दिल्ली की कोचिंग में हादसे की शिकार हुई अम्बेडकरनगर की छात्रा श्रेया यादव का शव सोमवार की सुबह पैतृक गांव हाशिपुर बरसावा पहुंचा। शव देखते ही परिजनों व साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। मां शांति बेहोश हो गई। भाई अभिषेक व अन्य परिजन रिश्तेदार रोने-बिलखने लगे। श्रेया की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है। होश आते ही बोल रही हैं कि, जिस घर से डोली उठनी थी, उस घर से आज अर्थी निकली। मां बोली बिटिया आईएस अफसर बनने गई थी, अब उसकी लाश आई है। गांव के हजारों लोगों ने नम आंखों ने होनहार बिटिया की अंतिम विदाई दी। इस मौके पर एसडीएम सदर सौरभ ने श्रेया के शव पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव को महादेवा घाट ले जाया गया, जहां परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। जानिए क्या है पूरा मामला दिल्ली में बारिश के चलते राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। सूचना मिलते ही पुलिस शनिवार शाम 7 बजे मौके पर पहुंची। NDRF को बुलाया गया। देर रात 3 स्टूडेंट के शव निकाले गए। चश्मदीद ने बताया- शनिवार रात तेज बारिश से बिल्डिंग में पावर कट हो गया। इससे बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए। गेट बंद होने से शुरुआत में पानी बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया। इसके बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। बाद में स्टूडेंट्स को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं। पानी गंदा था, इसलिए रस्सियां दिखाई नहीं दीं। कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब तक बचाव कार्य शुरू कर उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक तीन छात्रों की मौत हो गई थीं, जिनमें श्रेया यादव की भी मौत हो गई थी। श्रेया की मां रोते-रोते हो रही बेहोश
श्रेया की मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। रिश्तेदार उन्हें संभाल रहे थे। होश में आते ही कहती थीं- हे भगवान मेरी प्रीती को लौटा दो। वो दिल्ली में IAS अफसर बनने गई थी। ये क्या हो गया। मेरी बेटी बहुत सुंदर थी। कहती थी पापा तैयारी करवा लो, एक दिन पूरे परिवार का नाम रोशन करूंगी। लेकिन अब उसकी लाश आई। मेरी बेटी डोली की जगह अब अर्थी उठ रही है। रक्षाबंधन में आने का वादा किया था वादा
श्रेया के भाई अभिषेक ने बताया- वह शुरू से पढ़ने में होशियार थी। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से करने के राजेन्द्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। दीदी ने मुझसे रक्षाबंधन में आने का वादा किया था। अब उनकी लाश आई है। इसके अलावा मास कम्युनिकेशन सेंटर यूनिवर्सिटी हरियाणा से कर रही थी। श्रेया यादव के चाचा धंर्मेन्द्र यादव नोएडा में रहते हैं और वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। जबकि पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं। श्रेया की परिजनों से 26 जुलाई को अंतिम बार बात हुई थी। इस खबर को भी पढ़ें… IAS कोचिंग में डूबकर अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत:चाचा बोले- चेहरा नहीं देखने दिया; मां ने कहा- अफसर बनने दिल्ली भेजा था दिल्ली में बारिश के चलते राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। इसमें यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव भी शामिल हैं। जैसे ही श्रेया की मौत की खबर उनके गांव पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर.. दिल्ली की कोचिंग में हादसे की शिकार हुई अम्बेडकरनगर की छात्रा श्रेया यादव का शव सोमवार की सुबह पैतृक गांव हाशिपुर बरसावा पहुंचा। शव देखते ही परिजनों व साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। मां शांति बेहोश हो गई। भाई अभिषेक व अन्य परिजन रिश्तेदार रोने-बिलखने लगे। श्रेया की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है। होश आते ही बोल रही हैं कि, जिस घर से डोली उठनी थी, उस घर से आज अर्थी निकली। मां बोली बिटिया आईएस अफसर बनने गई थी, अब उसकी लाश आई है। गांव के हजारों लोगों ने नम आंखों ने होनहार बिटिया की अंतिम विदाई दी। इस मौके पर एसडीएम सदर सौरभ ने श्रेया के शव पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शव को महादेवा घाट ले जाया गया, जहां परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। जानिए क्या है पूरा मामला दिल्ली में बारिश के चलते राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। सूचना मिलते ही पुलिस शनिवार शाम 7 बजे मौके पर पहुंची। NDRF को बुलाया गया। देर रात 3 स्टूडेंट के शव निकाले गए। चश्मदीद ने बताया- शनिवार रात तेज बारिश से बिल्डिंग में पावर कट हो गया। इससे बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए। गेट बंद होने से शुरुआत में पानी बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया। इसके बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। बाद में स्टूडेंट्स को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं। पानी गंदा था, इसलिए रस्सियां दिखाई नहीं दीं। कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जब तक बचाव कार्य शुरू कर उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक तीन छात्रों की मौत हो गई थीं, जिनमें श्रेया यादव की भी मौत हो गई थी। श्रेया की मां रोते-रोते हो रही बेहोश
श्रेया की मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। रिश्तेदार उन्हें संभाल रहे थे। होश में आते ही कहती थीं- हे भगवान मेरी प्रीती को लौटा दो। वो दिल्ली में IAS अफसर बनने गई थी। ये क्या हो गया। मेरी बेटी बहुत सुंदर थी। कहती थी पापा तैयारी करवा लो, एक दिन पूरे परिवार का नाम रोशन करूंगी। लेकिन अब उसकी लाश आई। मेरी बेटी डोली की जगह अब अर्थी उठ रही है। रक्षाबंधन में आने का वादा किया था वादा
श्रेया के भाई अभिषेक ने बताया- वह शुरू से पढ़ने में होशियार थी। हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने के बाद बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर से करने के राजेन्द्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। दीदी ने मुझसे रक्षाबंधन में आने का वादा किया था। अब उनकी लाश आई है। इसके अलावा मास कम्युनिकेशन सेंटर यूनिवर्सिटी हरियाणा से कर रही थी। श्रेया यादव के चाचा धंर्मेन्द्र यादव नोएडा में रहते हैं और वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता है। जबकि पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं। श्रेया की परिजनों से 26 जुलाई को अंतिम बार बात हुई थी। इस खबर को भी पढ़ें… IAS कोचिंग में डूबकर अंबेडकरनगर की श्रेया की मौत:चाचा बोले- चेहरा नहीं देखने दिया; मां ने कहा- अफसर बनने दिल्ली भेजा था दिल्ली में बारिश के चलते राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। इसमें यूपी के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव भी शामिल हैं। जैसे ही श्रेया की मौत की खबर उनके गांव पहुंची, परिवार में चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर.. उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर