<div id=”:tq” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:103″ aria-controls=”:103″ aria-expanded=”false”>
<p><strong>Mumbai Crime News:</strong> आपने चोरी की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन एक नई कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, आरोपियों को चोरी करने के लिए कुछ कीमती चीज नहीं मिली तो सड़क किनारे खड़ी फालूदा का ठेलागाड़ी ही चुरा लिया. चोरी करने का यह अनोखा मामला मुंबई के दहिसर इलाके का है. <br /><br />एमएचबी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव ने बताया की यह मामला दहिसर के तावड़ेवाड़ी दीपा बार के पास 11 अप्रैल 2025 की है. ठेलागाड़ी की कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. <br /><br /><strong>चोरों तक ऐसे पहुंची पुलिस</strong> <br /><br />सीनियर पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव ने बताया कि MHB पुलिस स्टेशन ने चोरी की जानकारी मिलने पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. टेक्निकल एनालिसिस और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी बोरिवली में एक और फालूदा की गाड़ी चोरी करने वाला है. <br /><br />वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव के आदेश पर जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक संदीप गोराडे ने दहिसर में जाल बिछाया. दूसरी फालूदा की गाड़ी की चोरी की वारदात से पहले 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.<br /><br />चोरों ने फालूदा की गाड़ी चोरी करने के लिए बाकायदा पिकअप गाड़ी भी साथ रखी थी, जिसमें फालूदा की गाड़ी लोडकर चोरी किया करते थे. फालूदा की गाड़ी को ट्रेन में कुरियर कर कोलकाता भेज दिया करते थे.<br /><br /><strong>कोलकाता से फालूदा गाड़ी वापस मंगाने की तैयारी</strong> <br /><br />MHB पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों ने अब तक 2 फालूदा की गाड़ियों की चोरी की है. एक गाड़ी को कोलकाता भेज दिया और दूसरी गाड़ी उनके पास से बरामद कर लिया गया. कोलकाता से भी फालूदा की गाड़ी वापस लाया जा रहा है. <br /><br /><strong>राजस्थान के निवासी हैं तीनों चोर</strong> <br /><br />इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीतमल माधुलाल जाट (18), कैलाश भेरूलाल मेघवाल (22) और लोकेश कुमार मांगेलाल मेघवाल (21) है. तीनों आरोपी कांदिवली पश्चिम और मूल रूप से उदयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं. MHB पुलिस आरोपियों से यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आरोपियों ने मुंबई में और कहां-कहां फालूदा की गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/tx3NrEAglHk?si=4OQ43yCJp6HqkeMM” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> <div id=”:tq” class=”Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY” tabindex=”1″ role=”textbox” spellcheck=”false” aria-label=”Message Body” aria-multiline=”true” aria-owns=”:103″ aria-controls=”:103″ aria-expanded=”false”>
<p><strong>Mumbai Crime News:</strong> आपने चोरी की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन एक नई कहानी सामने आई है, जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, आरोपियों को चोरी करने के लिए कुछ कीमती चीज नहीं मिली तो सड़क किनारे खड़ी फालूदा का ठेलागाड़ी ही चुरा लिया. चोरी करने का यह अनोखा मामला मुंबई के दहिसर इलाके का है. <br /><br />एमएचबी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव ने बताया की यह मामला दहिसर के तावड़ेवाड़ी दीपा बार के पास 11 अप्रैल 2025 की है. ठेलागाड़ी की कीमत 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है. <br /><br /><strong>चोरों तक ऐसे पहुंची पुलिस</strong> <br /><br />सीनियर पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव ने बताया कि MHB पुलिस स्टेशन ने चोरी की जानकारी मिलने पर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. टेक्निकल एनालिसिस और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को पता चला कि आरोपी बोरिवली में एक और फालूदा की गाड़ी चोरी करने वाला है. <br /><br />वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश बलवंतराव के आदेश पर जांच अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक संदीप गोराडे ने दहिसर में जाल बिछाया. दूसरी फालूदा की गाड़ी की चोरी की वारदात से पहले 3 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.<br /><br />चोरों ने फालूदा की गाड़ी चोरी करने के लिए बाकायदा पिकअप गाड़ी भी साथ रखी थी, जिसमें फालूदा की गाड़ी लोडकर चोरी किया करते थे. फालूदा की गाड़ी को ट्रेन में कुरियर कर कोलकाता भेज दिया करते थे.<br /><br /><strong>कोलकाता से फालूदा गाड़ी वापस मंगाने की तैयारी</strong> <br /><br />MHB पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपियों ने अब तक 2 फालूदा की गाड़ियों की चोरी की है. एक गाड़ी को कोलकाता भेज दिया और दूसरी गाड़ी उनके पास से बरामद कर लिया गया. कोलकाता से भी फालूदा की गाड़ी वापस लाया जा रहा है. <br /><br /><strong>राजस्थान के निवासी हैं तीनों चोर</strong> <br /><br />इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीतमल माधुलाल जाट (18), कैलाश भेरूलाल मेघवाल (22) और लोकेश कुमार मांगेलाल मेघवाल (21) है. तीनों आरोपी कांदिवली पश्चिम और मूल रूप से उदयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं. MHB पुलिस आरोपियों से यह जानने की कोशिश में जुटी है कि आरोपियों ने मुंबई में और कहां-कहां फालूदा की गाड़ियों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.</p>
<p><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/tx3NrEAglHk?si=4OQ43yCJp6HqkeMM” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
</div> दिल्ली NCR महिला ने ससुर से मांगा फसल का हिस्सा, इनकार किया तो पति ने पिता और भाई को उतारा मौत के घाट
मुंबई में चोरों की पैसे कमाने को ललक भी गजब की, कुछ नहीं मिला तो चुरा ली सड़क पर खड़ी फालूदा की गाड़ी, 3 गिरफ्तार
