मेरठ में 50 हजार लीटर मिलावटी डीजल-पेट्रोल मिला:GPS निकालकर असली टैंकर को ले जाते गोदाम; फिर में मिलाते थे आधा नकली तेल; 5 अरेस्ट

मेरठ में 50 हजार लीटर मिलावटी डीजल-पेट्रोल मिला:GPS निकालकर असली टैंकर को ले जाते गोदाम; फिर में मिलाते थे आधा नकली तेल; 5 अरेस्ट

मेरठ में बुधवार को पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल गोदाम पर छापेमारी की। यहां 50 हजार लीटर मिलावटी पेट्रोल-डीजल बरामद किया। ये लोग चोरी के तेल में सॉल्वेंट मिलाकर, मिलावटी तेल बनाकर पूरे NCR में सप्लाई करते थे। गोदाम मालिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। SP-SSP ने आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ओरिजिनल तेल का टैंकर लेकर पेट्रोल पंप पर सप्लाई करने के लिए निकलते थे। लेकिन, बीच रास्ते में जीपीएस निकाल देते थे। इसके बाद भीड़ भाड़ और जाम वाले इलाके में घूमते थे। टैंकर को गोदाम में ले जाते थे। इसमें आधा तेल निकालकर उसमें नकली तेल निकाल देते थे। 3 फोटो देखिए पुलिस को गुप्त कॉल से मिली जानकारी
पुलिस ने परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव में मनीष गुप्ता के तेल गोदाम पर छापा मारा। यहां शातिर तरीके से तेल चोरी और मिलावटी तेल का खेल हो रहा था। SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया-तेल डिपो से ओरिजिनल तेल का टैंकर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल सप्लाई के लिए निकलते थे। आरोपी ओरिजिनल तेल के टैंकरों से बीच रास्ते में ही GPS निकाल देते। इसके बाद GPS लेकर बाजार और जाम वाले इलाकों में घूमते रहते। तेल के टैंकर को पेट्रोल पंपों पर ले जाने के बजाय बीच में गोदाम की तरफ डायवर्ट कर देते। ओरिजिनल तेल का टैंकर यहां गोदाम पर आता। गोदाम पर उस टैंकर से एक तय मात्रा में ओरिजिनल तेल चोरी करके गोदाम के कैंटर में स्टोर कर देते थे। टैंकर में हाइड्रो कार्बन कंपाउंड मिलाते थे
ओरिजिनल तेल के टैंकर में हाइड्रो कार्बन कंपाउंड मिला देते थे। जो पेट्रोल, डीजल की डेंस्टिसी वाला होता है। इस कंपाउंड को बचे तेल के टैंकर में मिला देते। इससे टैंकर में मिलावटी तेल बन जाता। फिर यहां से टैंकर में GPS लगाकर पेट्रोल पंपों पर भेज दिया जाता। पुलिस को सूचना मिली थी कि एचपीसीएल से एक तेल का टैंकर पेट्रोल पंप जाने के लिए निकला है। तेल का टैंकर डिपो से निकला, लेकिन बीच में गोदाम पर आया है। तभी पुलिस ने रेड डाली, तो पता चला कि टैंकर को GPS निकालकर डायवर्ट कर दिया गया था। खेत के बीच में था गोदाम
परतापुर पुलिस ने गेजा गांव में छापेमारी की है। 35 हजार लीटर डीजल और 15000 लीटर मिलावटी पेट्रोल मिला। जमीन के अंदर एक कैंटर मिला है। आरोपी कैंटर में पाइप लगाकर मोटर से ड्रम में पेट्रोल डीजल भरते थे। उसे मेरठ सहित गाजियाबाद की कंपनियों में सप्लाई कर मोटी रकम लेते थे। ये गोदाम गेझा गांव में एक खेत में बनाया हुआ था। ताकि आम जनता की नजरों से छिपा रहे। किसी ने पुलिस को सूचना दी। ये गोदाम ब्रहमपुरी के रहने वाले मनीष गुप्ता ने किराए पर लिया था। गोदाम गेझा गांव के रहने वाले अनिल गुप्ता का है। मेरठ में बुधवार को पुलिस ने अवैध डीजल-पेट्रोल गोदाम पर छापेमारी की। यहां 50 हजार लीटर मिलावटी पेट्रोल-डीजल बरामद किया। ये लोग चोरी के तेल में सॉल्वेंट मिलाकर, मिलावटी तेल बनाकर पूरे NCR में सप्लाई करते थे। गोदाम मालिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। SP-SSP ने आरोपियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ओरिजिनल तेल का टैंकर लेकर पेट्रोल पंप पर सप्लाई करने के लिए निकलते थे। लेकिन, बीच रास्ते में जीपीएस निकाल देते थे। इसके बाद भीड़ भाड़ और जाम वाले इलाके में घूमते थे। टैंकर को गोदाम में ले जाते थे। इसमें आधा तेल निकालकर उसमें नकली तेल निकाल देते थे। 3 फोटो देखिए पुलिस को गुप्त कॉल से मिली जानकारी
पुलिस ने परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव में मनीष गुप्ता के तेल गोदाम पर छापा मारा। यहां शातिर तरीके से तेल चोरी और मिलावटी तेल का खेल हो रहा था। SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया-तेल डिपो से ओरिजिनल तेल का टैंकर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल सप्लाई के लिए निकलते थे। आरोपी ओरिजिनल तेल के टैंकरों से बीच रास्ते में ही GPS निकाल देते। इसके बाद GPS लेकर बाजार और जाम वाले इलाकों में घूमते रहते। तेल के टैंकर को पेट्रोल पंपों पर ले जाने के बजाय बीच में गोदाम की तरफ डायवर्ट कर देते। ओरिजिनल तेल का टैंकर यहां गोदाम पर आता। गोदाम पर उस टैंकर से एक तय मात्रा में ओरिजिनल तेल चोरी करके गोदाम के कैंटर में स्टोर कर देते थे। टैंकर में हाइड्रो कार्बन कंपाउंड मिलाते थे
ओरिजिनल तेल के टैंकर में हाइड्रो कार्बन कंपाउंड मिला देते थे। जो पेट्रोल, डीजल की डेंस्टिसी वाला होता है। इस कंपाउंड को बचे तेल के टैंकर में मिला देते। इससे टैंकर में मिलावटी तेल बन जाता। फिर यहां से टैंकर में GPS लगाकर पेट्रोल पंपों पर भेज दिया जाता। पुलिस को सूचना मिली थी कि एचपीसीएल से एक तेल का टैंकर पेट्रोल पंप जाने के लिए निकला है। तेल का टैंकर डिपो से निकला, लेकिन बीच में गोदाम पर आया है। तभी पुलिस ने रेड डाली, तो पता चला कि टैंकर को GPS निकालकर डायवर्ट कर दिया गया था। खेत के बीच में था गोदाम
परतापुर पुलिस ने गेजा गांव में छापेमारी की है। 35 हजार लीटर डीजल और 15000 लीटर मिलावटी पेट्रोल मिला। जमीन के अंदर एक कैंटर मिला है। आरोपी कैंटर में पाइप लगाकर मोटर से ड्रम में पेट्रोल डीजल भरते थे। उसे मेरठ सहित गाजियाबाद की कंपनियों में सप्लाई कर मोटी रकम लेते थे। ये गोदाम गेझा गांव में एक खेत में बनाया हुआ था। ताकि आम जनता की नजरों से छिपा रहे। किसी ने पुलिस को सूचना दी। ये गोदाम ब्रहमपुरी के रहने वाले मनीष गुप्ता ने किराए पर लिया था। गोदाम गेझा गांव के रहने वाले अनिल गुप्ता का है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर