पंजाब के मानसा में नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और वाइस प्रधान का जिला प्रशासन के नेतृत्व में चयन हुआ। जिसमें सुनील कुमार नीनू को सीनियर वाइस प्रधान चुना गया और रामपाल सिंह को वाइस प्रधान चुना गया। इस दौरान चुने गए नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान ने कहा कि शहर के सीवरेज सिस्टम की जल्द ही सफाई करवाई जाएगी और शहर वासियों को नगर कौंसिल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। 25 काउंसलर मीटिंग में हुए हाजिर मानसा नगर कौंसिल के चुनाव के दौरान एसडीएम मनजीत सिंह ने कहा के आज लंबे समय से खाली पड़े नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और वाइस प्रधान के पद का सर्व समिति से चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि 27 में से 25 काउंसलर मीटिंग में हाजिर हुए। जिसमें 19 काउंसलरों द्वारा सुनील कुमार नीनू को सीनियर वाइस प्रधान चुना गया और रामपाल सिंह को 6 काउंसलरों द्वारा वाइस प्रधान चुना गया। सीवरेज सिस्टम की होगी सफाई इस दौरान विधायक विजय सिंगला ने कहा कि मानसा के विकास में अब और भी तेजी आएगी। क्योंकि नगर कौंसिल के खाली पड़े पदों पर आप सीनियर बेस्ट प्रधान और वाइस प्रधान की तैनाती हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मानसा के सीवरेज सिस्टम के लिए सरकार द्वारा 44 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिसके तहत जल्द ही प्रशासन के द्वारा मीटिंग का टेक्निकल तरीके से सीवरेज सिस्टम में सुधार लाया जाएगा। नवनियुक्त सीनियर वाइस प्रधान सुनील कुमार नीनू दूसरी बार नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि मानसा शहर में सीवरेज सिस्टम की सफाई होगी और शहर वासियों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंजाब के मानसा में नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और वाइस प्रधान का जिला प्रशासन के नेतृत्व में चयन हुआ। जिसमें सुनील कुमार नीनू को सीनियर वाइस प्रधान चुना गया और रामपाल सिंह को वाइस प्रधान चुना गया। इस दौरान चुने गए नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान ने कहा कि शहर के सीवरेज सिस्टम की जल्द ही सफाई करवाई जाएगी और शहर वासियों को नगर कौंसिल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। 25 काउंसलर मीटिंग में हुए हाजिर मानसा नगर कौंसिल के चुनाव के दौरान एसडीएम मनजीत सिंह ने कहा के आज लंबे समय से खाली पड़े नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान और वाइस प्रधान के पद का सर्व समिति से चुनाव हुआ है। उन्होंने कहा कि 27 में से 25 काउंसलर मीटिंग में हाजिर हुए। जिसमें 19 काउंसलरों द्वारा सुनील कुमार नीनू को सीनियर वाइस प्रधान चुना गया और रामपाल सिंह को 6 काउंसलरों द्वारा वाइस प्रधान चुना गया। सीवरेज सिस्टम की होगी सफाई इस दौरान विधायक विजय सिंगला ने कहा कि मानसा के विकास में अब और भी तेजी आएगी। क्योंकि नगर कौंसिल के खाली पड़े पदों पर आप सीनियर बेस्ट प्रधान और वाइस प्रधान की तैनाती हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मानसा के सीवरेज सिस्टम के लिए सरकार द्वारा 44 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिसके तहत जल्द ही प्रशासन के द्वारा मीटिंग का टेक्निकल तरीके से सीवरेज सिस्टम में सुधार लाया जाएगा। नवनियुक्त सीनियर वाइस प्रधान सुनील कुमार नीनू दूसरी बार नगर कौंसिल के सीनियर वाइस प्रधान चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि मानसा शहर में सीवरेज सिस्टम की सफाई होगी और शहर वासियों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी:परवाना ने हरिहर मंदिर के बयान को गोल्डन टेंपल से जोड़ा; विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख बोले- 48 घंटे में गिरफ्तार करें
बाबा बागेश्वर को हत्या की धमकी:परवाना ने हरिहर मंदिर के बयान को गोल्डन टेंपल से जोड़ा; विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख बोले- 48 घंटे में गिरफ्तार करें मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर पंजाब में बवाल मच गया है। 18 मार्च को मुरादाबाद में धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। हालांकि पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने इसे अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ दिया। उसने पंडित शास्त्री को धमकी तक दी कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और चाहे जैसे मर्जी, उन्हें मार डालेंगे। परवाना ने पंडित शास्त्री को पंजाब आने तक की चुनौती दे डाली। पंजाब के कपूरथला जिले के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था। जिसके मंच से परवाना ने बाबा बागेश्वर को यह धमकी दी। वहीं इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से 48 घंटे के भीतर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है। सिलसिलेवार ढंग से पूरा विवाद पढ़ें बाबा बागेश्वर ने कहा था- हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए अब तो आवाज यहां तक भी आ गई। अब तो जल्दी से जल्दी उस मंदिर की पूजा भी प्रारंभ हो जानी चाहिए। अयोध्या में राम जी बैठ गए। काशी में नंदी भगवान निकल आए। यह मुहुर्त है। अब हरि हर मंदिर में भी अभिषेक… रुद्राभिषेक हो जाना चाहिए। बाबा बागेश्वर के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि यह गोल्डन टेंपल के लिए नहीं बल्कि कलकी धाम संभल के लिए था। परवाना ने कहा- गोल्डन टेंपल के लिए यह बात कही बरजिंदर परवाना ने कहा- बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे। अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे। मैं कहता हूं कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा। उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया। यहां लाखों की फौज आई, उसे हमने गोलियों से भून दिया। बेअंत (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह) को चंडीगढ़ में बम से उड़ाया। बागेश्वर वाला बाबा नोट कर ले कि आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तुझे भी टकरेंगे और चाहे जैसे मर्जी हो, तुझे भी मार डालेंगे। तू आ तो सही। हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए। शांडिल्य बोले- हिंदू-सिख भाईचारा तोड़ने की साजिश वहीं इस मामले में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की धमकी का कड़ा विरोध किया। शांडिल्य ने कहा कि बरजिंद्र परवाना को 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए। इस बारे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के DGP को शिकायत भी भेजी। शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर वह इसको लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट जाएंगे। पटियाला हिंसा में पकड़ा जा चुका बरजिंदर परवाना बरजिंदर परवाना पहले भी विवादों में रहा है। साल 2022 में पटियाला में हिंसा में भी वह आरोपी था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था। परवाना मूल रूप से पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। वह 2007-08 के दौरान सिंगापुर गया था। वहां करीब डेढ़ साल रहने के बाद वापस पंजाब लौट आया। यहां आकर परवाना ने दमदमी टकसाल राजपुरा के नाम से एक जत्था बनाया और खुद उसका मुखिया बन गया। कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में भी परवाना शामिल रहा। वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता है और उस पर भड़काऊ बयानबाजी के आरोप लगते रहते हैं।
पटियाला में अंबाला के युवक ने किया सुसाइड:ससुर और साला पैसों को लेकर करते थे परेशान, ससुराल पहुंचकर दी जान
पटियाला में अंबाला के युवक ने किया सुसाइड:ससुर और साला पैसों को लेकर करते थे परेशान, ससुराल पहुंचकर दी जान पटियाला के जुल्का इलाके में अंबाला निवासी एक युवक ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। सुभाष चंद्र नामक 25 साल के इस युवक ने अपने ससुराल में पहुंचने के बाद जहर पी लिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। जुल्का पुलिस अधिकारियों ने सुभाष चंद्र के भाई के स्टेटमेंट रिकॉर्ड करते हुए आरोपी ससुर छोटा राम और साले बंटी के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया है । साल 2019 में हुई थी शादी शिकायत करने वाले पवन कुमार ने बताया कि सुभाष चंद्र उसका बड़ा भाई था। जिसकी शादी काजल के साथ साल 2019 में हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए, लेकिन इन दोनों पति-पत्नी के बीच लगातार झगड़े होते रहते थे। इस झगड़े की वजह सुभाष चंद्र का ससुर और उसका साला था जो पैसों को लेकर अक्सर उसे परेशान करते रहते थे। काजल अपने मायके घर आई हुई थी, जिससे मिलने के लिए सुभाष चंद्र 6 जून को अंबाला से पटियाला आया था, लेकिन यहां आने के बाद आरोपियों से परेशान होकर सुभाष चंद्र ने जहर पी लिया और इस बारे में पवन को फोन पर जानकारी दे दी। पवन कुमार ने बताया कि जब वह भाई के ससुराल पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटा हुआ था और अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत बताया।
चंडीगढ़ के स्कूलों में लक्की ड्रा से तय होंगे एडमिशन:शिक्षा विभाग रखेगा पूरी नजर, शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रक्रिया शुरू
चंडीगढ़ के स्कूलों में लक्की ड्रा से तय होंगे एडमिशन:शिक्षा विभाग रखेगा पूरी नजर, शहर के प्राइवेट स्कूलों में प्रक्रिया शुरू चंडीगढ़ में शिक्षा विभाग ने शहर के 76 प्राइवेट, और कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी और यूकेजी) एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगी। हालांकि, शहर के चार प्रमुख कॉन्वेंट स्कूल जिनमें, सेक्टर-9 स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर-26 स्थित सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्रेड हार्ट स्कूल और सेक्टर-32 स्थित सेंट एनीज स्कूल ने एडमिशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है। एडमिशन प्रक्रिया पर शिक्षा विभाग की पैनी नजर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि एडमिशन प्रक्रिया पारदर्शी हो और तय शेड्यूल का पालन किया जाए। लक्की ड्रा और अन्य प्रक्रियाओं पर विभाग अपनी पूरी नजर रखेगा। किसी भी शिकायत के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है। स्कूल केवल 150 रुपए तक की रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं। अभिभावकों को मिला समय स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर जरूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी है। जिससे अभिभावकों को दस्तावेज तैयार करने में सहूलियत हो रही है। हालांकि, उनकी चिंता यह है कि बच्चों का एडमिशन किस स्कूल में हो। क्या बोले शिक्षा निदेशक? स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड ने कहा कि अभिभावकों को दाखिला प्रक्रिया में पर्याप्त समय दिया गया है। इससे वे आराम से फॉर्म भर सकेंगे और सही स्कूल का चुनाव कर पाएंगे। शहर के अधिकतर स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।