मुरादाबाद मंडल में महीनेभर 60 ट्रेनें रद्द रहेंगी:इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरती हैं; देखिए लिस्ट

मुरादाबाद मंडल में महीनेभर 60 ट्रेनें रद्द रहेंगी:इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से होकर गुजरती हैं; देखिए लिस्ट

मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर, लखनऊ, रोजा और सीतापुर में डबल रेल लाइन, रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग और प्री नान इंटर लॉकिंग का काम होना है। जिसमें लिए रेलवे ने ये ब्लॉक लिया है। ये ब्लाक सात जुलाई से 5 अगस्त तक रहेगा। 21 जुलाई से सात अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस कारण मुरादाबाद रेल मंडल से निकलने वाली 60 ट्रेनों को निरस्त रखने घोषणा रेलवे ने कर दी है। इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से गुजरने वाली है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दो, तीन और चार अगस्त को कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से दो से चार घंटे लेट चलाई जाएगी। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस एक, दो और तीन अगस्त को दो से तीन घंटे चलेंगी। ये ट्रेन रहेंगी निरस्त मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर, लखनऊ, रोजा और सीतापुर में डबल रेल लाइन, रोजा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग और प्री नान इंटर लॉकिंग का काम होना है। जिसमें लिए रेलवे ने ये ब्लॉक लिया है। ये ब्लाक सात जुलाई से 5 अगस्त तक रहेगा। 21 जुलाई से सात अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों को रद्द किया गया है। इस कारण मुरादाबाद रेल मंडल से निकलने वाली 60 ट्रेनों को निरस्त रखने घोषणा रेलवे ने कर दी है। इनमें 28 ट्रेनें सहारनपुर से गुजरने वाली है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, दो, तीन और चार अगस्त को कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस कोलकाता से दो से चार घंटे लेट चलाई जाएगी। जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस एक, दो और तीन अगस्त को दो से तीन घंटे चलेंगी। ये ट्रेन रहेंगी निरस्त   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर