मुरादाबाद हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत:मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल, खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार; लाशें सीट में चिपकी

मुरादाबाद हादसे में एक परिवार के 3 लोगों की मौत:मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल, खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी कार; लाशें सीट में चिपकी

मुरादाबाद में कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में पति-पत्नी समेत बेटी की मौत हाे गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। शोर सुनकर गांव वाले पहुंचे। घायलों को लेकर अस्पताल पहुंंचे। कार रफ्तार कितनी तेज थी कि लाशें सीट में चिपक गईं। ये हादसा मंगलवार को रात करीब 2:30 बजे ठाकुरद्वारा के रतूपुरा-करनपुर मार्ग पर हुआ है। 2 तस्वीरें देखिए मुरादाबाद में शादी से लौट रहा था परिवार
मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर परिवार देर रात अपने घर बिजनौर लौट रहा था। जैसे ही ये लोग करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर पहुंचे, तो वहां पहले से सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। कार की स्पीड 100 की थी।जिस वजह से ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं सका। कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दंपती और उनकी एक बेटी कार की सीट में चिपक गई। कार के परखच्चे उड़ गए। रात होने की वजह से कोई मदद नहीं मिल पाई। सुबह भोर 3 बजे के करीब गांव वाले गुजरे, तो घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। तीन घायलों को काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की हुई शिनाख्त
पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में मरने वालों के नाम कविराज (36) पुत्र रघुनंदन सिंह, कविराज की पत्नी मंजू (34) और उनकी बेटी आराध्या (11) शामिल हैं। ये सभी बिजनौर के फिना रामपुर गांव के रहने वाले हैं। जबकि घायलों में ताशु (18) पुत्री सतीश, लक्ष्य (12) पुत्र कविराज और एक अन्य व्यक्ति घायल है। ————————- यह खबर भी पढ़ें : रिटायर्ड अफसर, पत्नी के कातिल की पहली तस्वीर, प्रयागराज में बिजली ठीक करने घर में घुसा, झोला लेकर निकला, इलेक्ट्रीशियन हिरासत में प्रयागराज में FCI से रिटायर्ड अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की हत्या कर दी गई। पुलिस को वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी मिला है। इसमें वह झोला लेकर घर के अंदर जाते दिख रहा है। 2.30 घंटे बाद युवक घर से बाहर निकलता दिखा। उसने मुंह को गमछे से ढक रखा था। पैंट-शर्ट पहने युवक के हाथ में एक झोला था। पढ़िए पूरी खबर… मुरादाबाद में कार सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में पति-पत्नी समेत बेटी की मौत हाे गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। शोर सुनकर गांव वाले पहुंचे। घायलों को लेकर अस्पताल पहुंंचे। कार रफ्तार कितनी तेज थी कि लाशें सीट में चिपक गईं। ये हादसा मंगलवार को रात करीब 2:30 बजे ठाकुरद्वारा के रतूपुरा-करनपुर मार्ग पर हुआ है। 2 तस्वीरें देखिए मुरादाबाद में शादी से लौट रहा था परिवार
मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर परिवार देर रात अपने घर बिजनौर लौट रहा था। जैसे ही ये लोग करनपुर-रतुपुरा मार्ग पर पहुंचे, तो वहां पहले से सड़क किनारे एक ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। कार की स्पीड 100 की थी।जिस वजह से ड्राइवर उसे कंट्रोल नहीं सका। कार पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार सवार दंपती और उनकी एक बेटी कार की सीट में चिपक गई। कार के परखच्चे उड़ गए। रात होने की वजह से कोई मदद नहीं मिल पाई। सुबह भोर 3 बजे के करीब गांव वाले गुजरे, तो घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। तीन घायलों को काशीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की हुई शिनाख्त
पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में मरने वालों के नाम कविराज (36) पुत्र रघुनंदन सिंह, कविराज की पत्नी मंजू (34) और उनकी बेटी आराध्या (11) शामिल हैं। ये सभी बिजनौर के फिना रामपुर गांव के रहने वाले हैं। जबकि घायलों में ताशु (18) पुत्री सतीश, लक्ष्य (12) पुत्र कविराज और एक अन्य व्यक्ति घायल है। ————————- यह खबर भी पढ़ें : रिटायर्ड अफसर, पत्नी के कातिल की पहली तस्वीर, प्रयागराज में बिजली ठीक करने घर में घुसा, झोला लेकर निकला, इलेक्ट्रीशियन हिरासत में प्रयागराज में FCI से रिटायर्ड अफसर अरुण श्रीवास्तव और उनकी पत्नी मीना की हत्या कर दी गई। पुलिस को वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध का सीसीटीवी मिला है। इसमें वह झोला लेकर घर के अंदर जाते दिख रहा है। 2.30 घंटे बाद युवक घर से बाहर निकलता दिखा। उसने मुंह को गमछे से ढक रखा था। पैंट-शर्ट पहने युवक के हाथ में एक झोला था। पढ़िए पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर