प्रयागराज में अंबेडकर नगर से आए एक परिवार दो साल की बच्ची का मुंडन संगम पर कराने के लिए आए थे। रात में सोए कि भोर में मुंडन कराएंगे। रात के अंधेरे में किसी ने उनकी 2 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया। यह काम बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का माना जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर बैठ गई। परिवार के लोग अंबेडकर नगर से प्रयागराज का चक्कर काट रहे हैं। अंबेडकर नगर के थाना सम्मनपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले शंकर कुमार अपनी पत्नी मनीता और दो साल की इकलौती बेटी सलोनी के साथ प्रयागराज आए। 9 सितंबर की रात वह संगम क्षेत्र में परेड पर पहुंच गए। सुबह सुबह मुंडन कराना था तो लोगों ने कहा परेड पर ही रुक जाओ। शंकर का कहना है कि रात करीब एक से दो के बीच किसी ने उनकी बेटी सलोनी को अगवा कर लिया। सुबह 4 बजे पत्नी-पत्नी की आंख खुली तो बच्ची को गायब देख उनके होश उड़ गए। घंटों तलाश के बाद वह लोग दारागंज थाने पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद भी लगातार बच्ची को तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चला। परिवार का कहना है कि बच्चा चोरी करने वाला गिरोह सलोनी को उठा ले गया। पुलिस की जांच में भी अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है। पति-पत्नी अंबेडकरनगर से प्रयागराज का चक्कर काट रहे हैं। दारागंज पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं। 3 महीना पहले भी अगवा हुई थी बच्ची इससे पहले दारागंज में कच्ची सड़क से 9 साल की एक बच्ची को अगवा किया गया था। दारागंज में रहने वाले राजेश पटेल मूल रूप से जौनपुर के ऊंचगांव दद्दान गांव के रहने वाले हैं। उनकी नौ वर्षीय बेटी शिल्पा 23 जून की शाम खेलने निकली और लापता हो गई थी। दारागंज से लेकर शहर के अलग-अलग कोनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सुराग मिला। नैनी रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज से एक शख्स बच्ची को ले जाता दिख गया। इसके बाद पुलिस ने कौशांबी के युवक को अरेस्ट कर बच्ची को बरामद किया था। वह बच्ची को बेचने की फिराक में था। हालांकि उस बच्ची अगवा करने वाले अभी जेल में हैं। आगरा के तीन लोग उठा ले गए थे बच्ची संगम क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से तीन वर्षीय बालिका का अपहरण हुआ था। दारागंज पुलिस ने तीन आरोपितों को नैनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कब्जे से अपहृत बालिका बरामद की गई है। राजस्थान के अलवर जिले के बीजवाद गांव के रहने वाले विक्की की तीन वर्षीय बेटी का हनुमान मंदिर के पास से अपहरण हुआ था। विक्की की पत्नी कल्पना ने दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। पता चला कि एक पुरुष और दो महिलाएं बालिका को लेकर नैनी की तरफ गए हैं। पुलिस टीम ने अमन मिश्रा उसकी पत्नी अंकिता और हेमा को गिरफ्तार किया।तीनों आगरा के फतेहाबाद के रहने वाले थे। प्रयागराज में अंबेडकर नगर से आए एक परिवार दो साल की बच्ची का मुंडन संगम पर कराने के लिए आए थे। रात में सोए कि भोर में मुंडन कराएंगे। रात के अंधेरे में किसी ने उनकी 2 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर लिया। यह काम बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का माना जा रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर बैठ गई। परिवार के लोग अंबेडकर नगर से प्रयागराज का चक्कर काट रहे हैं। अंबेडकर नगर के थाना सम्मनपुर के सिकंदरपुर के रहने वाले शंकर कुमार अपनी पत्नी मनीता और दो साल की इकलौती बेटी सलोनी के साथ प्रयागराज आए। 9 सितंबर की रात वह संगम क्षेत्र में परेड पर पहुंच गए। सुबह सुबह मुंडन कराना था तो लोगों ने कहा परेड पर ही रुक जाओ। शंकर का कहना है कि रात करीब एक से दो के बीच किसी ने उनकी बेटी सलोनी को अगवा कर लिया। सुबह 4 बजे पत्नी-पत्नी की आंख खुली तो बच्ची को गायब देख उनके होश उड़ गए। घंटों तलाश के बाद वह लोग दारागंज थाने पहुंचे और बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके बाद भी लगातार बच्ची को तलाश करते रहे लेकिन पता नहीं चला। परिवार का कहना है कि बच्चा चोरी करने वाला गिरोह सलोनी को उठा ले गया। पुलिस की जांच में भी अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है। पति-पत्नी अंबेडकरनगर से प्रयागराज का चक्कर काट रहे हैं। दारागंज पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। कई जगह के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गए हैं। 