मुंह में जिंदा सांप दबाकर डांस, विदेशी भी दंग:मसाने की होली देखने काशी पहुंचे 20 देशों के टूरिस्ट, बोले- अमेजिंग… इंजॉय कर रहा

मुंह में जिंदा सांप दबाकर डांस, विदेशी भी दंग:मसाने की होली देखने काशी पहुंचे 20 देशों के टूरिस्ट, बोले- अमेजिंग… इंजॉय कर रहा

गले में नरमुंड की माला पहनकर भूत-पिशाच के रूप में कलाकारों का तांडव, मां काली का रौद्र रूप, मुंह में जिंदा सांप दबाकर डांस और जलती चिता की राख से होली…. ऐसा काशी में देखकर विदेशी भी दंग रह गए। सोमवार को चिता भस्म (मसान) की होली देखने 20 देशों से करीब 5 लाख टूरिस्ट पहुंचे। रूस की नताशा ने गले पर टैटू बनवा कर लिखा- मैं हरिश्चंद्र की बेटी हूं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा- चार साल से यहां मसान की होली देखने आ रही हूं। यह अद्भुत है, जिसे देखकर एक बार डर लग जाता है। विदेशी टूरिस्ट की 3 तस्वीरें अमेरिका की सिंडी बोलीं- ये अद्भुत है
विदेशियों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए, जमकर डांस किया। गंगा स्नान कर विदेशी पर्यटकों ने चिता भस्म पूरे शरीर पर लगाई। फिर सेल्फी ली। इंग्लैंड की एंजेल ने कहा- एक महीने से यहां हूं। मसान की होली का फोटोशूट कर रही हूं। अमेरिका की सिंडी ने बताया कि दो दिन पहले वह काशी पहुंची हैं। इसके बारे में थोड़ा बहुत ही सुना था, लेकिन यह तो अद्भुत है। रूस की जिलेब कहती हैं, मसान की होली इंटरनेट पर देखी थी। अबकी इसे करीब से महसूस करने आ गई। कोलंबिया के युवक ने कहा- मैं पहली बार इंडिया आया हूं। पहली बार होली भी सेलिब्रेट कर रहा हूं। यह दृश्य वाकई अमेजिंग है। मैं इंजॉय कर रहा हूं। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। ————– ये खबर भी पढ़िए- काशी में मसाने की होली, मुंह से उगले आग के गोले वाराणसी में मसाने की होली में डीजे, ढोल और डमरू की ताल पर शिवभक्त थिरके। खेले मसाने में होरी…गाने पर मां काली और शिव बने कलाकारों ने तांडव किया। एक तरफ चिताओं से उठता धुआं, दूसरी तरफ राख की होली… यानी खुशी और गम साथ-साथ। इसे देखने के लिए करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटी। पढ़ें पूरी खबर… गले में नरमुंड की माला पहनकर भूत-पिशाच के रूप में कलाकारों का तांडव, मां काली का रौद्र रूप, मुंह में जिंदा सांप दबाकर डांस और जलती चिता की राख से होली…. ऐसा काशी में देखकर विदेशी भी दंग रह गए। सोमवार को चिता भस्म (मसान) की होली देखने 20 देशों से करीब 5 लाख टूरिस्ट पहुंचे। रूस की नताशा ने गले पर टैटू बनवा कर लिखा- मैं हरिश्चंद्र की बेटी हूं। दैनिक भास्कर से बातचीत में उन्होंने कहा- चार साल से यहां मसान की होली देखने आ रही हूं। यह अद्भुत है, जिसे देखकर एक बार डर लग जाता है। विदेशी टूरिस्ट की 3 तस्वीरें अमेरिका की सिंडी बोलीं- ये अद्भुत है
विदेशियों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए, जमकर डांस किया। गंगा स्नान कर विदेशी पर्यटकों ने चिता भस्म पूरे शरीर पर लगाई। फिर सेल्फी ली। इंग्लैंड की एंजेल ने कहा- एक महीने से यहां हूं। मसान की होली का फोटोशूट कर रही हूं। अमेरिका की सिंडी ने बताया कि दो दिन पहले वह काशी पहुंची हैं। इसके बारे में थोड़ा बहुत ही सुना था, लेकिन यह तो अद्भुत है। रूस की जिलेब कहती हैं, मसान की होली इंटरनेट पर देखी थी। अबकी इसे करीब से महसूस करने आ गई। कोलंबिया के युवक ने कहा- मैं पहली बार इंडिया आया हूं। पहली बार होली भी सेलिब्रेट कर रहा हूं। यह दृश्य वाकई अमेजिंग है। मैं इंजॉय कर रहा हूं। ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था। ————– ये खबर भी पढ़िए- काशी में मसाने की होली, मुंह से उगले आग के गोले वाराणसी में मसाने की होली में डीजे, ढोल और डमरू की ताल पर शिवभक्त थिरके। खेले मसाने में होरी…गाने पर मां काली और शिव बने कलाकारों ने तांडव किया। एक तरफ चिताओं से उठता धुआं, दूसरी तरफ राख की होली… यानी खुशी और गम साथ-साथ। इसे देखने के लिए करीब 5 लाख लोगों की भीड़ जुटी। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर