<p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ के थाना सिविल लाइन्स में बुधवार को वंदना सागर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी हिमांशु मारुति देवकते (फिलहाल निवासी हैदराबाद) के खिलाफ 9 धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें दावा है कि उनकी बेटी (न्यायिक मजिस्ट्रेट, मेरठ न्यायालय) का उत्पीड़न कर रहा है. FIR में नामजद हिमांशु के अतिरिक्त उसके एक अज्ञात दोस्त को भी आरोपी बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पीड़िता इन दिनों मेरठ न्यायालय में जज हैं. मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली पीड़िता जज अभी अविवाहित हैं और मेरठ की जज कॉलोनी के सरकारी आवास में रहती हैं. FIR में जज की मां ने बताया है कि पिछले दिनों उनकी बेटी के इंस्टाग्राम पर किसी हिमांशु की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसने खुद को सिविल जज दर्शाया हुआ था. सिविल जज समझ कर महिला जज ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और फिर हिमांशु ने अपनी जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि सिविल जज के साथ साथ वो हैदराबाद बेस्ड एक बड़ा इंडस्ट्रियलिस्ट भी है. शराब सहित उसकी कई इंडस्टी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित की मां ने कहा कि उसने कुछ ऐसे कागजात, पोस्ट और देश विदेश की मीडिया रिपोर्ट शेयर की जो उसे इंडस्ट्रियलिस्ट दर्शा भी रही थी. कुछ दिन बाद उसने महिला जज को शादी करने का ऑफर किया. साथ ही अपनी दिल्ली विजिट दर्शाते हुए महिला जज को दिल्ली मिलने बुलाया, जहां हिमांशु लाल बत्ती लगी इनोवा कार का इस्तेमाल कर रहा था. दिल्ली में हिमांशु ने ये कह कर कामाक्षी के कुछ फोटो भी खींच लिए कि उसे अपने माता-पिता को दिखाने हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता की मां का दावा</strong><br />एफआईआर में उन्होंने कहा कि कामाक्षी को हिमांशु का कुछ व्यवहार पसंद नहीं आया और दिल्ली स्थित यूपी सदन चली गई. हिमांशु भी काफी देर यूपी सदन के रिसेप्शन पर रुक कर उससे मिलने की फिराक में रहा. हिमांशु के यूपी सदन से चले जाने के बाद कामाक्षी टैक्सी लेकर वापस मेरठ आ गई, लेकिन हिमांशु महिला जज से पहले ही मेरठ उसकी सरकारी जज कॉलोनी में पहुंच गया और सिक्योरिटी को अपने साथ उसकी फोटो दिखाकर खुद को महिला जज का पति बताते हुए कॉलोनी में एंट्री ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका दावा है कि लॉन में पहुंचकर कुछ तस्वीरें लेने लगा. इतने में पीड़िता जज भी पहुंच गई और उसने हिमांशु को तुरंत वापस जाने के लिए कहा. मगर हिमांशु ने शोर-शराबा कर तमाशा खड़ा कर दिया. पीड़िता जज को धमकी दी कि चुपचाप उससे शादी करके उसके साथ चल कर रहे, अन्यथा अंडर वर्ल्ड और बॉलीवुड में अपने संबंधों के बल पर वो कामाक्षी के परिवार को बर्बाद कर देगा. आरोप है कि हिमांशु ने महिला जज का चेहरा बिगड़ने और बदनाम करने की धमकियां भी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-nand-kishor-gurjar-letter-to-principal-secretary-and-questions-on-sanjeev-balyan-security-ann-2865207″>गाजियाबाद से बीजेपी विधायक ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को लेटर, इस फैसले पर उठाए सवाल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो में क्या कहा</strong><br />उधर आरोपी हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट करके अपना पक्ष सार्वजनिक किया है, जिसमें उसने महिला जज से सवाल किए हैं कि होटल हयात रीजेंसी सहित कई सार्वजनिक स्थल और शॉपिंग मॉल में उन दोनों की एंट्री के सबूत उसके पास हैं. साथ ही तमाम चैट और लोकेशन हिस्ट्री ये साबित कर रही हैं कि उनके रिलेशन रहे हैं. वीडियो में हिमांशु महिला जज के साथ फिजिकल रिलेशन होने की बात कह रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमांशु ने जज प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए महिला जज को चेताया भी है कि उसने मेरठ के न्यायालय से RTI के जरिए ये पता किया है कि 31 दिसंबर को कोई जज मेरठ से बाहर नहीं गया. जबकि कामाक्षी उसके साथ दिल्ली में थी. आरोपी ने अपने एक वीडियो में कहा है कि ये उसका आखिरी वीडियो है, इसके बाद यदि उसके या उसके परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो उसके लिए मेरठ की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट महिला जज और उसके परिजन होंगे. हिमांशु ने बताया कि उसने महिला जज की शिकायत मेरठ के मुख्य न्यायाधीश से भी की थी मगर उन्होंने अपने विभाग का फेवर करते हुए कोई एक्शन नहीं लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली पुलिस</strong><br />एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना सिविल लाइन को एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें महिला की मां द्वारा तहरीर दी गई है. उसमें बताया गया है कि महिला को एक व्यक्ति द्वारा जिसका नाम हिमांशु है, जो अपने आपको हैदराबाद में जज की पोस्ट पर बता रहा था. उसके द्वारा इनसे लगातार इंस्टाग्राम से बात की जा रही थी. इनको शादी का ऑफर दिया गया था. उसके बाद से लगातार इनसे मिल रहा था. इनको दो करोड़ देने की बात बता रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि शादी न करने पर इनके खिलाफ ये झूठे आरोप लगा रहा है और लगातार इनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले का पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerut News:</strong> मेरठ के थाना सिविल लाइन्स में बुधवार को वंदना सागर ने महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी हिमांशु मारुति देवकते (फिलहाल निवासी हैदराबाद) के खिलाफ 9 धाराओं में एक मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें दावा है कि उनकी बेटी (न्यायिक मजिस्ट्रेट, मेरठ न्यायालय) का उत्पीड़न कर रहा है. FIR में नामजद हिमांशु के अतिरिक्त उसके एक अज्ञात दोस्त को भी आरोपी बनाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, पीड़िता इन दिनों मेरठ न्यायालय में जज हैं. मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली पीड़िता जज अभी अविवाहित हैं और मेरठ की जज कॉलोनी के सरकारी आवास में रहती हैं. FIR में जज की मां ने बताया है कि पिछले दिनों उनकी बेटी के इंस्टाग्राम पर किसी हिमांशु की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसने खुद को सिविल जज दर्शाया हुआ था. सिविल जज समझ कर महिला जज ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली और फिर हिमांशु ने अपनी जानकारियां शेयर करते हुए बताया कि सिविल जज के साथ साथ वो हैदराबाद बेस्ड एक बड़ा इंडस्ट्रियलिस्ट भी है. शराब सहित उसकी कई इंडस्टी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पीड़ित की मां ने कहा कि उसने कुछ ऐसे कागजात, पोस्ट और देश विदेश की मीडिया रिपोर्ट शेयर की जो उसे इंडस्ट्रियलिस्ट दर्शा भी रही थी. कुछ दिन बाद उसने महिला जज को शादी करने का ऑफर किया. साथ ही अपनी दिल्ली विजिट दर्शाते हुए महिला जज को दिल्ली मिलने बुलाया, जहां हिमांशु लाल बत्ती लगी इनोवा कार का इस्तेमाल कर रहा था. दिल्ली में हिमांशु ने ये कह कर कामाक्षी के कुछ फोटो भी खींच लिए कि उसे अपने माता-पिता को दिखाने हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़िता की मां का दावा</strong><br />एफआईआर में उन्होंने कहा कि कामाक्षी को हिमांशु का कुछ व्यवहार पसंद नहीं आया और दिल्ली स्थित यूपी सदन चली गई. हिमांशु भी काफी देर यूपी सदन के रिसेप्शन पर रुक कर उससे मिलने की फिराक में रहा. हिमांशु के यूपी सदन से चले जाने के बाद कामाक्षी टैक्सी लेकर वापस मेरठ आ गई, लेकिन हिमांशु महिला जज से पहले ही मेरठ उसकी सरकारी जज कॉलोनी में पहुंच गया और सिक्योरिटी को अपने साथ उसकी फोटो दिखाकर खुद को महिला जज का पति बताते हुए कॉलोनी में एंट्री ले ली.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उनका दावा है कि लॉन में पहुंचकर कुछ तस्वीरें लेने लगा. इतने में पीड़िता जज भी पहुंच गई और उसने हिमांशु को तुरंत वापस जाने के लिए कहा. मगर हिमांशु ने शोर-शराबा कर तमाशा खड़ा कर दिया. पीड़िता जज को धमकी दी कि चुपचाप उससे शादी करके उसके साथ चल कर रहे, अन्यथा अंडर वर्ल्ड और बॉलीवुड में अपने संबंधों के बल पर वो कामाक्षी के परिवार को बर्बाद कर देगा. आरोप है कि हिमांशु ने महिला जज का चेहरा बिगड़ने और बदनाम करने की धमकियां भी दी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-mla-nand-kishor-gurjar-letter-to-principal-secretary-and-questions-on-sanjeev-balyan-security-ann-2865207″>गाजियाबाद से बीजेपी विधायक ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को लेटर, इस फैसले पर उठाए सवाल</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वीडियो में क्या कहा</strong><br />उधर आरोपी हिमांशु ने अपने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट करके अपना पक्ष सार्वजनिक किया है, जिसमें उसने महिला जज से सवाल किए हैं कि होटल हयात रीजेंसी सहित कई सार्वजनिक स्थल और शॉपिंग मॉल में उन दोनों की एंट्री के सबूत उसके पास हैं. साथ ही तमाम चैट और लोकेशन हिस्ट्री ये साबित कर रही हैं कि उनके रिलेशन रहे हैं. वीडियो में हिमांशु महिला जज के साथ फिजिकल रिलेशन होने की बात कह रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हिमांशु ने जज प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए महिला जज को चेताया भी है कि उसने मेरठ के न्यायालय से RTI के जरिए ये पता किया है कि 31 दिसंबर को कोई जज मेरठ से बाहर नहीं गया. जबकि कामाक्षी उसके साथ दिल्ली में थी. आरोपी ने अपने एक वीडियो में कहा है कि ये उसका आखिरी वीडियो है, इसके बाद यदि उसके या उसके परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो उसके लिए मेरठ की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट महिला जज और उसके परिजन होंगे. हिमांशु ने बताया कि उसने महिला जज की शिकायत मेरठ के मुख्य न्यायाधीश से भी की थी मगर उन्होंने अपने विभाग का फेवर करते हुए कोई एक्शन नहीं लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या बोली पुलिस</strong><br />एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि थाना सिविल लाइन को एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें महिला की मां द्वारा तहरीर दी गई है. उसमें बताया गया है कि महिला को एक व्यक्ति द्वारा जिसका नाम हिमांशु है, जो अपने आपको हैदराबाद में जज की पोस्ट पर बता रहा था. उसके द्वारा इनसे लगातार इंस्टाग्राम से बात की जा रही थी. इनको शादी का ऑफर दिया गया था. उसके बाद से लगातार इनसे मिल रहा था. इनको दो करोड़ देने की बात बता रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि शादी न करने पर इनके खिलाफ ये झूठे आरोप लगा रहा है और लगातार इनको बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले का पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और आरोपी की तलाश जारी है. उसे जल्द ही गिरफ्तार करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड गाजियाबाद से बीजेपी विधायक ने लिखा प्रमुख सचिव गृह को लेटर, इस फैसले पर उठाए सवाल