मेरे बेटे-बहू ने सबकुछ छीन लिया। मुझे बर्बाद कर दिया। अल्लाह रहम करे। कहां जाऊं? कहां सिर छिपाऊं? मुझे तो उन्होंने बेघर कर दिया। साहब न्याय दिलाइए। यह शब्द 94 साल के बुजुर्ग के हैं। मेरठ SSP ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग अपनी आपबीती बताते-बताते रो पड़े। उन्हें चलने में दिक्कत हुई तो तैनात जवान उन्हें एसएसपी के पास ले गए। इस दौरान शिकायती पत्र पर सिग्नेचर की बारी आई तो बुजुर्ग के हाथ कांप उठे। उन्होंने अंगूठा लगाया और कहा- बस न्याय करिए। बुधवार को करीब 12 बजे एसएसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग हाथों में एक कागज का टुकड़ा था, जिस पर वो अपनी फरियाद लेकर आया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग से उसकी एप्लिकेशन ली। इसमें वृद्ध ने अपने बेटे, बहू की बेकद्रियों का जिक्र किया था। बूढ़ी अंगुलियां शिकायत में केवल 7 लाइनें ही लिख पाई थीं। लेकिन बुजुर्ग पिता का दिल दर्द से भरा पड़ा था। वो दर्द, लाचारी बार-बार आंसू बनकर बह रही थी। उसने सिर्फ यही कहा- बहू, बेटे ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, साहब आज अपने ही बेटे की शिकायत लेकर आया हूं। मेरा हर सहारा छीन लिया, जमा पूंजी ले ली बुजुर्ग ने बताया – मेरा नाम आबिद हुसैन है। उम्र करीब 94 साल हो चुकी है। मैं अपने बेटे तालिब और बहू की शिकायत करने आया हूं। दोनों ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। बेटा खुद मेरा ख्याल नहीं रखता। मेरे पास जो सहारा है वो भी छीन लिया। हड़प लिए 37 लाख रुपए, घर से भी निकाल दिया आबिद ने बताया- बेटे, बहू ने मेरे पास रखे 4 लाख रुपए जबरन छीन लिए। मैं उन्हें रोकता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन बूढ़ा बदन उनका सामना कैसे करता। बहू, बेटे ने मुझे मारपीट कर मेरे पैसे छीन लिए। बेटा खुद मुझे खर्चा देता नहीं है। बताया कि दिल्ली में मेरा एक मकान है उस मकान से हर महीने किराया आता है। बेटा-बहू ने किराएदार को फोन कर किराए के बकाया 33 लाख रुपए भी अपने पास मंगा लिए और हड़प लिए हैं। अपने ही बेटे के खिलाफ न्याय चाहता हूं
आबिद ने कहा- जब मैंने किराएदार से पैसे मांगे तो उसने बताया कि वो रकम तो पहले ही बेटा, बहू ले चुके हैं। आबिद ने कहा कि मेरे पास अब कुछ नहीं बचा। न जेब में एक भी रुपया है न रहने को घर, मकान है। जिस बेटे को मैंने हाथों से पाला आज उसी बेटे की शिकायत करने आया हूं। उससे अपने लिए न्याय चाहता हूं। एसएसपी विपिन ताडा ने बुजुर्ग की बात ध्यान से सुनी। इसके बाद उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए जांच और कार्रवाई के लिए कहा। मेरठ में पति ने पत्नी को मार डाला: सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, अवैध संबंध के शक में कर दी हत्या मेरठ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। सिर में कुल्हाड़ी मार कर हत्या की है। आरोपी पति मौके से फरार है। सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात कंकरखेड़ा थाना के लाला मोहम्मदपुर की है। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पढ़ें पूरी खबर… मेरे बेटे-बहू ने सबकुछ छीन लिया। मुझे बर्बाद कर दिया। अल्लाह रहम करे। कहां जाऊं? कहां सिर छिपाऊं? मुझे तो उन्होंने बेघर कर दिया। साहब न्याय दिलाइए। यह शब्द 94 साल के बुजुर्ग के हैं। मेरठ SSP ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग अपनी आपबीती बताते-बताते रो पड़े। उन्हें चलने में दिक्कत हुई तो तैनात जवान उन्हें एसएसपी के पास ले गए। इस दौरान शिकायती पत्र पर सिग्नेचर की बारी आई तो बुजुर्ग के हाथ कांप उठे। उन्होंने अंगूठा लगाया और कहा- बस न्याय करिए। बुधवार को करीब 12 बजे एसएसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग हाथों में एक कागज का टुकड़ा था, जिस पर वो अपनी फरियाद लेकर आया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग से उसकी एप्लिकेशन ली। इसमें वृद्ध ने अपने बेटे, बहू की बेकद्रियों का जिक्र किया था। बूढ़ी अंगुलियां शिकायत में केवल 7 लाइनें ही लिख पाई थीं। लेकिन बुजुर्ग पिता का दिल दर्द से भरा पड़ा था। वो दर्द, लाचारी बार-बार आंसू बनकर बह रही थी। उसने सिर्फ यही कहा- बहू, बेटे ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा, साहब आज अपने ही बेटे की शिकायत लेकर आया हूं। मेरा हर सहारा छीन लिया, जमा पूंजी ले ली बुजुर्ग ने बताया – मेरा नाम आबिद हुसैन है। उम्र करीब 94 साल हो चुकी है। मैं अपने बेटे तालिब और बहू की शिकायत करने आया हूं। दोनों ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा। बेटा खुद मेरा ख्याल नहीं रखता। मेरे पास जो सहारा है वो भी छीन लिया। हड़प लिए 37 लाख रुपए, घर से भी निकाल दिया आबिद ने बताया- बेटे, बहू ने मेरे पास रखे 4 लाख रुपए जबरन छीन लिए। मैं उन्हें रोकता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन बूढ़ा बदन उनका सामना कैसे करता। बहू, बेटे ने मुझे मारपीट कर मेरे पैसे छीन लिए। बेटा खुद मुझे खर्चा देता नहीं है। बताया कि दिल्ली में मेरा एक मकान है उस मकान से हर महीने किराया आता है। बेटा-बहू ने किराएदार को फोन कर किराए के बकाया 33 लाख रुपए भी अपने पास मंगा लिए और हड़प लिए हैं। अपने ही बेटे के खिलाफ न्याय चाहता हूं
आबिद ने कहा- जब मैंने किराएदार से पैसे मांगे तो उसने बताया कि वो रकम तो पहले ही बेटा, बहू ले चुके हैं। आबिद ने कहा कि मेरे पास अब कुछ नहीं बचा। न जेब में एक भी रुपया है न रहने को घर, मकान है। जिस बेटे को मैंने हाथों से पाला आज उसी बेटे की शिकायत करने आया हूं। उससे अपने लिए न्याय चाहता हूं। एसएसपी विपिन ताडा ने बुजुर्ग की बात ध्यान से सुनी। इसके बाद उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए जांच और कार्रवाई के लिए कहा। मेरठ में पति ने पत्नी को मार डाला: सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया, अवैध संबंध के शक में कर दी हत्या मेरठ में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। सिर में कुल्हाड़ी मार कर हत्या की है। आरोपी पति मौके से फरार है। सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात कंकरखेड़ा थाना के लाला मोहम्मदपुर की है। पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर