<p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित A2Z पोर्स कॉलोनी में एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक नव विवाहित दुल्हन को ससुराल में एंट्री नहीं मिली तो दुल्हन ने ससुराल के बाहर ही टेंट लगवा कर परिजनों के साथ धरना शुरू कर दिया. नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने 50 लाख रुपये दहेज की मांग की है जिसे पूरा ना करने पर नवविवाहिता शालिनी को ससुराल वालों ने घर में नो एंट्री कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके चलते पहले तो कई घंटों तक शालिनी अपने ससुराल के गेट पर बैठकर गेट खुलने का इंतजार करती रही और जब ससुराल पक्ष ने दरवाजा नहीं खोला तो शालिनी अपने परिजनों के साथ ससुराल के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई. ससुराल में नवविवाहिता की नो एंट्री का यह मामला सोशल मीडिया पर भी इस समय जमकर वायरल हो रहा है जो इस समय जनपद में भी चर्चाओं में बना हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />दरअसल, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की शालिनी संगल की शादी बीती 12 फरवरी को बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. जिसके बाद शालिनी अपने पति के साथ हनीमून के लिए इंडोनेशिया मे बाली द्वीप की ट्रिप पर भी गई थी. आरोप हैं कि वहां से लौटे तो पति का मन बदल गया और अब जब बहू मायके से ससुराल लौटी तो गेट बंद हो गया. जिस वजह से नवविवाहिता ससुराल के बाहर टैंट लगाकर अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठी हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन ससुराल वाले के सिर पर ज्यूं तक नहीं रेंग रही है. 12 घंटे से भी अधिक धरने पर बैठी नव विवाहिता से मिलने पुलिस भी पहुंची थी. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका क्योंकि ससुराल वालों ने अभी तक घर के गेट तक नहीं खोले हैं. इसके बाद अब ससुराल के सामने धरने पर बैठी यह नव विवाहिता शालिनी अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की धमकी दे रही है. वह कह रही है कि अगर कल तक ससुराल में उसकी एंट्री नहीं हुई तो वह अपने परिवार के साथ यही पर आत्महत्या कर लेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली महिला</strong><br />बहरहाल पुलिस की माने तो अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, पुलिस में पीड़िता और लड़का पक्ष सामने आने से बच रहा है. इस मामले को लेकर जहां पीड़ित नव विवाहिता शालिनी संगल का कहना है कि मेरा नाम शालिनी संगल है. अभी मेरी शादी 12 फरवरी को हुई थी और उसके तीन-चार दिन बाद से ही 17 तारीख से छोड़ने की बात की जा रही है. बहुत सारी मीटिंग वगैरह भी रख ली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित ने बताया कि यह सारी चीज कर ली घर वालों ने अगर कोई चीज हुई है, सब चीज हो गई हैं. अब मुझे होली पर घर रहने के लिए भेजा गया. दो लोगों की जुबान पर भेजा गया था. एक तो शंकर स्वरूप जी और एक नवीन बंसल जी और फिर इन लोगों ने घर से निकाल दिया. मुझे यह कहकर कि यह रीति-रिवाज है. होली अपने घर में मानती है. उसके बाद हम तुम्हें ले आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता का क्या है दावा</strong><br />उसने बताया कि अब 26 तारीख को लेने गए हैं, बिना खाना खाए वहां से उठकर भाग आए. यह बोल रहे हैं कि तुम्हारे चाचा ने बोल दिया था कि दो-तीन दिन में बताएंगे. अब चाचा वगैरह छोड़ने आए हैं तो अब अंदर नहीं ले रहे हैं. कल 2 बजे से मुझे एक दिन से ऊपर हो चुका है. बस मुझे यहां से भगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उन्होंने बुलाया था, मैंने तो आज फोन किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला ने बताया कि पुलिस की साइड से भी मुझे भगाने की कोशिश की जा रही है. बोलते हैं कि आप घर जाओ, जब यह लोग होंगे तब आना लड़के के परिवार से कोई बात करने. मुझे नहीं यहां अभी एक महीना शादी को हुआ है. 12 फरवरी को शादी हुई थी, लड़के का नाम है प्रणव सिंघल और पापा का नाम है. वीरेंद्र सिंघल इंजीनियर है, आर्किटेक्ट ने 50 लाख की डिमांड की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि घूमने में यह बोला था कि हम घूमने गए हैं. मकान बनाने में शादी की है. घर में बहुत खर्च हो गया है. घर में तो तुम्हें रहना है तो घर से 50 लाख रुपए लाकर देने पड़ेंगे. उसके बाद फिर बस मैं मैंने सोचा कि सब चीज ठीक हो जाएगी. 50 लाख छोटी चीज तो है नहीं कि मैं पापा से मांग कर एकदम दे दूंगी. उन्होंने अभी-अभी शादी की है. उन्होंने जैसे-तैसे की होगी. बस उसके बाद से ही छोड़ने का लगा रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले लड़की के परिजन</strong><br />वही शालिनी के चाचा आशीष कुमार की माने तो मेरा नाम आशीष कुमार उर्फ चिंटू है. मैं लड़की का चाचा लगता हूं. अपनी लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए बैठे हैं. हमारी बिटिया की शादी 12 फरवरी को हुई थी. 13 फरवरी को हमारी बेटी ने उनके घर में प्रवेश किया. बड़ी धूमधाम से हमने शादी की, इसमें कोई परेशानी नहीं आई. उसके बाद में 13 तारीख से अब तक इसे इतना पीड़ित किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि सीमा पार हो चुकी है. अब उसके लिए कल उनके घर पर हमारी बिटिया आ गई थी. पहला नवरात्रि था, अपनी मम्मी से लड़ झगड़ के कैसे भी करके वह यहां पर आ गई. हम अपने व्यापार पर थे, अपनी ससुराल में यहां जो लड़की आई है यहां आकर बेल बजाई किसी ने कोई गेट नहीं खोला. हमें जो सूचना मीडिया के द्वारा मिली है या पुलिस प्रशासन के द्वारा मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-300-people-fell-sick-after-consuming-adulterated-buckwheat-flour-and-action-on-several-shops-2916214″>देहरादून: मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से करीब 300 लोग बीमार, कई दुकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या लगाया आरोप</strong><br />पीड़ित के चाचा ने बताया कि लड़के पक्ष वाले गेट नहीं खोल रहें. ना हमारी बिटिया को अंदर ले रहे हैं. हम 4 बजे यहां आए हैं, जब आकर हमें पता लगा है ना तो हमें लड़के के पक्ष वालों ने फोन किया, ना कोई सूचना की. पीड़ित करते ही जा रहे हैं. पूरे यही प्रश्न पूछने के लिए तो हम यहां बैठे हैं. इस बात पर यह बात तो नहीं रहे की क्या कारण है. हमारी बिटिया यह पूछ रही है कि दो प्रश्नों का जवाब दे दो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीश कुमार ने बताया कि ये दो प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं दे रहे. वह तो लड़की को पता है कि लड़की को क्या पीड़ित किया गया है. हमारी कोई बात नहीं हुई है, वह तो लड़की को पता है और लड़की के मां बाप को पता है. हम तो यह चाहते हैं कि इंसाफ हो. गेट खोले अपना और अपनी बहू को अंदर ले. हमको स्वीकार है, हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम यहीं पर बैठे रहेंगे, चाहे 6 महीने हो जाए, चाहे साल हो जाए चाहे 10 साल हो जाए. आज छोटा टेंट लगा है कल बड़ा भी टेंट लगेगा और कल को महापंचायत भी होगी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Muzaffarnagar News:</strong> पश्चिम उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित A2Z पोर्स कॉलोनी में एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां एक नव विवाहित दुल्हन को ससुराल में एंट्री नहीं मिली तो दुल्हन ने ससुराल के बाहर ही टेंट लगवा कर परिजनों के साथ धरना शुरू कर दिया. नव विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने 50 लाख रुपये दहेज की मांग की है जिसे पूरा ना करने पर नवविवाहिता शालिनी को ससुराल वालों ने घर में नो एंट्री कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके चलते पहले तो कई घंटों तक शालिनी अपने ससुराल के गेट पर बैठकर गेट खुलने का इंतजार करती रही और जब ससुराल पक्ष ने दरवाजा नहीं खोला तो शालिनी अपने परिजनों के साथ ससुराल के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई. ससुराल में नवविवाहिता की नो एंट्री का यह मामला सोशल मीडिया पर भी इस समय जमकर वायरल हो रहा है जो इस समय जनपद में भी चर्चाओं में बना हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला</strong><br />दरअसल, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की शालिनी संगल की शादी बीती 12 फरवरी को बड़ी ही धूमधाम से हुई थी. जिसके बाद शालिनी अपने पति के साथ हनीमून के लिए इंडोनेशिया मे बाली द्वीप की ट्रिप पर भी गई थी. आरोप हैं कि वहां से लौटे तो पति का मन बदल गया और अब जब बहू मायके से ससुराल लौटी तो गेट बंद हो गया. जिस वजह से नवविवाहिता ससुराल के बाहर टैंट लगाकर अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठी हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन ससुराल वाले के सिर पर ज्यूं तक नहीं रेंग रही है. 12 घंटे से भी अधिक धरने पर बैठी नव विवाहिता से मिलने पुलिस भी पहुंची थी. लेकिन कोई हल नहीं निकल सका क्योंकि ससुराल वालों ने अभी तक घर के गेट तक नहीं खोले हैं. इसके बाद अब ससुराल के सामने धरने पर बैठी यह नव विवाहिता शालिनी अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की धमकी दे रही है. वह कह रही है कि अगर कल तक ससुराल में उसकी एंट्री नहीं हुई तो वह अपने परिवार के साथ यही पर आत्महत्या कर लेगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली महिला</strong><br />बहरहाल पुलिस की माने तो अभी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, पुलिस में पीड़िता और लड़का पक्ष सामने आने से बच रहा है. इस मामले को लेकर जहां पीड़ित नव विवाहिता शालिनी संगल का कहना है कि मेरा नाम शालिनी संगल है. अभी मेरी शादी 12 फरवरी को हुई थी और उसके तीन-चार दिन बाद से ही 17 तारीख से छोड़ने की बात की जा रही है. बहुत सारी मीटिंग वगैरह भी रख ली हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित ने बताया कि यह सारी चीज कर ली घर वालों ने अगर कोई चीज हुई है, सब चीज हो गई हैं. अब मुझे होली पर घर रहने के लिए भेजा गया. दो लोगों की जुबान पर भेजा गया था. एक तो शंकर स्वरूप जी और एक नवीन बंसल जी और फिर इन लोगों ने घर से निकाल दिया. मुझे यह कहकर कि यह रीति-रिवाज है. होली अपने घर में मानती है. उसके बाद हम तुम्हें ले आएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता का क्या है दावा</strong><br />उसने बताया कि अब 26 तारीख को लेने गए हैं, बिना खाना खाए वहां से उठकर भाग आए. यह बोल रहे हैं कि तुम्हारे चाचा ने बोल दिया था कि दो-तीन दिन में बताएंगे. अब चाचा वगैरह छोड़ने आए हैं तो अब अंदर नहीं ले रहे हैं. कल 2 बजे से मुझे एक दिन से ऊपर हो चुका है. बस मुझे यहां से भगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस को उन्होंने बुलाया था, मैंने तो आज फोन किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला ने बताया कि पुलिस की साइड से भी मुझे भगाने की कोशिश की जा रही है. बोलते हैं कि आप घर जाओ, जब यह लोग होंगे तब आना लड़के के परिवार से कोई बात करने. मुझे नहीं यहां अभी एक महीना शादी को हुआ है. 12 फरवरी को शादी हुई थी, लड़के का नाम है प्रणव सिंघल और पापा का नाम है. वीरेंद्र सिंघल इंजीनियर है, आर्किटेक्ट ने 50 लाख की डिमांड की थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि घूमने में यह बोला था कि हम घूमने गए हैं. मकान बनाने में शादी की है. घर में बहुत खर्च हो गया है. घर में तो तुम्हें रहना है तो घर से 50 लाख रुपए लाकर देने पड़ेंगे. उसके बाद फिर बस मैं मैंने सोचा कि सब चीज ठीक हो जाएगी. 50 लाख छोटी चीज तो है नहीं कि मैं पापा से मांग कर एकदम दे दूंगी. उन्होंने अभी-अभी शादी की है. उन्होंने जैसे-तैसे की होगी. बस उसके बाद से ही छोड़ने का लगा रखा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोले लड़की के परिजन</strong><br />वही शालिनी के चाचा आशीष कुमार की माने तो मेरा नाम आशीष कुमार उर्फ चिंटू है. मैं लड़की का चाचा लगता हूं. अपनी लड़की को इंसाफ दिलाने के लिए बैठे हैं. हमारी बिटिया की शादी 12 फरवरी को हुई थी. 13 फरवरी को हमारी बेटी ने उनके घर में प्रवेश किया. बड़ी धूमधाम से हमने शादी की, इसमें कोई परेशानी नहीं आई. उसके बाद में 13 तारीख से अब तक इसे इतना पीड़ित किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने बताया कि सीमा पार हो चुकी है. अब उसके लिए कल उनके घर पर हमारी बिटिया आ गई थी. पहला नवरात्रि था, अपनी मम्मी से लड़ झगड़ के कैसे भी करके वह यहां पर आ गई. हम अपने व्यापार पर थे, अपनी ससुराल में यहां जो लड़की आई है यहां आकर बेल बजाई किसी ने कोई गेट नहीं खोला. हमें जो सूचना मीडिया के द्वारा मिली है या पुलिस प्रशासन के द्वारा मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-300-people-fell-sick-after-consuming-adulterated-buckwheat-flour-and-action-on-several-shops-2916214″>देहरादून: मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से करीब 300 लोग बीमार, कई दुकानों पर ताबड़तोड़ एक्शन</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या लगाया आरोप</strong><br />पीड़ित के चाचा ने बताया कि लड़के पक्ष वाले गेट नहीं खोल रहें. ना हमारी बिटिया को अंदर ले रहे हैं. हम 4 बजे यहां आए हैं, जब आकर हमें पता लगा है ना तो हमें लड़के के पक्ष वालों ने फोन किया, ना कोई सूचना की. पीड़ित करते ही जा रहे हैं. पूरे यही प्रश्न पूछने के लिए तो हम यहां बैठे हैं. इस बात पर यह बात तो नहीं रहे की क्या कारण है. हमारी बिटिया यह पूछ रही है कि दो प्रश्नों का जवाब दे दो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आशीश कुमार ने बताया कि ये दो प्रश्नों का जवाब क्यों नहीं दे रहे. वह तो लड़की को पता है कि लड़की को क्या पीड़ित किया गया है. हमारी कोई बात नहीं हुई है, वह तो लड़की को पता है और लड़की के मां बाप को पता है. हम तो यह चाहते हैं कि इंसाफ हो. गेट खोले अपना और अपनी बहू को अंदर ले. हमको स्वीकार है, हमें कोई दिक्कत नहीं है. हम यहीं पर बैठे रहेंगे, चाहे 6 महीने हो जाए, चाहे साल हो जाए चाहे 10 साल हो जाए. आज छोटा टेंट लगा है कल बड़ा भी टेंट लगेगा और कल को महापंचायत भी होगी.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ‘औरंगजेब का मकबरा संरक्षित स्मारक, महिमामंडन नहीं होने देंगे’, CM फडणवीसन की दो टूक
मुजफ्फरनगर: 50 लाख दहेज न देने पर ससुराल के बाहर 12 घंटे से धरना पर बैठी पत्नी, घर में नो एंट्री
