मुक्तसर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 1 करोड़:फिरौती में 30 तोला सोने की डिमांड, दी थी परिवार को मारने की धमकी

मुक्तसर में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगे 1 करोड़:फिरौती में 30 तोला सोने की डिमांड, दी थी परिवार को मारने की धमकी

पंजाब के जिला मुक्तसर के गिद्दड़बाहा के एक व्यक्ति से 1 करोड़, 30 तोला सोने की फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि एसपी (डी) , इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए मुक्तसर, एसआई रविंदर कौर इंचार्ज टेक्नीकल सेल व एसआई दीपिका रानी मुख्य थाना अधिकारी कोटभाई ने लारेंस बिश्रोई का नाम लेकर 1 करोड़ रूपए व 30 तोले सोना मांगने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने बताया कि अमरजीत सिंह पुत्र बली सिंह निवासी गांव काऊनी ने थाना कोटभाई में सूचना दी कि उसके पुत्र नवदीप सिंह के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने अपने पिता अमरजीत सिंह बात करवाने के लिए बोला। जिस पर नवदीप सिंह ने अपने पिता से बात करवाई तो अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्रोई गैंग दिल्ली से बोल रहा है। मुझे एक करोड़ और 30 तोले सोना चाहिए, नहीं तो तेरे परिवार को मार देंगे। उसने बताया कि अगले दिन फिर उसी नंबर से फोन आया और फिरौती की मांग कर परिवार को जाने से मारने के लिए डराता रहा। पुलिस द्वारा अमरजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए टेक्नीकल की सहायता से आरोपी संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव काऊनी को गिरफ्तार करके उससे फिरौती मांगते समय उपयोग किया गया फोन बरामद करवाया गया और आरोपी संदीप सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी। पंजाब के जिला मुक्तसर के गिद्दड़बाहा के एक व्यक्ति से 1 करोड़, 30 तोला सोने की फिरौती मांगने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि एसपी (डी) , इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह इंचार्ज सीआईए मुक्तसर, एसआई रविंदर कौर इंचार्ज टेक्नीकल सेल व एसआई दीपिका रानी मुख्य थाना अधिकारी कोटभाई ने लारेंस बिश्रोई का नाम लेकर 1 करोड़ रूपए व 30 तोले सोना मांगने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने बताया कि अमरजीत सिंह पुत्र बली सिंह निवासी गांव काऊनी ने थाना कोटभाई में सूचना दी कि उसके पुत्र नवदीप सिंह के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने अपने पिता अमरजीत सिंह बात करवाने के लिए बोला। जिस पर नवदीप सिंह ने अपने पिता से बात करवाई तो अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्रोई गैंग दिल्ली से बोल रहा है। मुझे एक करोड़ और 30 तोले सोना चाहिए, नहीं तो तेरे परिवार को मार देंगे। उसने बताया कि अगले दिन फिर उसी नंबर से फोन आया और फिरौती की मांग कर परिवार को जाने से मारने के लिए डराता रहा। पुलिस द्वारा अमरजीत सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए टेक्नीकल की सहायता से आरोपी संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव काऊनी को गिरफ्तार करके उससे फिरौती मांगते समय उपयोग किया गया फोन बरामद करवाया गया और आरोपी संदीप सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर