मेरठ में JE की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण:स्कूल से लौट रही थी, कॉल कर बोला-पैसे का बंदोबस्त कर लो…2 घंटे बाद छोड़ा

मेरठ में JE की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण:स्कूल से लौट रही थी, कॉल कर बोला-पैसे का बंदोबस्त कर लो…2 घंटे बाद छोड़ा

मेरठ में जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) की बेटी का सोमवार को दिनदहाड़े अपहरण हो गया। किडनैपर कार से आए थे। 7 साल की बच्ची को उसके घर के बाहर से कार में बैठा लिया। बच्ची स्कूल से लौट रही थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें जींस और शर्ट पहने एक युवक दिखा। वह कार के गेट को खोलता है, फिर बच्ची से बैग लेता है और उसे बैठाकर ले जाता है। वारदात के बाद पिता को फिरौती की कॉल आई। कॉलर ने कहा- ‘पैसे का बंदोबस्त कर लो, जल्दी जगह बताता हूं।’ फिर, किडनैपिंग करने वालों की कॉल नहीं आई। 2 घंटे के अंदर बेटी खुद ही घर आ गई। पुलिस बच्ची से और परिजनों से पूछताछ कर रही है। ये घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है। आइए जानते हैं पूरा मामला… कॉलर ने कहा- तुम्हारी बेटी को उठा लिया है
महबूब जल निगम में JE हैं। उनकी बच्ची का नाम मायशा है। पिता महबूब ने बताया- साइट से फ्री होकर खाना खा रहा था। तभी किसी ने कॉल किया। धमकाते हुए कहा- तुम्हारी बेटी को मैंने उठा लिया है। मुझे लगा कि वह व्यक्ति मजाक कर रहा है। कुछ देर बाद दूसरे आदमी ने फोन दिया। उसने कहा- मैं बेटी को ले जा रहा हूं, मुझे फिरौती चाहिए कब चाहिए, कितनी चाहिए, वो मैं बता दूंगा। फिर तीसरी कॉल आई कि ड्राइवर को भेजना पैसे लेकर। लगातार फिरौती कॉल से डर गया। भागते हुए घर पहुंचा। पत्नी से पूछा तो पता चला कि बेटी मायशा स्कूल से घर नहीं लौटी है। स्कूल में फोन किया। तब पता चला कि बच्ची तो स्कूल से निकल चुकी है। जब घरवालों ने CCTV चेक किया, तो पूरी वारदात का पता चला। पिता ने बताया- किडनैपर्स ने ड्राइवर को रकम के साथ तैयार रखने की बात कही थी। रकम कितनी देनी है, यह नहीं बताया। पिता ने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। CCTV चेक कर बच्ची और किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को बताया तो बेटी को मार देंगे
पिता ने बताया कि किडनैपर्स ने मुझे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो बच्ची को मार देंगे। इसके बाद मैं SSP दफ्तर गया। जहां पुलिस को सारा मामला बताया। पुलिस ने कहा कि आपको पूरा सहयोग करेंगे। किडनैपर्स ने पैसे नहीं बताए, लेकिन धमकाया कि बेटी को मार दूंगा, एक घंटे बाद कॉल करके रकम और पता बताऊंगा। इसके बाद उनका कॉल नहीं आया। बच्ची बोली- वो डाकू लोग मुझे डरा रहे थे
पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है। बच्ची ने बताया कि वो 2 लोग थे, जो उसे लेकर गए। वो डाकू लोग मुझे चाकू दिखाकर बार-बार डरा रहे थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। पुलिस ने इलाके में कराई नाकाबंदी
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि JE महबूब की बेटी स्कूल से लौटी, तो किसी ने उसका किडनैप कर लिया। कुछ देर बाद खुद किडनैपर्स बच्ची को छोड़कर भाग गए। लेकिन, तब भी 4 टीमें लगाकर किडनैपर्स की तलाश की जा रही है। परिजनों के पास एक फेक कॉल आई थी, जिसमें उनसे बच्ची को छोड़ने के नाम पर पैसे मांगे गए थे। जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। IIT-BHU गैंगरेप पीड़ित से आरोपियों के वकील के सवाल: कितनी देर वारदात हुई, कितने लोगों ने पकड़ा, भागीं कैसे जगह : वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट रूम.. मसला : IIT BHU गैंगरेप केस में जिरह। ‘पुलिस ने केस दर्ज किया। मेरे साथ घटनास्थल का मुआयना किया। मेरे बयान दर्ज किए। मेरे साथ जो कुछ हुआ, अंधेरे में हुआ। फिर भी 2 आरोपियों की पहचान कर ली। मगर अब तक मुझे केस का कोई अपडेट नहीं दिया गया। मुझे लगता है, पुलिस कार्रवाई ठीक से नहीं हुई।’ यह बयान IIT-BHU गैंगरेप पीड़ित ने वाराणसी कोर्ट रूम में उस समय दिया, जब आरोपियों के वकील उससे सवाल-जवाब कर रहे थे। आगे सिलसिलेवार कोर्ट रूम के पढ़िए सवाल-जवाब… मेरठ में जल निगम के जूनियर इंजीनियर (JE) की बेटी का सोमवार को दिनदहाड़े अपहरण हो गया। किडनैपर कार से आए थे। 7 साल की बच्ची को उसके घर के बाहर से कार में बैठा लिया। बच्ची स्कूल से लौट रही थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई, जिसमें जींस और शर्ट पहने एक युवक दिखा। वह कार के गेट को खोलता है, फिर बच्ची से बैग लेता है और उसे बैठाकर ले जाता है। वारदात के बाद पिता को फिरौती की कॉल आई। कॉलर ने कहा- ‘पैसे का बंदोबस्त कर लो, जल्दी जगह बताता हूं।’ फिर, किडनैपिंग करने वालों की कॉल नहीं आई। 2 घंटे के अंदर बेटी खुद ही घर आ गई। पुलिस बच्ची से और परिजनों से पूछताछ कर रही है। ये घटना नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है। आइए जानते हैं पूरा मामला… कॉलर ने कहा- तुम्हारी बेटी को उठा लिया है
महबूब जल निगम में JE हैं। उनकी बच्ची का नाम मायशा है। पिता महबूब ने बताया- साइट से फ्री होकर खाना खा रहा था। तभी किसी ने कॉल किया। धमकाते हुए कहा- तुम्हारी बेटी को मैंने उठा लिया है। मुझे लगा कि वह व्यक्ति मजाक कर रहा है। कुछ देर बाद दूसरे आदमी ने फोन दिया। उसने कहा- मैं बेटी को ले जा रहा हूं, मुझे फिरौती चाहिए कब चाहिए, कितनी चाहिए, वो मैं बता दूंगा। फिर तीसरी कॉल आई कि ड्राइवर को भेजना पैसे लेकर। लगातार फिरौती कॉल से डर गया। भागते हुए घर पहुंचा। पत्नी से पूछा तो पता चला कि बेटी मायशा स्कूल से घर नहीं लौटी है। स्कूल में फोन किया। तब पता चला कि बच्ची तो स्कूल से निकल चुकी है। जब घरवालों ने CCTV चेक किया, तो पूरी वारदात का पता चला। पिता ने बताया- किडनैपर्स ने ड्राइवर को रकम के साथ तैयार रखने की बात कही थी। रकम कितनी देनी है, यह नहीं बताया। पिता ने पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। CCTV चेक कर बच्ची और किडनैपर्स की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को बताया तो बेटी को मार देंगे
पिता ने बताया कि किडनैपर्स ने मुझे धमकाया कि अगर किसी को बताया तो बच्ची को मार देंगे। इसके बाद मैं SSP दफ्तर गया। जहां पुलिस को सारा मामला बताया। पुलिस ने कहा कि आपको पूरा सहयोग करेंगे। किडनैपर्स ने पैसे नहीं बताए, लेकिन धमकाया कि बेटी को मार दूंगा, एक घंटे बाद कॉल करके रकम और पता बताऊंगा। इसके बाद उनका कॉल नहीं आया। बच्ची बोली- वो डाकू लोग मुझे डरा रहे थे
पुलिस बच्ची से पूछताछ कर रही है। बच्ची ने बताया कि वो 2 लोग थे, जो उसे लेकर गए। वो डाकू लोग मुझे चाकू दिखाकर बार-बार डरा रहे थे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। पुलिस ने इलाके में कराई नाकाबंदी
SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि JE महबूब की बेटी स्कूल से लौटी, तो किसी ने उसका किडनैप कर लिया। कुछ देर बाद खुद किडनैपर्स बच्ची को छोड़कर भाग गए। लेकिन, तब भी 4 टीमें लगाकर किडनैपर्स की तलाश की जा रही है। परिजनों के पास एक फेक कॉल आई थी, जिसमें उनसे बच्ची को छोड़ने के नाम पर पैसे मांगे गए थे। जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी भी जांच की जा रही है। फिलहाल, बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है। IIT-BHU गैंगरेप पीड़ित से आरोपियों के वकील के सवाल: कितनी देर वारदात हुई, कितने लोगों ने पकड़ा, भागीं कैसे जगह : वाराणसी फास्ट ट्रैक कोर्ट रूम.. मसला : IIT BHU गैंगरेप केस में जिरह। ‘पुलिस ने केस दर्ज किया। मेरे साथ घटनास्थल का मुआयना किया। मेरे बयान दर्ज किए। मेरे साथ जो कुछ हुआ, अंधेरे में हुआ। फिर भी 2 आरोपियों की पहचान कर ली। मगर अब तक मुझे केस का कोई अपडेट नहीं दिया गया। मुझे लगता है, पुलिस कार्रवाई ठीक से नहीं हुई।’ यह बयान IIT-BHU गैंगरेप पीड़ित ने वाराणसी कोर्ट रूम में उस समय दिया, जब आरोपियों के वकील उससे सवाल-जवाब कर रहे थे। आगे सिलसिलेवार कोर्ट रूम के पढ़िए सवाल-जवाब…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर