मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के तहत आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव सम्पन्न

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के तहत आईटीआई अलीगंज में टाटा मोटर्स का कैम्पस ड्राइव सम्पन्न

<p>मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में आज टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान पर संस्थान के प्रधानाचार्य &nbsp;राज कुमार यादव ने प्रतिभागियों को मेहनत व लगन से काम कर संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि अनुज वर्मा से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं.</p>
<p>संस्थान के ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने जानकारी दी कि इस कैम्पस ड्राइव में कुल 183 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. इनमें से 125 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया हेतु अर्ह पाए गए, जिनमें से 92 को साक्षात्कार के बाद नौकरी मिली.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahoba-water-crisis-more-than-half-a-dozen-localities-40-thoudsand-people-affected-ann-2922181″><strong>महोबा: भीषण गर्मी में पानी का संकट, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, 40 हजार की आबादी प्रभावित</strong></a></p>
<p>चयनित अभ्यर्थियों को अपररेंटिस के रूप में ₹13,060 प्रतिमाह स्टाइपेंड तथा अस्थायी कामगार के रूप में ₹14,827 प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. वहीं, जो अभ्यर्थी इस बार चयनित नहीं हो सके, वे आने वाली 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले अगले कैम्पस ड्राइव में फिर से भाग ले सकते हैं.</p>
<p>&nbsp;</p> <p>मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में आज टाटा मोटर्स लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान पर संस्थान के प्रधानाचार्य &nbsp;राज कुमार यादव ने प्रतिभागियों को मेहनत व लगन से काम कर संस्थान का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने टाटा मोटर्स के प्रतिनिधि अनुज वर्मा से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं.</p>
<p>संस्थान के ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने जानकारी दी कि इस कैम्पस ड्राइव में कुल 183 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. इनमें से 125 अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया हेतु अर्ह पाए गए, जिनमें से 92 को साक्षात्कार के बाद नौकरी मिली.</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mahoba-water-crisis-more-than-half-a-dozen-localities-40-thoudsand-people-affected-ann-2922181″><strong>महोबा: भीषण गर्मी में पानी का संकट, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग, 40 हजार की आबादी प्रभावित</strong></a></p>
<p>चयनित अभ्यर्थियों को अपररेंटिस के रूप में ₹13,060 प्रतिमाह स्टाइपेंड तथा अस्थायी कामगार के रूप में ₹14,827 प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. वहीं, जो अभ्यर्थी इस बार चयनित नहीं हो सके, वे आने वाली 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले अगले कैम्पस ड्राइव में फिर से भाग ले सकते हैं.</p>
<p>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी में बिजली कर्मचारियों के निजीकरण विरोध को मिला कांग्रेस का समर्थन, अजय राय ने किया बड़ा दावा