महेंद्रगढ़ में राखी पर लोगों ने 200 पेड़ लगाए:देखभाल करने का संकल्प लिया; ट्यूबवेल का इंतजाम भी किया

महेंद्रगढ़ में राखी पर लोगों ने 200 पेड़ लगाए:देखभाल करने का संकल्प लिया; ट्यूबवेल का इंतजाम भी किया

महेंद्रगढ़ के बेरी गांव में राखी पर लोगों ने 200 पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। बहनों ने पेड़ों को भाई बनाते हुए पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। गांव बेरी में वन विभाग की जमीन पर अनहद शक्ति फाउंडेशन की संस्था ने अपनी टीम के पौधे लगाए और इनकी देखभाल की जिम्मेवारी ली है फाउंडेशन ने कहा कि वे तीन साल तक इनकी देखभाल करेंगे। इसके लिए पौधों में पानी देने के लिए ट्यूबवेल का कनेक्शन भी कर दिया गया है। इस मौके पर अनहद फाउंडेशन की अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है लेकिन ये पौधे भी हमारे भाई जैसे हैं। ये हमारी पूरी उम्र रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है और अब तक 1500 पौधे लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष नहीं है तो ऑक्सीजन नहीं है। अगर पौधे नहीं होंगे तो जीवन खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि एक पौधा वो अपने जीवन में अवश्य लगाए। महेंद्रगढ़ के बेरी गांव में राखी पर लोगों ने 200 पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। बहनों ने पेड़ों को भाई बनाते हुए पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया। गांव बेरी में वन विभाग की जमीन पर अनहद शक्ति फाउंडेशन की संस्था ने अपनी टीम के पौधे लगाए और इनकी देखभाल की जिम्मेवारी ली है फाउंडेशन ने कहा कि वे तीन साल तक इनकी देखभाल करेंगे। इसके लिए पौधों में पानी देने के लिए ट्यूबवेल का कनेक्शन भी कर दिया गया है। इस मौके पर अनहद फाउंडेशन की अध्यक्ष शैलजा ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है लेकिन ये पौधे भी हमारे भाई जैसे हैं। ये हमारी पूरी उम्र रक्षा करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है और अब तक 1500 पौधे लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष नहीं है तो ऑक्सीजन नहीं है। अगर पौधे नहीं होंगे तो जीवन खतरे में पड़ जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि एक पौधा वो अपने जीवन में अवश्य लगाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर