मेरठ में जमीन के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बचाई आई मां के साथ भी मारपीट की और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची और जांच-पड़ताल की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दौराला नगर पंचायत वार्ड दो में रहने वाली गीता पत्नी स्व. राजकुमार के 3 बेटे हैं। राहुल , मोहित और विनीत। सूरज ने बताया कि हम तीनों भाइयों से अलग मां के नाम भी जमीन है। उसने अपनी सारी जमीन बेच दी और अब उसकी नजर मां की जमीन पर थी। वो उस जमीन को हड़पना चाहता है। इसके चलते उसने छोटे भाई विनीत की हत्या कर दी। 3 भाइयों में सबसे छोटा था विनीत, मैंने उसे भागते हुए देखा
विनीत 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उससे बड़े 2 भाई हैं। तीनों भाइयों में मोहित बीच का दूसरे नंबर का भाई है। सबसे बड़े भाई राहुल ने बताया- रात को एक कमरे में मां और विनीत सो रहे थे। मैं दूसरे कमरे में सो रहा था। रात करीब एक बजे अंधेरा हो रहा था। मैंने मोहित को भागते हुए देखा। मोहित मेरा छोटा भाई है, मोहित ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी है अब वो मां के हिस्से की जमीन बेचने के चक्कर में था। लगातार हम लोगों पर मां की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। मुझे भी कई बार दे चुका धमकी
राहुल ने बताया- मोहित मुझे भी कई बार धमकी दे चुका है। पहले भी उसने छोटे भाई विनीत को दो, तीन बार मारा था। साथ ही मां की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। लेकिन हम लोग मां के हिस्से की जमीन नहीं बेचना चाहते। मोहित की नजर उस जमीन पर शुरू से ही थी। बार-बार मोहित हमें धमकी देता था कि सारी जमीन मेरे नाम करो। मैंने उसे रात को विनीत के कमरे से भागते हुए देखा, उसके हाथ में लोहे का लंबा हथियार था। मां बेटे को बचाने दौड़ी उसे भी मारा
मृतक विनीत की मां गीता ने कहा- मेरे तीन बेटे हैं। रात को हम तीन लोग घर में सो रहे थे। आरोपी कहां भाग गया मुझे दिखाई नहीं दिया। रात को विनीत और मैं कमरे में सो रहे थे। मेरा सबसे बड़ा बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। घर में हम तीन लोग सो रहे थे। हमला करने वाला एक ही आदमी था। उसने बेटे विनीत पर हमला किया उसके हाथ में हथियार भी था। मैं बेटे को बचाने के लिए उस हमलावर के चिपट भी गई,उसके ऊपर गिरी लेकिन वो भाग गया। इस खींचतान में मुझे भी चोट लगी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- देर रात दो भाइयों में जमीन के विवाद पर मारपीट हुई है। इसमें विनीत नामक युवक मारपीट में घायल हुआ जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, पुलिस की दो टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगी हैं। ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली के युवक ने वाराणसी के होटल में लगाई फांसी; मां को नींद की गोली खिलाई और फिर लटक गया वाराणसी के भेलूपुर थाना के महज 50 मीटर दूरी पर एक होटल में दिल्ली का रहने वाला शाहिल मलिक फांसी लगा लिया। हैरानी की बात ये है कि होटल के जिस कमरे में युवक ने फांसी लगाई उसी में उसकी मां गहरे नींद में सो रही थी। घटना के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है बार बार बेसुध हो जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में जमीन के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बचाई आई मां के साथ भी मारपीट की और फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची और जांच-पड़ताल की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दौराला नगर पंचायत वार्ड दो में रहने वाली गीता पत्नी स्व. राजकुमार के 3 बेटे हैं। राहुल , मोहित और विनीत। सूरज ने बताया कि हम तीनों भाइयों से अलग मां के नाम भी जमीन है। उसने अपनी सारी जमीन बेच दी और अब उसकी नजर मां की जमीन पर थी। वो उस जमीन को हड़पना चाहता है। इसके चलते उसने छोटे भाई विनीत की हत्या कर दी। 3 भाइयों में सबसे छोटा था विनीत, मैंने उसे भागते हुए देखा
विनीत 3 भाइयों में सबसे छोटा था। उससे बड़े 2 भाई हैं। तीनों भाइयों में मोहित बीच का दूसरे नंबर का भाई है। सबसे बड़े भाई राहुल ने बताया- रात को एक कमरे में मां और विनीत सो रहे थे। मैं दूसरे कमरे में सो रहा था। रात करीब एक बजे अंधेरा हो रहा था। मैंने मोहित को भागते हुए देखा। मोहित मेरा छोटा भाई है, मोहित ने अपने हिस्से की जमीन बेच दी है अब वो मां के हिस्से की जमीन बेचने के चक्कर में था। लगातार हम लोगों पर मां की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। मुझे भी कई बार दे चुका धमकी
राहुल ने बताया- मोहित मुझे भी कई बार धमकी दे चुका है। पहले भी उसने छोटे भाई विनीत को दो, तीन बार मारा था। साथ ही मां की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। लेकिन हम लोग मां के हिस्से की जमीन नहीं बेचना चाहते। मोहित की नजर उस जमीन पर शुरू से ही थी। बार-बार मोहित हमें धमकी देता था कि सारी जमीन मेरे नाम करो। मैंने उसे रात को विनीत के कमरे से भागते हुए देखा, उसके हाथ में लोहे का लंबा हथियार था। मां बेटे को बचाने दौड़ी उसे भी मारा
मृतक विनीत की मां गीता ने कहा- मेरे तीन बेटे हैं। रात को हम तीन लोग घर में सो रहे थे। आरोपी कहां भाग गया मुझे दिखाई नहीं दिया। रात को विनीत और मैं कमरे में सो रहे थे। मेरा सबसे बड़ा बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था। घर में हम तीन लोग सो रहे थे। हमला करने वाला एक ही आदमी था। उसने बेटे विनीत पर हमला किया उसके हाथ में हथियार भी था। मैं बेटे को बचाने के लिए उस हमलावर के चिपट भी गई,उसके ऊपर गिरी लेकिन वो भाग गया। इस खींचतान में मुझे भी चोट लगी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा- देर रात दो भाइयों में जमीन के विवाद पर मारपीट हुई है। इसमें विनीत नामक युवक मारपीट में घायल हुआ जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, पुलिस की दो टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए लगी हैं। ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली के युवक ने वाराणसी के होटल में लगाई फांसी; मां को नींद की गोली खिलाई और फिर लटक गया वाराणसी के भेलूपुर थाना के महज 50 मीटर दूरी पर एक होटल में दिल्ली का रहने वाला शाहिल मलिक फांसी लगा लिया। हैरानी की बात ये है कि होटल के जिस कमरे में युवक ने फांसी लगाई उसी में उसकी मां गहरे नींद में सो रही थी। घटना के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है बार बार बेसुध हो जा रही हैं। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर