महाराष्ट्र में MLC चुनाव से पहले शुरू हुई रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, MVA और NDA को क्रॉस वोटिंग का डर, जानें समीकरण

महाराष्ट्र में MLC चुनाव से पहले शुरू हुई रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, MVA और NDA को क्रॉस वोटिंग का डर, जानें समीकरण

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MLC Election 2024:</strong> महाराष्ट्र के विभिन्न राजनीतिक दल विधान परिषद की 11 सीट के लिए 12 जुलाई को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव से पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत हैं. &nbsp;ऐसे दल &lsquo;क्रॉस वोटिंग&rsquo; की आशंका के मद्देनजर उनके साथ रात्रिभोज पर बैठक कर रहे हैं वहीं विधायकों को होटल में ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>होटल में रुके कांग्रेस के विधायक</strong><br />उच्च सदन के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और उन रिक्तियों को भरने के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है जहां राजनीतिक दलों का काफी कुछ दांव पर लगा है. इस चुनाव में विधायक निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने गुरूवार को यहां एक होटल में अपनी पार्टी कांग्रेस के विधायकों के लिए रात्रिभोज रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव ठाकरे गुट के विधायक कहां रुके?</strong><br />दूसरी तरफ, विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार रात मध्य मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रात्रिभोज पर अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को उपनगरीय क्षेत्र के एक पांच सितारा होटल में ठहराएगी. मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की पार्टी शिवेसना के विधायक विधान परिषद चुनाव के पहले एक बैठक के लिए बुधवार सुबह विधानभवन परिसर में इकट्ठा हुए. बीजेपी विधायक दल ने भी विधानभवन परिसर में अपने सदस्यों के साथ रणनीतिक बैठक की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानपरिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को छह साल का अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इनमें अविभाजित शिवसेना की मनीषा कायंदे और अनिल परब, कांग्रेस की पी सातव और वजाहत मिर्जा, अविभाजित एनसीपी के अब्दुल्ला दुर्रानी, ​​​​बीजेपी के विजय गिरकर, निलय नाइक, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के महादेव जानकर और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के जयंत पाटिल शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसके पास कितने विधायक?</strong><br />राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा ही विधानपरिषद के इस चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल है. फिलहाल विधानसभा की प्रभावी संख्या 274 है. हर विजयी प्रत्याशी को प्रथम वरीयता के 23 मत हासिल करने होंगे. विधानसभा में बीजेपी 103 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है वहीं शिवेसना के पास 38, एनसीपी के पास 42, कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 15 और एनसीपी (एसपी) के पास 10 सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदन में अन्य दलों में बहुजन विकास आघडी के तीन, समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो, मनसे, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, आरएसपी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष और पीडब्ल्यूपी के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी ने पांच प्रत्याशियों– पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट तथा उसकी सहयोगी शिवसेना ने दो प्रत्याशियों – पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनाव मैदान में उतारा है. एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है. पिछले सप्ताह शिवेसना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया था कि विपक्षी गठबंधन के सभी तीनों उम्मीदवार विजयी होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maratha Reservation: ‘छगन भुजबल करते हैं मराठा समुदाय से नफरत’, मनोज जरांगे ने दी ये चेतावनी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maratha-reservation-manoj-jarange-targeted-chhagan-bhujbal-harbours-hatred-against-maratha-community-2734675″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maratha Reservation: ‘छगन भुजबल करते हैं मराठा समुदाय से नफरत’, मनोज जरांगे ने दी ये चेतावनी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra MLC Election 2024:</strong> महाराष्ट्र के विभिन्न राजनीतिक दल विधान परिषद की 11 सीट के लिए 12 जुलाई को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव से पहले अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए प्रयासरत हैं. &nbsp;ऐसे दल &lsquo;क्रॉस वोटिंग&rsquo; की आशंका के मद्देनजर उनके साथ रात्रिभोज पर बैठक कर रहे हैं वहीं विधायकों को होटल में ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>होटल में रुके कांग्रेस के विधायक</strong><br />उच्च सदन के 11 सदस्य 27 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और उन रिक्तियों को भरने के लिए यह चुनाव कराया जा रहा है जहां राजनीतिक दलों का काफी कुछ दांव पर लगा है. इस चुनाव में विधायक निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं. विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने गुरूवार को यहां एक होटल में अपनी पार्टी कांग्रेस के विधायकों के लिए रात्रिभोज रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>उद्धव ठाकरे गुट के विधायक कहां रुके?</strong><br />दूसरी तरफ, विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की घटक शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार रात मध्य मुंबई के एक पांच सितारा होटल में रात्रिभोज पर अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बातचीत कर रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अपने विधायकों को उपनगरीय क्षेत्र के एक पांच सितारा होटल में ठहराएगी. मुख्यमंत्री <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की पार्टी शिवेसना के विधायक विधान परिषद चुनाव के पहले एक बैठक के लिए बुधवार सुबह विधानभवन परिसर में इकट्ठा हुए. बीजेपी विधायक दल ने भी विधानभवन परिसर में अपने सदस्यों के साथ रणनीतिक बैठक की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विधानपरिषद के 11 सदस्य 27 जुलाई को छह साल का अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. इनमें अविभाजित शिवसेना की मनीषा कायंदे और अनिल परब, कांग्रेस की पी सातव और वजाहत मिर्जा, अविभाजित एनसीपी के अब्दुल्ला दुर्रानी, ​​​​बीजेपी के विजय गिरकर, निलय नाइक, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल, राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के महादेव जानकर और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के जयंत पाटिल शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>किसके पास कितने विधायक?</strong><br />राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा ही विधानपरिषद के इस चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल है. फिलहाल विधानसभा की प्रभावी संख्या 274 है. हर विजयी प्रत्याशी को प्रथम वरीयता के 23 मत हासिल करने होंगे. विधानसभा में बीजेपी 103 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है वहीं शिवेसना के पास 38, एनसीपी के पास 42, कांग्रेस के पास 37, शिवसेना (यूबीटी) के पास 15 और एनसीपी (एसपी) के पास 10 सदस्य हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सदन में अन्य दलों में बहुजन विकास आघडी के तीन, समाजवादी पार्टी के दो, एआईएमआईएम और प्रहार जनशक्ति पार्टी के दो-दो, मनसे, माकपा, स्वाभिमानी पक्ष, जनसुराज्य शक्ति पार्टी, आरएसपी, क्रांतिकारी शेतकारी पक्ष और पीडब्ल्यूपी के एक-एक सदस्य हैं. इसके अलावा 13 निर्दलीय विधायक भी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी ने पांच प्रत्याशियों– पंकजा मुंडे, योगेश तिलकर, परिणय फूके, अमित गोरखे, सदाभाउ खोट तथा उसकी सहयोगी शिवसेना ने दो प्रत्याशियों – पूर्व लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाने और भावना गवली को चुनाव मैदान में उतारा है. एनसीपी ने शिवाजीराव गरजे और राजेश वितेकर को टिकट दिया है. पिछले सप्ताह शिवेसना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया था कि विपक्षी गठबंधन के सभी तीनों उम्मीदवार विजयी होंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maratha Reservation: ‘छगन भुजबल करते हैं मराठा समुदाय से नफरत’, मनोज जरांगे ने दी ये चेतावनी” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maratha-reservation-manoj-jarange-targeted-chhagan-bhujbal-harbours-hatred-against-maratha-community-2734675″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maratha Reservation: ‘छगन भुजबल करते हैं मराठा समुदाय से नफरत’, मनोज जरांगे ने दी ये चेतावनी</a></strong></p>  महाराष्ट्र Gaya News: ‘मेरा नाम विमलेश यादव है…’, गया में जेल से आया SDM को फोन, कहा- ‘जान से मार देंगे’