मुंबई में लोकल और मेल ट्रेनों में चेकिंग, बिना टिकट यात्रियों से वसूला 104 करोड़ का जुर्माना

मुंबई में लोकल और मेल ट्रेनों में चेकिंग, बिना टिकट यात्रियों से वसूला 104 करोड़ का जुर्माना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे ने सभी वैध टिकट धारक यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं देने के लिए मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल, एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इन ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 10 महीनों में इस अभियान के दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से भारी जुर्माना वसूला गया है. चेकिंग अभियान के दौरान भारी संख्या में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे करीब 104 करोड़ की जुर्माना के तौर पर रकम वसूली गई. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ &nbsp;अधिकारियों की निगरानी में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से दिसंबर 2024 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिनसे 104.45 करोड़ रुपये की रकम जमा हुई. मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्&zwj;त 33.98 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के मुताबिक दिसंबर 2024 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.89 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 10.98 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई. इसके अलावा दिसंबर के महीने में भी पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 85 हजार मामलों का पता लगाकर 3.35 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्&zwj;त किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं. इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान 45,000 से अधिक अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है. पश्चिम रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वह बिना टिकट यात्रा न करें और अपनी यात्रा को बगैर की परेशानी के सफल बनाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/beed-sarpanch-murder-case-administration-in-action-pistol-license-cancel-ann-2858770″>बीड सरपंच हत्याकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब तक इतने पिस्टल के लाइसेंस किए रद्द</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे ने सभी वैध टिकट धारक यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं देने के लिए मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेनों, मेल, एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. इन ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 10 महीनों में इस अभियान के दौरान ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से भारी जुर्माना वसूला गया है. चेकिंग अभियान के दौरान भारी संख्या में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे करीब 104 करोड़ की जुर्माना के तौर पर रकम वसूली गई. पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ &nbsp;अधिकारियों की निगरानी में टिकट जांच टीम द्वारा अप्रैल से दिसंबर 2024 तक कई टिकट जांच अभियान चलाए गए, जिनसे 104.45 करोड़ रुपये की रकम जमा हुई. मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्&zwj;त 33.98 करोड़ रुपये भी शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक के मुताबिक दिसंबर 2024 के दौरान बिना बुक किए सामान के मामलों सहित 1.89 लाख बिना टिकट/अनियमित यात्रियों का पता लगाकर 10.98 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई. इसके अलावा दिसंबर के महीने में भी पश्चिम रेलवे ने मुंबई उपनगरीय खंड पर 85 हजार मामलों का पता लगाकर 3.35 करोड़ रुपये का जुर्माना प्राप्&zwj;त किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एसी लोकल ट्रेनों में अनधिकृत यात्रा को रोकने के लिए नियमित औचक टिकट जांच अभियान चलाए जाते हैं. इन अभियानों के परिणामस्वरूप अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान 45,000 से अधिक अनधिकृत यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया है. पश्चिम रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वह बिना टिकट यात्रा न करें और अपनी यात्रा को बगैर की परेशानी के सफल बनाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/beed-sarpanch-murder-case-administration-in-action-pistol-license-cancel-ann-2858770″>बीड सरपंच हत्याकांड में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अब तक इतने पिस्टल के लाइसेंस किए रद्द</a></strong></p>  महाराष्ट्र Delhi Election 2025: दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने का ‘फैक्टर 18’, समझें आंकड़ों का चौंकाने वाला गणित