<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के सीएसएमटी इलाके में सोमवार (6 जनवरी) की रात को एक आंगड़िया व्यवसाई पर फायरिंग की घटना हुआ, शूटर उसपर गोलियां चलाने के बाद पीड़ित के पास से करीब 47 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गए थे. इस मामले को मुम्बई पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में किरण धनवड़े और हारून नूर मोहम्मद मडिया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी धनवड़े गिरगांव का और मडिया डोंगरी इलाके का रहने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 लाख का गोल्ड बरामद</strong><br />मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी डॉ प्रवीण मुंढे ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी समेत दो आरोपियों की तलाश अब तक जारी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 लाख का गोल्ड बरामद कर लिया गया है और बाकी को बरामद करने के लिए कोशिश जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग और लूट की साज़िश मामले में शामिल चारों आरोपियों ने आर्थर रोड जेल में बंद रहने के दौरान मिलकर रची थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करीब दो महीने तक की थी रेकी</strong><br />एक अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी अलग-अलग मामलों में आर्थर रोड जेल में बंद थे और वहां रहते हुए इन सभी ने इस तरह की किसी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर ली थी. बाहर आने के बाद लूट को अंजाम देने से पहले आरोपीयों ने कालबादेवी में मौजूद इस मामले में शिकायतकर्ता चिराग सोनी के दुकान की करीब दो महीने तक रेकी की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोने डिलीवरी करने के लिए जाना था गोवा</strong><br />एमआरए मार्ग पुलिस के मुताबिक, यह घटना सीएसएमटी इलाके के पी डिमेलो रोड पर सोमवार (6 जनवरी) की रात करीब साढ़े 10 बजे घटी. उस समय चिराग सोनी अपने दो सहकर्मियों के साथ कालबादेवी से दो बैग लेकर दो बाइक के जरिये सीएसएमटी स्टेशन की तरफ जा रहे थे. तीनों में से एक शख्स को सीएसएमटी से ट्रेन पकड़कर गोवा में सोने डिलीवरी करने के लिए जाना था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शॉप से निकलने के दौरान दो लोग बाइक से उनका न सिर्फ पीछा कर रहे थे, बल्कि उनके मूवमेंट के बारे में पल-पल की खबर स्टेशन के पास पहले खड़े अपने दो साथियों को दे रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देशी कट्टे से की थी 4 राउंड फायरिंग </strong><br />स्टेशन के करीब पहुँचने से ठीक पहले वहां बाइक पर मौजूद दो आरोपियों ने तीनों को रोका और बैग छीनने की कोशिश की. बैग छीनने के दौरान हुई धक्कामुक्की ने दौरान एक आरोपी जो कि देशी कट्टे से लैस था उसने 4 राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में एक गोली बैग लिए 16 साल के युवक के दाहिने पैर में घुटने के पास लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद आरोपी सोने से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी और गोपनीय सूत्रों के जरिये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”शिंदे गुट से नाराज! BJP के साथ करेंगे गठबंधन? BMC चुनाव को लेकर क्या है राज ठाकरे की प्लानिंग” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-mns-may-alliance-with-bjp-in-bmc-elections-shiv-sena-eknath-shinde-mumbai-maharashtra-ann-2858420″ target=”_self”>शिंदे गुट से नाराज! BJP के साथ करेंगे गठबंधन? BMC चुनाव को लेकर क्या है राज ठाकरे की प्लानिंग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”>मुंबई के सीएसएमटी इलाके में सोमवार (6 जनवरी) की रात को एक आंगड़िया व्यवसाई पर फायरिंग की घटना हुआ, शूटर उसपर गोलियां चलाने के बाद पीड़ित के पास से करीब 47 लाख रुपये कीमत का सोना लेकर फरार हो गए थे. इस मामले को मुम्बई पुलिस ने महज 24 घंटों में सुलझा लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश अभी भी जारी है. गिरफ्तार आरोपियों में किरण धनवड़े और हारून नूर मोहम्मद मडिया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी धनवड़े गिरगांव का और मडिया डोंगरी इलाके का रहने वाला है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>17 लाख का गोल्ड बरामद</strong><br />मुंबई पुलिस के जोन 1 के डीसीपी डॉ प्रवीण मुंढे ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी समेत दो आरोपियों की तलाश अब तक जारी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से 17 लाख का गोल्ड बरामद कर लिया गया है और बाकी को बरामद करने के लिए कोशिश जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग और लूट की साज़िश मामले में शामिल चारों आरोपियों ने आर्थर रोड जेल में बंद रहने के दौरान मिलकर रची थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>करीब दो महीने तक की थी रेकी</strong><br />एक अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपी अलग-अलग मामलों में आर्थर रोड जेल में बंद थे और वहां रहते हुए इन सभी ने इस तरह की किसी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर ली थी. बाहर आने के बाद लूट को अंजाम देने से पहले आरोपीयों ने कालबादेवी में मौजूद इस मामले में शिकायतकर्ता चिराग सोनी के दुकान की करीब दो महीने तक रेकी की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सोने डिलीवरी करने के लिए जाना था गोवा</strong><br />एमआरए मार्ग पुलिस के मुताबिक, यह घटना सीएसएमटी इलाके के पी डिमेलो रोड पर सोमवार (6 जनवरी) की रात करीब साढ़े 10 बजे घटी. उस समय चिराग सोनी अपने दो सहकर्मियों के साथ कालबादेवी से दो बैग लेकर दो बाइक के जरिये सीएसएमटी स्टेशन की तरफ जा रहे थे. तीनों में से एक शख्स को सीएसएमटी से ट्रेन पकड़कर गोवा में सोने डिलीवरी करने के लिए जाना था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शॉप से निकलने के दौरान दो लोग बाइक से उनका न सिर्फ पीछा कर रहे थे, बल्कि उनके मूवमेंट के बारे में पल-पल की खबर स्टेशन के पास पहले खड़े अपने दो साथियों को दे रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देशी कट्टे से की थी 4 राउंड फायरिंग </strong><br />स्टेशन के करीब पहुँचने से ठीक पहले वहां बाइक पर मौजूद दो आरोपियों ने तीनों को रोका और बैग छीनने की कोशिश की. बैग छीनने के दौरान हुई धक्कामुक्की ने दौरान एक आरोपी जो कि देशी कट्टे से लैस था उसने 4 राउंड फायरिंग की. इस फायरिंग में एक गोली बैग लिए 16 साल के युवक के दाहिने पैर में घुटने के पास लगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद आरोपी सोने से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी और गोपनीय सूत्रों के जरिये दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”शिंदे गुट से नाराज! BJP के साथ करेंगे गठबंधन? BMC चुनाव को लेकर क्या है राज ठाकरे की प्लानिंग” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/raj-thackeray-mns-may-alliance-with-bjp-in-bmc-elections-shiv-sena-eknath-shinde-mumbai-maharashtra-ann-2858420″ target=”_self”>शिंदे गुट से नाराज! BJP के साथ करेंगे गठबंधन? BMC चुनाव को लेकर क्या है राज ठाकरे की प्लानिंग</a></strong></p> महाराष्ट्र Varanasi News: वाराणसी में मणिकनंदन बाबा पर दीक्षा देने के बहाने रेप का आरोप, महिला ने दर्ज कराया केस