मुक्तसर में पुलिस ने किसान हिरासत में लिए:भाजपा उम्मीदवार हंसराज का विरोध करने जा रहे थे, बोले- धमकियों से डरने वाले नहीं

मुक्तसर में पुलिस ने किसान हिरासत में लिए:भाजपा उम्मीदवार हंसराज का विरोध करने जा रहे थे, बोले- धमकियों से डरने वाले नहीं

पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा के गांव भलाईआना में फरीदकोट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसराज हंस का विरोध करने जा रहे किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि शनिवार को गांव भलाईआना में भाजपा प्रत्याशी की सभा थी। इस बात की जानकारी जब किसानों को लगी तो वह विरोध करने के लिए जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सभी स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया। बनावटी आंसू बहा रहे हंसराज हंस : बिट्‌टू हिरासत में लिए जाने के बाद थाना गिद्दड़बाहा में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बिट्टू मल्लन ने कहा कि कुछ दिनों से भाजपा धर्म के नाम पर पत्ते खेल रही है और किसान मजदूरों को विरोध के लिए आगे आने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हंसराज हंस बनावटी आंसू बहा रहे हैं और पटियाला की घटना को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि किसान उनके पीछे कृपाण और कापे लेकर पड़ गए, जो कि पूरी तरह से गलत है। क्योंकि कोई भी किसान संगठन किसानों को कापे और कृपाण उठाने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किसानों को डिब्रूगढ़ जेल में बंद करने की धमकी देते हैं लेकिन किसान ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं। उपरोक्त नेताओं व सिद्धपुर संगठन के अलावा गिरफ्तार किसानों मजदूरों में ब्लॉक गिद्दड़बाहा के सीनियर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजैब सिंह मल्लन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह बुट्टर शरीह, कमेटी सदस्य हरपाल सिंह चीमा, काला सिंह धुलकोट, राज सिंह, अंग्रेज सिंह, फौजी मल्लन, जसपापल सिंह जग्गा, मघर सिंह, बलदेव सिंह, जग्गा सिंह, प्योरी लाल, नाहर सिंह दौला, इकबाल सिंह, कुंदन सिंह, बूटा सिंह, लाभ सिंह, रणजीत सिंह, खालसा सिंह, सेवक सिंह, साधू सिंह छत्तेआना, गुरदेव सिंह बुट्टर शरीरह, गुरदेव सिंह, गुरचरन सिंह दोदा, मघर सिंह, गुरतेज सिंह, जीत सिंह कोटली, गुरमीत सिंह आदि उपस्थत रहे। पंजाब के जिला मुक्तसर के विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा के गांव भलाईआना में फरीदकोट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हंसराज हंस का विरोध करने जा रहे किसान यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि शनिवार को गांव भलाईआना में भाजपा प्रत्याशी की सभा थी। इस बात की जानकारी जब किसानों को लगी तो वह विरोध करने के लिए जाने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सभी स्थल से पहले ही हिरासत में ले लिया। बनावटी आंसू बहा रहे हंसराज हंस : बिट्‌टू हिरासत में लिए जाने के बाद थाना गिद्दड़बाहा में भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के बिट्टू मल्लन ने कहा कि कुछ दिनों से भाजपा धर्म के नाम पर पत्ते खेल रही है और किसान मजदूरों को विरोध के लिए आगे आने तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हंसराज हंस बनावटी आंसू बहा रहे हैं और पटियाला की घटना को इस तरह से पेश किया जा रहा है कि किसान उनके पीछे कृपाण और कापे लेकर पड़ गए, जो कि पूरी तरह से गलत है। क्योंकि कोई भी किसान संगठन किसानों को कापे और कृपाण उठाने की अनुमति नहीं देता। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किसानों को डिब्रूगढ़ जेल में बंद करने की धमकी देते हैं लेकिन किसान ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं। उपरोक्त नेताओं व सिद्धपुर संगठन के अलावा गिरफ्तार किसानों मजदूरों में ब्लॉक गिद्दड़बाहा के सीनियर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजैब सिंह मल्लन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोगिन्द्र सिंह बुट्टर शरीह, कमेटी सदस्य हरपाल सिंह चीमा, काला सिंह धुलकोट, राज सिंह, अंग्रेज सिंह, फौजी मल्लन, जसपापल सिंह जग्गा, मघर सिंह, बलदेव सिंह, जग्गा सिंह, प्योरी लाल, नाहर सिंह दौला, इकबाल सिंह, कुंदन सिंह, बूटा सिंह, लाभ सिंह, रणजीत सिंह, खालसा सिंह, सेवक सिंह, साधू सिंह छत्तेआना, गुरदेव सिंह बुट्टर शरीरह, गुरदेव सिंह, गुरचरन सिंह दोदा, मघर सिंह, गुरतेज सिंह, जीत सिंह कोटली, गुरमीत सिंह आदि उपस्थत रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर