यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:ब्रजेश पाठक की मां पर सपा के विवादित बोल, FIR लिखने में 50 दरोगा फेल, गर्लफ्रेंड की सहेली को मारे 10 थप्पड़ नमस्कार, आज सबसे बड़ी खबर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से जुड़ी रही। सपा की मीडिया सेल ने उनके DNA को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद डिप्टी सीएम ने अखिलेश और डिंपल से सवाल पूछ लिया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… 1- सपा ने कहा- ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी-GB रोड का, भड़के डिप्टी CM ने पूछा- डिंपल जी क्या ये सही है समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के DNA पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सपा ने X पर लिखा- ब्रजेश पाठक का DNA सोनागाछी और GB रोड का है। उन्होंने पलटवार करते हुए अखिलेश और डिंपल यादव से सवाल पूछा- क्या वे इस स्त्री विरोधी और पतित मानसिकता को स्वीकार करेंगे। क्या यही उनकी पार्टी की भाषा है। पूरी खबर पढ़ें 2- अखिलेश बोले- भाजपा सबसे भ्रष्ट सरकार, ‘हर घर जल’ योजना का सिर्फ प्रचार; लोग पानी के लिए तरस रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है। प्रदेश का शायद ही कोई विभाग बचा हो, जहां लूट न हो रही हो। जल जीवन मिशन, धान और गेहूं की खरीद से लेकर एक्सप्रेस-वे तक हर योजना में घोटाले हो रहे हैं। ‘हर घर जल’ योजना का इतना प्रचार किया गया, मगर लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। 3- यूपी में सीजन में पहली बार पारा 47°C पार, योगी सरकार ने कहा- जरूरी हो तभी दोपहर में घर से निकलें यूपी में शनिवार दोपहर सीजन में पहली बार बांदा का पारा 47 डिग्री पर पहुंच गया। इसके अलावा, प्रयागराज, चित्रकूट समेत 20 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार चला गया। योगी सरकार ने हीटवेव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है- दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। अगर निकल रहे हैं, तो शरीर को ढककर रखें। पूरी खबर पढ़ें 4- लखनऊ में पत्नी से झगड़ा कर डैम में कूदा हाईकोर्ट का वकील, बचाने के लिए रिश्तेदार ने लगाई छलांग, दोनों बहे लखनऊ में पत्नी से झगड़े के बाद हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। बचाने के लिए रिश्तेदार भी डैम में कूदा। तेज बहाव के चलते दोनों डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम को बुलाया। इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया। दोपहर बाद वकील के रिश्तेदार का शव घटना स्थल से 200 मीटर दूर मिला। वकील की तलाश की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें 5- वाराणसी के 50 दरोगा FIR तक नहीं लिख पाते, 589 में से 145 रिव्यू में फेल हुए, भड़के कमिश्नर ने लगाई क्लास यूपी में कमिश्नरेट लागू होने के बाद पहली बार वाराणसी में पुलिसिंग का रिव्यू किया गया। इसमें कई सब इंस्पेक्टर की पोल खुल गई। रिव्यू में 589 दरोगा शामिल हुए। इनमें 145 दरोगा 75 में 25 नंबर भी नहीं ला सके। सामने आया कि 50 से ज्यादा दरोगा FIR तक नहीं लिख पाते। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा रिव्यू के हिसाब से परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार होगी। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें 6- शंकराचार्य बोले- जातिगत टिप्पणी देशहित में नहीं, अमेरिका हथियार बेचने के लिए लड़ाई करवाता है भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा- पाकिस्तान को सबक सिखाने का अच्छा मौका हमने छोड़ दिया। हमारे देश के बारे में ट्रंप के निर्णय लेने से पीड़ा हुई है। सेना में शामिल महिलाओं पर जातिगत टिप्पणी करना ठीक नहीं है। अमेरिका सिर्फ हथियार बेचने के लिए लड़ाई करवाने का काम करता है। पूरी खबर पढ़ें 7- गाजियाबाद में महिला को बचाने नहर में कूदा सिपाही…मौत, महिला बोली- सास ने चोरी का इल्जाम लगाया था गाजियाबाद के कौशांबी में शनिवार को एक महिला नहर में कूद गई। महिला को बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के दरोगा और सिपाही भी कूद गए। इसके बाद दोनों गहरे पानी में चले गए। तीन लोगों को डूबते देख गोताखोर भी नहर में कूद गए। गोताखोरों ने महिला और दरोगा को बचा लिया, लेकिन सिपाही काे नहीं ढूंढ पाए। 8- आगरा में ‘पंछी पेठा’ के नाम चल रहीं फर्जी दुकानें, नकली देकर ब्रांड कर रहे थे बदनाम; पुलिस ने 12 बोर्ड उतरवाए आगरा में ‘पंछी पेठा’ के नाम पर नकली दुकानें चल रही थीं। इस पर पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाकर 12 दुकानों के बाहर लगे बोर्ड हटवा दिए। ये कार्रवाई ‘पंछी पेठा’ वालों की शिकायत पर की गई। उनके पास शिकायत आ रही थी कि ‘पंछी पेठे’ के नाम पर लोगों को नकली पेठा दिया जा रहा है। इससे उनके ब्रांड का नाम बदनाम हो रहा था। पूरी खबर पढ़ें 9- मुस्लिम लड़कियों के टैटू बनवाने पर भड़के मौलाना, बोले- इस्लाम में टैटू गुदवाना हराम, अल्लाह से माफी मांगकर हटवाएं सहारनपुर में देवबंदी उलेमा मौलाना मुस्लिम लड़कियों के टैटू गुदवाने पर चिंता जताई है। कारी इसहाक गोरा ने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने मुसलमान युवाओं से कहा कि यह ये ट्रेंड इस्लामी शरीयत के खिलाफ है। ये अल्लाह की बनाई सूरत में तब्दीली है। उन्होंने युवाओं से इससे तौबा करते हुए इसे हटवाने की अपील की। पूरी खबर पढ़ें 10- प्रयागराज में पिता लड़की भगा ले गया, बेटों ने पीटकर मार डाला, बोले- बेइज्जती हो रही थी, गांव में जीना हराम हो गया था प्रयागराज में बेटों ने मिलकर पिता को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। बेटे ने पुलिस को बताया- मेरा पिता बेटी की उम्र की लड़की को भगा ले गया। इससे गांव में बहुत बेइज्जती हुई। शराब पीकर रोज गाली-गलौज करता। 13 मई को मां को मारने दौड़ा। हम भाइयों ने पिता को नीम के पेड़ में बांधकर पीटा। यह नहीं पता था कि उसकी मौत हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें 11- यूपी में तुर्किये का बायकॉट, 1300 करोड़ का व्यापार बंद, कानपुर के कारोबारियों ने ऑर्डर कैंसिल किए भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक का साथ देने पर कानपुर के कारोबारियों ने तुर्किये से व्यापारिक संबंध खत्म कर दिए हैं। टर्किस मार्बल के करीब 80 फीसदी ऑर्डर कैंसिल कर दिए। लेदर और एग्रीकल्चर से जुड़ा सामान भी तुर्किये नहीं भेजेंगे। कानपुर में तुर्किये से एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट का करीब 1300 करोड़ का सालाना कारोबार होता है। 12- सहेली के बॉयफ्रेंड ने छात्रा को जमकर पीटा, मुजफ्फरनगर में 10 सेकेंड में मारे 9 थप्पड़ मुजफ्फरनगर में छात्र ने कॉलेज में छात्रा के साथ मारपीट कर दी। छात्रा को 10 सेकेंड में 9 थप्पड़ मारे। वहां मौजूद एक छात्र ने किसी तरह छात्रा को बचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला दो दिन पुराना यानी 15 मई का बताया जा रहा है। छात्रा की सहेली ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मारपीट की। पूरी खबर पढ़ें 13- गाजीपुर में VIDEO बनाकर पेड़ से लटका टीचर, कहा- पत्नी-सास ने झूठा केस कराया, कोर्ट के चक्कर में 500 KM आना पड़ा गाजीपुर में सरकारी टीचर ने जान देने से पहले वीडियो बनाया। उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कहा- मुकदमे की वजह से मुझे सीतापुर से गाजीपुर जाकर कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मैं जान देने जा रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और सास हैं। वह कोर्ट की तारीख पर आया था। पूरी खबर पढ़ें वो खबर जो हटकर है… 14- बरेली में इंजीनियर ने दफ्तर में लगवाया सीसीटीवी, खुद ही हो गए कैद, रुपए लेते वीडियो वायरल बरेली में अधिशासी अभियंता ने कुछ दिन पहले अपने ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। मगर वह सीसीटीवी वह खुद ही रिकॉर्ड हो गए। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह ठेकेदार से रुपए लेते दिख रहे हैं। हालांकि, अब इंजीनियर सफाई देते घूम रहे हैं कि यह पैसे उन्होंने उधार लिए थे। पढ़िए, कल कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम 15- कल यानी 18 मई को पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।