श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से अकाली नेताओं को सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा आज अपनी धार्मिक सजा भुगतने के लिए मुक्तसर के गुरुद्वारा टूटी गंढी साहिब में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब के गेट पर नीला चोला पहनकर और हाथ बरछा पकड़ कर एक घंटे तक सेवा निभाई। इसके पश्चात उन्होंने एक घंटे तक कीर्तन श्रवण किया। जिसके बाद करीब एक घंटा भाई सिंह दीवान हाल के लंगर हाल में जूठे बर्तन साफ करने की सेवा निभाई। सुखदेव सिंह ढींडसा की आज धार्मिक सजा समाप्त होने के बाद कल वह श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे और अरदास करवाएंगे। बता दें कि, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों की ओर से 2 दिसंबर को कई अकाली नेताओं को धार्मिक सजा सुनाई गई थी, जिसके तहत अकाली नेताओं ने करीब 10 दिन तक अपनी यह धार्मिक सेवा विभिन्न गुरुद्वारा में निभाई और इसके पश्चात उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करवाने उपरांत अपनी धार्मिक सजा समाप्त की। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से अकाली नेताओं को सुनाई गई धार्मिक सजा के तहत शिरोमणि अकाली दल के पूर्व सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा आज अपनी धार्मिक सजा भुगतने के लिए मुक्तसर के गुरुद्वारा टूटी गंढी साहिब में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा साहिब के गेट पर नीला चोला पहनकर और हाथ बरछा पकड़ कर एक घंटे तक सेवा निभाई। इसके पश्चात उन्होंने एक घंटे तक कीर्तन श्रवण किया। जिसके बाद करीब एक घंटा भाई सिंह दीवान हाल के लंगर हाल में जूठे बर्तन साफ करने की सेवा निभाई। सुखदेव सिंह ढींडसा की आज धार्मिक सजा समाप्त होने के बाद कल वह श्री अकाल तख्त साहिब जाएंगे और अरदास करवाएंगे। बता दें कि, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदारों की ओर से 2 दिसंबर को कई अकाली नेताओं को धार्मिक सजा सुनाई गई थी, जिसके तहत अकाली नेताओं ने करीब 10 दिन तक अपनी यह धार्मिक सेवा विभिन्न गुरुद्वारा में निभाई और इसके पश्चात उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब में अरदास करवाने उपरांत अपनी धार्मिक सजा समाप्त की। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
जालंधर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहर:स्कूटी सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत, पति गंभीर; ससुराल जाते में हुआ हादसा
जालंधर में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली का कहर:स्कूटी सवार दंपति को कुचला, महिला की मौत, पति गंभीर; ससुराल जाते में हुआ हादसा पंजाब के जालंधर में जंडियाला फगवाड़ा रोड पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में स्कूटी सवार दंपति आ गई। घटना में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान नूरमहल की रहने वाली वंदना कालिया के तौर पर हुई है। जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फगवाड़ा रोड टी पॉइंट पर हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे की है। जालंधर से फगवाड़ा रोड पर टी प्वाइंट के पास एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, जिन तड़फ तड़फ कर मौके पर दम तोड़ दिया। वंदना के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज बोले- नूरमहल से अपने ससुराल आई थी महिला जंडियाला पुलिस इंचार्ज प्रभारी जसवीर चंद ने कहा- उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि टी प्वाइंट के पास ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि नूरमहल निवासी जगजीत कालिया अपनी पत्नी वंदना कालिया के साथ स्कूटर (पीबी-08-एफए-9747) पर सवार होकर नूरमहल से अपने ससुराल गए थे। इस दौरान ओवरलोड रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई।
लुधियाना में पावरकॉम और नगर निगम आमने-सामने:STP-पंपिंग स्टेशनों के 11.75 करोड़ रुपए बकाया, निकाय को PSPCL से लेने हैं 138 करोड़
लुधियाना में पावरकॉम और नगर निगम आमने-सामने:STP-पंपिंग स्टेशनों के 11.75 करोड़ रुपए बकाया, निकाय को PSPCL से लेने हैं 138 करोड़ पंजाब के लुधियाना में पावर वर्क्स (पीएसपीसीएल) विभाग और नगर निगम विभाग आमने-सामने हैं। कुछ दिन पहले पावर वर्क्स ने 120 करोड़ रुपये के बकाया बिलों के भुगतान की मांग की थी, लेकिन उसके जवाब में नगर निगम प्रशासन ने दावा किया है कि पावर वर्क्स पर अभी भी नगर निगम टैक्स के रूप में 138 करोड़ रुपये बकाया हैं। अगर निगम के एसटीपी-पंपिंग स्टेशनों की बात करें तो पंपिंग स्टेशनों का 11.75 करोड़ रुपये का बिजली बिल अभी भी बकाया है। सीवरेज बोर्ड ने बिल का भुगतान करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है। वित्तीय संकट से जूझ रहा है निगम, 10 हजार कर्मचारियों को नहीं मिला अगस्त का वेतन गौरतलब है कि नगर निगम पहले से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है। निगम अधिकारी को भी जरूरी काम निपटाने की सलाह दी गई है। इन हालातों में बिजली बिल का भुगतान करना काफी मुश्किल है। सितंबर माह की बात करें तो आज 15 दिन बीत चुके हैं, निगम के 10 हजार कर्मचारियों को अभी तक अगस्त माह का वेतन नहीं मिला है। पिछले वित्तीय वर्ष में भी निगम को बजट से 312 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। वर्ष 2023-24 के लिए 966 करोड़ का बजट पारित किया गया था। इसमें सिर्फ 614 करोड़ रुपए का लक्ष्य ही हासिल हो पाया है। इसमें भी 60 फीसदी से ज्यादा आय जीएसटी, एक्साइज ड्यूटी और नगर निगम टैक्स से होती है जो बिजली बिल पर लगाया जाता है। वेतन देने के लिए हर महीने करीब 50 करोड़ रुपए की जरूरत होती है जो उसके पास नहीं है। पावरकॉम ने सीवरेज बोर्ड को लिखा पत्र बुड्ढा दरिया कायाकल्प प्रोजेक्ट के तहत 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड किया गया है। शहर के घरेलू डिस्चार्ज को ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जमालपुर और बल्लोके ट्रीटमेंट प्लांट का करीब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा एफ्लुएंट पंपिंग स्टेशनों का करीब 1.75 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। नगर निगम को लिखे पत्र में सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि बिजली बिलों का भुगतान जल्द किया जाए ताकि भविष्य में प्लांट और पंपिंग स्टेशनों के संचालन को लेकर उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। अब पढ़े इन STP-पंपिंग स्टेशन्स का है इतना बिल बकाया
STP जमालपुर – 8,56,83080
टिब्बा रोड पंपिंग स्टेशन्स -34,84,650
गौशाला पंपिंग स्टेशन – 45,61,340
सुंदर नगर पंपिंग स्टेशन -16,71,290
कुंदनपुरी पंपिंग स्टेशन – 13,26,750
उपकार नगर पंपिंग स्टेशन -1,55,470
लार्ड महावीर नगर पंपिंग स्टेशन-23,09550
STP बल्लोके -15,20,0330
ETP हैबोवाल -22,35,940
ETP ताजपुर ब्लाक-ए -4,55,560
ETP ताजपुर ब्लाक-बी – 4,96,770
कुल- -11,75,80,730
अमृतसर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी:सभी 85 वार्डों के उम्मीदवार किए घोषित; 12 दिसंबर दाखिल होंगे नॉमिनेशन
अमृतसर निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट जारी:सभी 85 वार्डों के उम्मीदवार किए घोषित; 12 दिसंबर दाखिल होंगे नॉमिनेशन पंजाब में 21 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन है। पंजाब चुनाव आयोग की ओर से जारी तिथियों के अनुसार 12 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जाने हैं। भाजपा ने अपनी पहली सूची में ही सभी 85 वार्डों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। शेड्यूल जारी होने के बाद जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी ने अमृतसर में नामांकन फार्म लेने के लिए आरओ को वार्ड वाइज जिम्मेदारी सौंपी है। नगर निगम अमृतसर, नगर पंचायत राजासांसी और बाबा बकाला के लिए चुनाव होने हैं। जबकि नगर परिषद मजीठा के वार्ड 4, नगर पंचायत अजनाला के वार्ड नंबर 5 और 7 तथा नगर पंचायत रईया के वार्ड नंबर 13 के लिए उप चुनाव होने हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार 21 दिसंबर को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। नामांकन 9 से 12 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। यहां दाखिल हो रहे नामांकन- पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट-