<p style=”text-align: justify;”><strong>Virar Accident:</strong> मुंबई से सटे विरार में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. सात महीने के एक बच्चे की 21वीं मंजिल से गिरकर दुखद मौत हो गई है, यह घटना बुधवार, 23 अप्रैल को दोपहर करीब 3.30 बजे विरार पश्चिम के जॉय विला कॉम्प्लेक्स स्थित पिनेकल सोसाइटी में घटी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे हुआ हादसा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विक्की सेडानी और पूजा सेडानी नाम के दम्पति पिनेकल सोसाइटी की 21वीं मंजिल पर रहते हैं. उनका सात महीने का बेटा वृषांक उर्फ वेद सो नहीं पा रहा था, इसलिए पूजा सेडानी उसे गोद में उठाकर मास्टर बेडरूम में घूमाने लगी. उन्होंने बेडरूम में हवा आने के लिए बालकनी की स्लाइडिंग खिड़की खुली छोड़ दी थी. क्योंकि फर्श गीला था, उसका पैर फिसल गया और वह सीधे बालकनी की ओर गिर गई. इसी दौरान उनकी बाहों में जकड़ा वृषांक बालकनी से नीचे गिर गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/24/e0e992cd7dd2170b1620fec5bda4851e1745502589806340_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सेडानी परिवार को सात साल बाद बच्चा हुआ था</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मासूम को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सेडानी परिवार को सात साल बाद बच्चा हुआ था, इसलिए इस दुर्घटना ने उनके जीवन पर एक काला निशान छोड़ दिया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरी सोसायटी सदमे में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय पुलिस जांच कर रही है और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह घटना एक दुर्घटना थी. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि माता-पिता को छोटे बच्चों की देखभाल करते समय अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aimim-waris-pathan-reacts-on-kashmir-pahalgam-terror-attack-says-no-need-of-hindu-muslin-angle-2931585″>पहलगाम हमले पर AIMIM नेता वारिस पठान का बड़ा बयान, ‘कभी किसी का धर्म और नाम पूछकर…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Virar Accident:</strong> मुंबई से सटे विरार में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. सात महीने के एक बच्चे की 21वीं मंजिल से गिरकर दुखद मौत हो गई है, यह घटना बुधवार, 23 अप्रैल को दोपहर करीब 3.30 बजे विरार पश्चिम के जॉय विला कॉम्प्लेक्स स्थित पिनेकल सोसाइटी में घटी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे हुआ हादसा?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>विक्की सेडानी और पूजा सेडानी नाम के दम्पति पिनेकल सोसाइटी की 21वीं मंजिल पर रहते हैं. उनका सात महीने का बेटा वृषांक उर्फ वेद सो नहीं पा रहा था, इसलिए पूजा सेडानी उसे गोद में उठाकर मास्टर बेडरूम में घूमाने लगी. उन्होंने बेडरूम में हवा आने के लिए बालकनी की स्लाइडिंग खिड़की खुली छोड़ दी थी. क्योंकि फर्श गीला था, उसका पैर फिसल गया और वह सीधे बालकनी की ओर गिर गई. इसी दौरान उनकी बाहों में जकड़ा वृषांक बालकनी से नीचे गिर गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><br /><img src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/04/24/e0e992cd7dd2170b1620fec5bda4851e1745502589806340_original.jpg” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सेडानी परिवार को सात साल बाद बच्चा हुआ था</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मासूम को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सेडानी परिवार को सात साल बाद बच्चा हुआ था, इसलिए इस दुर्घटना ने उनके जीवन पर एक काला निशान छोड़ दिया है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पूरी सोसायटी सदमे में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय पुलिस जांच कर रही है और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह घटना एक दुर्घटना थी. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि माता-पिता को छोटे बच्चों की देखभाल करते समय अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/aimim-waris-pathan-reacts-on-kashmir-pahalgam-terror-attack-says-no-need-of-hindu-muslin-angle-2931585″>पहलगाम हमले पर AIMIM नेता वारिस पठान का बड़ा बयान, ‘कभी किसी का धर्म और नाम पूछकर…'</a></strong></p> महाराष्ट्र पहलगाम हमले के विरोध में AMU में प्रदर्शन, छात्रों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
मुंबई से सटे विरार में मां की गोद से छूटकर 21वीं मंजिल से गिरा बच्चा, मौत से सदमे में है परिवार