3 महीना पहले भी अगवा हुई थी बच्ची इससे पहले दारागंज में कच्ची सड़क से 9 साल की एक बच्ची को अगवा किया गया था। दारागंज में रहने वाले राजेश पटेल मूल रूप से जौनपुर के ऊंचगांव दद्दान गांव के रहने वाले हैं। उनकी नौ वर्षीय बेटी शिल्पा 23 जून की शाम खेलने निकली और लापता हो गई थी। दारागंज से लेकर शहर के अलग-अलग कोनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो सुराग मिला। नैनी रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरे के सीसीटीवी फुटेज से एक शख्स बच्ची को ले जाता दिख गया। इसके बाद पुलिस ने कौशांबी के युवक को अरेस्ट कर बच्ची को बरामद किया था। वह बच्ची को बेचने की फिराक में था। हालांकि उस बच्ची अगवा करने वाले अभी जेल में हैं। आगरा के तीन लोग उठा ले गए थे बच्ची संगम क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से तीन वर्षीय बालिका का अपहरण हुआ था। दारागंज पुलिस ने तीन आरोपितों को नैनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। तीनों के कब्जे से अपहृत बालिका बरामद की गई है। राजस्थान के अलवर जिले के बीजवाद गांव के रहने वाले विक्की की तीन वर्षीय बेटी का हनुमान मंदिर के पास से अपहरण हुआ था। विक्की की पत्नी कल्पना ने दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस टीम ने सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया। पता चला कि एक पुरुष और दो महिलाएं बालिका को लेकर नैनी की तरफ गए हैं। पुलिस टीम ने अमन मिश्रा उसकी पत्नी अंकिता और हेमा को गिरफ्तार किया।तीनों आगरा के फतेहाबाद के रहने वाले थे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Rajasthan Crime: सवाई माधोपुर में फंदे से झूलता मिला मां-बेटे के शव, इलाके में मचा हड़कंप
Rajasthan Crime: सवाई माधोपुर में फंदे से झूलता मिला मां-बेटे के शव, इलाके में मचा हड़कंप <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Suicide Case:</strong> राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के ब्रह्मपुरी मौहल्ले में एक महिला ने अपने 6 साल के बच्चे के साथ फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात लगभग साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुरी मोहल्ले के रहने वाले विनोद (32) और उसकी पत्नी रोशनी (28) अपने 6 साल के बेटे के साथ रहते थे. विनोद मेडिकल की दुकान पर काम करता है. विनोद के दो और भाई हैं और तीनों भाई अपने माता पिता से अलग-अलग रहते हैं. विनोद की पत्नी रोशनी की छोटी बहन मोनिका की शादी भी विनोद के छोटे भाई दीपू के साथ हुई थी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन कर लौटा था परिवार </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>रविवार की शाम लगभग 7 बजे पूरा परिवार चौथ का बरवाड़ा माता के दर्शन कर के घर वापस आया था. इस दौरान रौशनी ने पड़ोसियों से बात भी की थी. पड़ोसियों के अनुसार उन्हें ऐसा बिल्कुल नहीं लगा था की रौशनी परेशान है और इतना बड़ा कदम उठा लेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आत्महत्या से पहले हुआ था मिया-बीवी का झगड़ा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>माँ-बेटे की आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी के बीच सब्जी गर्म करने को लेकर झगड़ा हुआ था. उसके बाद विनोद घर से बाजार चला गया था. घर में रौशनी और उसका बेटा सचिन ही रह गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रौशनी ने अपने बेटे सचिन को चुन्नी का फंदा बनाकर लटकाया और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. जब विनोद बाजार से लौटकर वापस आया तो घर के दरवाजे खुले हुए थे. घर के अंदर जाने पर विनोद को उसका बेटा सचिन और रोशनी फंदे से लटके मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”>विनोद के चिल्लाने पर आस-पड़ौस के लोग वहां पहुँचे और दोनों को फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सवाई माधोपुर के ग्रामीण सीओ घनश्याम वर्मा ने बताया कि देर रात पुलिस को माँ और बेटे की फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों को हाथ सौंप दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रोशनी के पति विनोद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सीओ वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारण के बारे में जांच करेगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़े: <a title=”Video: विधानसभा में कविता पढ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर किया तंज, किन मुद्दों का किया जिक्र” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-budget-session-govind-singh-dotasara-read-poem-in-assembly-taunt-bhajan-lal-government-2738076″ target=”_self”>Video: विधानसभा में कविता पढ़ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर किया तंज, किन मुद्दों का किया जिक्र</a></strong></p>
हरियाणा में म्यूजिक कंपनी के मालिक के घर रेड:पैतृक घर भी पहुंची इनकम टैक्स टीम, हरियाणवी और पंजाबी गाने रिकॉर्ड करते हैं
हरियाणा में म्यूजिक कंपनी के मालिक के घर रेड:पैतृक घर भी पहुंची इनकम टैक्स टीम, हरियाणवी और पंजाबी गाने रिकॉर्ड करते हैं हरियाणा के रेवाड़ी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फेमस म्यूजिक कंपनी जेम ट्यून्स के मालिक राव इंद्रजीत सिंह के ठिकानों पर रेड की। सुबह 6 बजे टीमें उनके रेवाड़ी में बीएमजी एलिगेंट सिटी में स्थित फ्लैट और पैतृक गांव बेरली में घर पर पहुंचीं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जॉइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में की जा रही इस छापेमारी में CRPF के जवान भी तैनात किए गए हैं। स्थानीय पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी भी मौके पर मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई टैक्स से जुड़े मामले में हो सकती है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे राव इंद्रजीत
राव इंद्रजीत सिंह गांव बेरली खुर्द के रहने वाले हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं। उनके भाई किशनपाल उर्फ रिंकू बोस गांव के सरपंच हैं। हालांकि, अभी तक छापेमारी से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक राव इंद्रजीत सिंह कई सालों से गुरुग्राम में रह रहे हैं। कई फेमस गाने किए रिकॉर्ड
राव इंद्रजीत हरियाणवी, भोजपुरी, पंजाबी और भक्ति आदि के गाने रिकॉर्ड करते हैं। इसमें हरियाणा के फेमस सिंगर सुमित गोस्वामी का तोरा, दिलेर खरकिया का कबूतरी, राजी बोलजा, सेम टाइम आदि गाने शामिल हैं। वहीं भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव जैसे बड़े सिंगर के साथ फेमस गाने कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर
राव इंद्रजीत के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। वह नेताओं, हरियाणा, पंजाब और भोजपुरी के कलाकारों के साथ नजर आते हैं। उनकी हरियाणा सीएम नायब सैनी के साथ भी एक तस्वीर सामने आई है। इसके साथ वह महंगी और लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं। यूट्यूब पर अलग-अलग चैनल
राव के जेम ट्यून्स हरियाणवी के यूट्यूब चैनल पर 38 लाख से अधिक, जेम ट्यून्स चैनल पर 6 लाख, पंजाबी चैनल पर 36 लाख से अधिक और जेम ट्यून्स के भक्ति चैनल पर 17 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। ये खबर भी पढ़ें… हरियाणा में 4 मर्सिडीज-पोर्श, BMW गाड़ियां जब्त, 500 करोड़ के फ्रॉड केस में अकाउंट भी फ्रीज हरियाणा में 500 करोड़ के रियल एस्टेट फ्रॉड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा खुलासा किया है। 25 नवंबर को ED ने दिल्ली-NCR की 14 जगहों पर रेड की थी। इस रेड में जब्त किए सामान के बारे में ED ने बताया है कि 2 रियल एस्टेट कंपनियों ओरिस और थ्री सी शेल्टर्स के मालिकों के घर और ऑफिस से कई दस्तावेज मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें…
अनुराग ठाकुर IPU की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य निर्वाचित:जेनेवा में इंटर पॉर्लियामेंटरी यूनियन मीटिंग में चयन; दुनियाभर के सांसदों का वैश्विक संगठन है IPU
अनुराग ठाकुर IPU की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्य निर्वाचित:जेनेवा में इंटर पॉर्लियामेंटरी यूनियन मीटिंग में चयन; दुनियाभर के सांसदों का वैश्विक संगठन है IPU देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर इंटर पॉर्लियामेंटरी यूनियन (IPU) के सदस्य चुने गए। स्विटजरलैंड के जेनेवा में बीते रविवार को IPU की मीटिंग में सभापति ने अनुराग ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और अनुराग निर्विरोध IPU के सदस्य चुने गए। बता दें कि अनुराग ठाकुर, 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक IPU की विभिन्न बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए स्विटजरलैंड के जेनेवा दौरे पर हैं। बीते रविवार को IPU के एशिया पैसेफिक ग्रुप की बैठक जेनेवा में हुई जिसमें IPU की स्टेंडिंग कमेटी ऑन UN अफेयर की खाली पड़ी सीट को भरने के लिए सदस्य के नाम पर चर्चा हुई और अनुराग ठाकुर IPU की स्टेंडिंग कमेटी ऑन UN अफेयर के सदस्य चुने गए। दुनियाभर के देशों के सांसदों का वैश्विक संगठन है IPU IPU दुनिया भर के विभिन्न देशों के सांसदों का वैश्विक संगठन है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य अपने सदस्यों के बीच लोकतांत्रिक शासन, अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सांसदों के बीच मित्रता, समझ और सहयोग स्थापित करके मंत्रियों, राजदूतों और अन्य राज्य अधिकारियों द्वारा अंतर-सरकारी स्तर पर संचालित अंतरराष्ट्रीय संबंधों को पूरक बनाना है। IPU संगठन की स्थापना 130 साल पहले दुनिया के पहले बहुपक्षीय राजनीतिक संगठन के रूप में की गई थी, जो सभी देशों के बीच सहयोग और संवाद को प्रोत्साहित करता है। आज, IPU में 179 सदस्य संसद और 13 एसोसिएट सदस्य शामिल हैं। यह लोकतंत्र को बढ़ावा देता है और सांसदों को अधिक मजबूत, युवा, लिंग-संतुलित और अधिक विविधतापूर्ण बनाने में मदद करता है। APG ने भी अपनी सिफारिश IPU को भेजी APG ( एशिया पैसेफिक ग्रुप) ने भी अनुराग ठाकुर के इस चयन की अपनी सिफ़ारिश IPU को भेज दी है, जिस पर 17 अक्तूबर को IPU की जनरल असेम्बली की बैठक में IPU इसे अपनी अनुमति प्रदान करेगा।