मेरठ में बुधवार को अवैध पटाखा गोदाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिले एक्सपायरी सामान। गोदाम में रखे गत्ते खोले तो एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक, बिस्किट और कई फूड आइटम मिले। जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। बता दें कि SP की स्पेशल टीम पटाखे को लेकर लगातार जिले में रेड डाल रही थी। तभी अचानक सदर थाना क्षेत्र के गंज बाजार में एक्सपायरी सामान का पता चला। पुलिस ने गोदाम के मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग मशीन लगाकर एक्सपायरी डेट को बदल रहे थे। 3 फोटो देखिए 2 साल पुराने पैकेट मिले
गंज बाजार में SP सिटी की स्पेशल टीम को शरद गोयल और दिव्यांश गोयल के गोदाम में अवैध पटाखों का जखीरा होने की सूचना मिली। टीम को गोदाम में अवैध पटाखे तो नहीं मिले।गोदाम के अंदर खाद्य सामग्री का जखीरा मौजूद था। सभी खाद्य सामग्री 2 से 3 साल पुरानी थीं। गोदाम के अंदर डेट बदलने के लिए लगाई गई थी। छोटी मशीन गोदाम मालिक पैसे के लालच में जनता की जान को खतरे में डालते हुए एक्सपायर खाद्य सामान पर एक छोटी मशीन लगाकर उसकी डेट को चेंज कर मार्केट में बेच रहे थे। खाद्य विभाग के अफसर बोले-जांच हो रही
खाद्य विभाग अधिकारी रवि शर्मा ने बताया-यहां रेड में गोदाम में एक्सपायरी डेट का माल मिला है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इसे नष्ट कराया जा रहा है। ये माल कहां इस्तेमाल होना था या नहीं होना था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस बोली-गोदाम सील किया
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया-सूचना पर टीम ने गोदाम में छापा मारा। यहां भारी तादात में नामचीन कंपनियों के चिप्स, बिस्किट, बेवरेज मिले हैं। जो एक्सपायर डेट के हैं। पता चला है कि पुरानी डेट को हटाकर करंट डेट डाली जा रही थी। इस तरह की मशीनें भी मौके से मिली है। पुलिस ने गोदाम सील कर दिया है। संबंधित विभाग को जांच के लिए कहा है। मेरठ में बुधवार को अवैध पटाखा गोदाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को मिले एक्सपायरी सामान। गोदाम में रखे गत्ते खोले तो एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक, बिस्किट और कई फूड आइटम मिले। जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। बता दें कि SP की स्पेशल टीम पटाखे को लेकर लगातार जिले में रेड डाल रही थी। तभी अचानक सदर थाना क्षेत्र के गंज बाजार में एक्सपायरी सामान का पता चला। पुलिस ने गोदाम के मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग मशीन लगाकर एक्सपायरी डेट को बदल रहे थे। 3 फोटो देखिए 2 साल पुराने पैकेट मिले
गंज बाजार में SP सिटी की स्पेशल टीम को शरद गोयल और दिव्यांश गोयल के गोदाम में अवैध पटाखों का जखीरा होने की सूचना मिली। टीम को गोदाम में अवैध पटाखे तो नहीं मिले।गोदाम के अंदर खाद्य सामग्री का जखीरा मौजूद था। सभी खाद्य सामग्री 2 से 3 साल पुरानी थीं। गोदाम के अंदर डेट बदलने के लिए लगाई गई थी। छोटी मशीन गोदाम मालिक पैसे के लालच में जनता की जान को खतरे में डालते हुए एक्सपायर खाद्य सामान पर एक छोटी मशीन लगाकर उसकी डेट को चेंज कर मार्केट में बेच रहे थे। खाद्य विभाग के अफसर बोले-जांच हो रही
खाद्य विभाग अधिकारी रवि शर्मा ने बताया-यहां रेड में गोदाम में एक्सपायरी डेट का माल मिला है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत इसे नष्ट कराया जा रहा है। ये माल कहां इस्तेमाल होना था या नहीं होना था, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस बोली-गोदाम सील किया
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया-सूचना पर टीम ने गोदाम में छापा मारा। यहां भारी तादात में नामचीन कंपनियों के चिप्स, बिस्किट, बेवरेज मिले हैं। जो एक्सपायर डेट के हैं। पता चला है कि पुरानी डेट को हटाकर करंट डेट डाली जा रही थी। इस तरह की मशीनें भी मौके से मिली है। पुलिस ने गोदाम सील कर दिया है। संबंधित विभाग को जांच के लिए कहा है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर