मुरादाबाद में शनिवार तड़के एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के पति पर है। मृतका के 3 साल के बच्चे ने बताया- पापा ने मम्मी का चाकू से गला रेत दिया। घटना के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में पीतल बस्ती पुलिस चौकी के पास सब्जी मंडी के पास की बताई जा रही है। रेशम सैनी (28 साल) पत्नी नरेश पाल की गला रेती हुई रक्तरंजित लाश घर में पड़ी मिली है। नरेशपाल घर से फरार है। पति-पत्नी में पूर्व में भी कई बार आपस में विवाद होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में मिले 3 साल के बच्चे से भी बात की। बच्चे ने इशारे में पुलिस को बताया है कि उसके पिता ने ही मां की चाकू से गला रेतकर हत्या की है। 4 साल पहले हुई थी शादी
रेशम का मायका मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मनकरा मिलक का है। रेशम के भाई जगपाल ने बताया- उसकी छोटी बहन रेशम की शादी करीब 4 साल पहले मूंढापांडे निवासी नरेश सैनी के साथ हुई थी। दंपती के 2 बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र करीब 3 साल है, जो घटना का चश्मदीद है। दूसरी बेटी है, जिसकी उम्र करीब एक साल है। पिछले करीब 6 महीने से नरेश मुरादाबाद के पीतल बस्ती सूरज नगर में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। वह यहां एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। कुछ दिन पहले कमरे में बंद करके पीटा था
जगपाल ने बताया- रेशम का पति नरेश पाल मामूली बात पर भी पीटता था। कुछ दिन पहले भी उसने कमरे में बंद करके रेशम की पिटाई की थी। तब उसे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया था। जगपाल ने बताया-उस समय महिला थाने में इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन तब नरेशपाल ने माफी मांग ली थी। इसके बाद समझा बुझाकर दोनों को साथ भेज दिया गया था। इसके बाद कुछ दिन तक तो नरेशपाल का व्यवहार सही रहा लेकिन बाद में उसने फिर से वही घटना शुरू कर दी। ये खबर भी पढ़ें… 90 लाख के लिए नौकरों ने मालकिन को मारा था:पहले पैर छुआ, फिर गला दबा दिया लखनऊ में रिटायर्ड IAS की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या मामले में पुलिस ने 220 पन्ने की चार्टशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। गाजीपुर पुलिस ने बताया, ड्राइवर अखिलेश उसका भाई रवि और दोस्त रंजीत ने 90 लाख रुपए के लालच में मोहिनी दुबे की हत्या की। DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया- चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर मुरादाबाद में शनिवार तड़के एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के पति पर है। मृतका के 3 साल के बच्चे ने बताया- पापा ने मम्मी का चाकू से गला रेत दिया। घटना के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में पीतल बस्ती पुलिस चौकी के पास सब्जी मंडी के पास की बताई जा रही है। रेशम सैनी (28 साल) पत्नी नरेश पाल की गला रेती हुई रक्तरंजित लाश घर में पड़ी मिली है। नरेशपाल घर से फरार है। पति-पत्नी में पूर्व में भी कई बार आपस में विवाद होने की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में मिले 3 साल के बच्चे से भी बात की। बच्चे ने इशारे में पुलिस को बताया है कि उसके पिता ने ही मां की चाकू से गला रेतकर हत्या की है। 4 साल पहले हुई थी शादी
रेशम का मायका मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव मनकरा मिलक का है। रेशम के भाई जगपाल ने बताया- उसकी छोटी बहन रेशम की शादी करीब 4 साल पहले मूंढापांडे निवासी नरेश सैनी के साथ हुई थी। दंपती के 2 बच्चे हैं। बड़े बेटे की उम्र करीब 3 साल है, जो घटना का चश्मदीद है। दूसरी बेटी है, जिसकी उम्र करीब एक साल है। पिछले करीब 6 महीने से नरेश मुरादाबाद के पीतल बस्ती सूरज नगर में किराए के मकान में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। वह यहां एक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। कुछ दिन पहले कमरे में बंद करके पीटा था
जगपाल ने बताया- रेशम का पति नरेश पाल मामूली बात पर भी पीटता था। कुछ दिन पहले भी उसने कमरे में बंद करके रेशम की पिटाई की थी। तब उसे दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया था। जगपाल ने बताया-उस समय महिला थाने में इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन तब नरेशपाल ने माफी मांग ली थी। इसके बाद समझा बुझाकर दोनों को साथ भेज दिया गया था। इसके बाद कुछ दिन तक तो नरेशपाल का व्यवहार सही रहा लेकिन बाद में उसने फिर से वही घटना शुरू कर दी। ये खबर भी पढ़ें… 90 लाख के लिए नौकरों ने मालकिन को मारा था:पहले पैर छुआ, फिर गला दबा दिया लखनऊ में रिटायर्ड IAS की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या मामले में पुलिस ने 220 पन्ने की चार्टशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। गाजीपुर पुलिस ने बताया, ड्राइवर अखिलेश उसका भाई रवि और दोस्त रंजीत ने 90 लाख रुपए के लालच में मोहिनी दुबे की हत्या की। DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया- चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर