<p style=”text-align: justify;”><strong>Adil Ahmad Khan On Mustafabad Name Change:</strong> मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ करने के बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट के प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. AAP नेता आदिल अहमद खान ने कहा है कि जनता ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए वोट दिया है लेकिन वो लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के नेता आदिल अहमद खान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”लोगों ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए जनादेश दिया है. उनको जनता के हितों को लेकर बात करनी चाहिए. उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र को डेवलपमेंट की तरफ ले जाने के लिए बात करनी चाहिए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what AAP leader Adil Ahmad Khan (<a href=”https://twitter.com/AdilKhanAAP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AdilKhanAAP</a>) said on BJP’s Mustafabad MLA Bisht proposing constituency name change to ‘Shiv Vihar’ or ‘Shiv Puri’.<br /><br />”People have given him a mandate for development of the Mustafabad constituency. He should talk about the… <a href=”https://t.co/rAWSkHOAzs”>pic.twitter.com/rAWSkHOAzs</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1889316388315279407?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मुस्तफाबाद के अंदर काम की राजनीति पर ध्यान दें'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने मुस्तफाबाद विधानसभा से जीतकर आए बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर आरोप लगाते हुए कहा, ”वो मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. वो खुद भी भटक रहे हैं और लोगों को भी भटका रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें मुस्तफाबाद में अच्छी सड़कें, अच्छे अस्पताल, बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, बुजुर्गों के लिए इलाज, महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान को लेकर बात करनी चाहिए. मेरी उनको सलाह है कि वो मुस्तफाबाद के अंदर काम की राजनीति पर ध्यान दें.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहन बिष्ट ने की मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली चुनाव में मुस्तफाबाद से जीत हासिल करने वाले बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने इलाके का नाम बलदने की मांग की है. उन्होंने इसकी जगह ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ नाम रखने का सुझाव दिया है. बिष्ट ने रविवार को कहा, ”एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं, दूसरी तरफ 42 फीसदी. विधानसभा का नाम 42 फीसदी वाले लोगों की पसंद का कैसे हो सकता है? यह 58 फीसदी लोगों के साथ अन्याय है. मैं इस विधानसभा का नाम बहुसंख्यकों के नाम पर करवाऊंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्तफाबाद सीट पर किसे कितना वोट?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदिल अहमद खान को 17 हजार 578 वोटों के अंतर से मात दी है. मोहन बिष्ट को कुल 85 हजार 215 वोट मिले जबकि आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 67 हजार 637 वोट मिले. तीसरे नंबर पर यहां AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन रहे, उन्हें कुल 33 हजार 474 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलना हुआ मुश्किल, पुलिस ने लगाईं ये गंभीर धाराएं” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-filed-organised-crime-riot-case-against-aap-mla-amanatullah-khan-ann-2882288″ target=”_self”>अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलना हुआ मुश्किल, पुलिस ने लगाईं ये गंभीर धाराएं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Adil Ahmad Khan On Mustafabad Name Change:</strong> मुस्तफाबाद का नाम बदलकर ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ करने के बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट के प्रस्ताव पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. AAP नेता आदिल अहमद खान ने कहा है कि जनता ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए वोट दिया है लेकिन वो लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आम आदमी पार्टी के नेता आदिल अहमद खान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”लोगों ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए जनादेश दिया है. उनको जनता के हितों को लेकर बात करनी चाहिए. उन्हें मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र को डेवलपमेंट की तरफ ले जाने के लिए बात करनी चाहिए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>VIDEO | Here’s what AAP leader Adil Ahmad Khan (<a href=”https://twitter.com/AdilKhanAAP?ref_src=twsrc%5Etfw”>@AdilKhanAAP</a>) said on BJP’s Mustafabad MLA Bisht proposing constituency name change to ‘Shiv Vihar’ or ‘Shiv Puri’.<br /><br />”People have given him a mandate for development of the Mustafabad constituency. He should talk about the… <a href=”https://t.co/rAWSkHOAzs”>pic.twitter.com/rAWSkHOAzs</a></p>
— Press Trust of India (@PTI_News) <a href=”https://twitter.com/PTI_News/status/1889316388315279407?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’मुस्तफाबाद के अंदर काम की राजनीति पर ध्यान दें'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने मुस्तफाबाद विधानसभा से जीतकर आए बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट पर आरोप लगाते हुए कहा, ”वो मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं. वो खुद भी भटक रहे हैं और लोगों को भी भटका रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें मुस्तफाबाद में अच्छी सड़कें, अच्छे अस्पताल, बच्चों के लिए अच्छे स्कूल, बुजुर्गों के लिए इलाज, महिलाओं और बुजुर्गों के सम्मान को लेकर बात करनी चाहिए. मेरी उनको सलाह है कि वो मुस्तफाबाद के अंदर काम की राजनीति पर ध्यान दें.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मोहन बिष्ट ने की मुस्तफाबाद का नाम बदलने की मांग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि दिल्ली चुनाव में मुस्तफाबाद से जीत हासिल करने वाले बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने इलाके का नाम बलदने की मांग की है. उन्होंने इसकी जगह ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ नाम रखने का सुझाव दिया है. बिष्ट ने रविवार को कहा, ”एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं, दूसरी तरफ 42 फीसदी. विधानसभा का नाम 42 फीसदी वाले लोगों की पसंद का कैसे हो सकता है? यह 58 फीसदी लोगों के साथ अन्याय है. मैं इस विधानसभा का नाम बहुसंख्यकों के नाम पर करवाऊंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुस्तफाबाद सीट पर किसे कितना वोट?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि मुस्तफाबाद सीट पर बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदिल अहमद खान को 17 हजार 578 वोटों के अंतर से मात दी है. मोहन बिष्ट को कुल 85 हजार 215 वोट मिले जबकि आप उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 67 हजार 637 वोट मिले. तीसरे नंबर पर यहां AIMIM प्रत्याशी ताहिर हुसैन रहे, उन्हें कुल 33 हजार 474 वोट मिले.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलना हुआ मुश्किल, पुलिस ने लगाईं ये गंभीर धाराएं” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-filed-organised-crime-riot-case-against-aap-mla-amanatullah-khan-ann-2882288″ target=”_self”>अमानतुल्लाह खान को जमानत मिलना हुआ मुश्किल, पुलिस ने लगाईं ये गंभीर धाराएं</a></strong></p> दिल्ली NCR Gujarat: वापी में लगी भीषण आग के बाद मची अफरा-तफरी, चपेट में आए 10 कबाड़ गोदाम
मुस्तफाबाद का नाम बदलने की तैयारी में BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट, AAP नेता बोले, ‘वो खुद भी…’
![मुस्तफाबाद का नाम बदलने की तैयारी में BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट, AAP नेता बोले, ‘वो खुद भी…’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/a52fe98eb5b98a70fe32cc34f26ca4b41739287164845129_original.jpg)