बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मथुरा में दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका ‘दुर्गा’ का मंचन किया। 75 साल की हेमा मालिनी ने पांचजंय प्रेक्षागृह में 2 घंटे डांस परफॉर्म किया। शुरुआत शिव सती कथा से की। उन्होंने नृत्य नाटिका में मां दुर्गा और सती के साथ कई रूपों में प्रेम, भक्ति और रौद्र रस का भावपूर्ण मंचन किया। हेमा मालिनी मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में दिखीं। महिषासुर मर्दिनी, दक्ष वध, शिव तांडव, बम लहरी, शिव-पार्वती विवाह, नमस्तस्यै की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें… बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने मथुरा में दुर्गा सप्तशती पर आधारित नृत्य नाटिका ‘दुर्गा’ का मंचन किया। 75 साल की हेमा मालिनी ने पांचजंय प्रेक्षागृह में 2 घंटे डांस परफॉर्म किया। शुरुआत शिव सती कथा से की। उन्होंने नृत्य नाटिका में मां दुर्गा और सती के साथ कई रूपों में प्रेम, भक्ति और रौद्र रस का भावपूर्ण मंचन किया। हेमा मालिनी मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में दिखीं। महिषासुर मर्दिनी, दक्ष वध, शिव तांडव, बम लहरी, शिव-पार्वती विवाह, नमस्तस्यै की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीडियो देखने के लिए ऊपर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Bhojpur News: भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल
Bhojpur News: भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल <p style=”text-align: justify;”><strong>Police Encounter In Bhojpur:</strong> बिहार के भोजपुर में शुक्रवार (07 मई) को पुलिस और बदमाशों के बीच के मुठभेड़ होग गई. दोनों तरफ से गोलियां चलीं. इस दौरान बदमाशों की ओर से 10 राउंड और पुलिस की ओर से 8 राउंड फायरिंग हुई. बताया जाता है कि जब बदमाशों की गोलियां खत्म हो गईं तो पुलिस ने उन्हें ईंट से मारकर घायल कर दिया और फिर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 45 मिनट तक फायरिंग हुई. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल गुरुवार शाम एक फाइनेंस कर्मी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने कलेक्शन के 1,83,900 रुपए लूटे थे. पीड़ित ने जगदीशपुर थाने में आवेदन दिया था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी वारदात स्थल से करीब 20 किमी दूर हैं. पुलिस ने वहां जाकर घेराबंदी की तो बदमाश ने फायरिंग कर दी. अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह टोला के पास की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ये लूट जगदीशपुर थाना के बिहिया स्टेट हाईवे पर तेंदूनी मोड़ के पास हुई थी, मोबाइल भी छीन लिया गया था. पीड़ित पप्पू कुमार जहानाबाद के पारस बीघा क्षेत्र के मुंशीचक गांव निवासी सुरेंद्र यादव के बेटे हैं, जो जगदीशपुर नगर स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में ऋण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित कर्मी ने आवेदन में लिखा कि ऋण का पैसा वसूल कर जगदीशपुर लौट रहे थे. तभी तेंदूनी गांव के पास बदमाशों ने ओवरटेक कर धक्का देकर गिरा दिया और बाइक की चाबी छीनकर डिक्की में रखे नकद ले गए. पीड़ित ने बदमाशों के गड़हनी की तरफ भागने की बात बताई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच में जुट गई थी. </p>
सीएम सैनी से पूर्व मेयर रेनू डाबला की मुलाकात:कहा- कलानौर में होगा नॉन स्टॉप विकास; मुख्यमंत्री ने बिना पर्ची-ख़र्ची से नौकरी का वादा निभाया
सीएम सैनी से पूर्व मेयर रेनू डाबला की मुलाकात:कहा- कलानौर में होगा नॉन स्टॉप विकास; मुख्यमंत्री ने बिना पर्ची-ख़र्ची से नौकरी का वादा निभाया कलानौर से भाजपा प्रत्याशी रही पूर्व मेयर रेनू डाबला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उन्होंने दूसरी बार सीएम बनने पर सैनी को शुभकामनाएं दी। पूर्व मेयर रेनू डाबला ने कहा कि नॉन स्टॉप हरियाणा की तरह कलानौर भी नॉन स्टॉप विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। रेनू डाबला ने बताया कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत हरियाणा में समान विकास कार्य करवा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ लेते ही 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची ख़र्ची के सरकारी नौकरी देकर अपना वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा देना भी सरकार की जन कल्याण की सोच का प्रतीक है। रेनू डाबला ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आश्वस्त किया है कि कलानौर हलका के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक कार्यकर्ता को उचित मान सम्मान दिया जाएगा।
फरीदकोट में पंथक संगठनों की विरोध की घोषणा:इमरजेंसी फिल्म को लेकर रोष, चार में से किसी सिनेमाघर में नहीं चली
फरीदकोट में पंथक संगठनों की विरोध की घोषणा:इमरजेंसी फिल्म को लेकर रोष, चार में से किसी सिनेमाघर में नहीं चली पंजाब के फरीदकोट जिले में भी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर पंथक संगठनों में रोष पाया जा रहा है। जिले के चार सिनेमा घरों में से किसी भी स्थान पर यह फिल्म प्रदर्शित नहीं की जा रही, लेकिन फरीदकोट के पंथक संगठनों ने ऐलान किया हुआ है कि यदि किसी जगह पर इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया, तो उसका कड़ा विरोध किया जाएगा। फिल्म को नहीं किया जाएगा प्रदर्शित : शरणजीत फरीदकोट जिले में कुल 4 सिनेमा घर ( 2 फरीदकोट व 2 कोटकपूरा) है और इनमें से किसी भी सिनेमा घर में शुक्रवार को रिलीज हुई कंगना रनौत की विवादित फिल्म इमरजेंसी नहीं लगाई गई है। मामले में पथक नेता और ऑल इंडिया किसान यूनियन फतेह के प्रांतीय प्रधान शरणजीत सिंह सरां ने कहा कि फरीदकोट जिले में इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं दिया जाएगा। सिखों के किरदार से छेड़छाड़ फिल्म में सिखों के किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि फरीदकोट के किसी सिनेमा घर में फिल्म को प्रदर्शित किया गया, तो वह फिल्म को जबरन बंद करवाने से गुरेज नहीं करेंगे।