<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Girl Murder:</strong> दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 14 अप्रैल की रात 20 साल की युवती की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. जिस लड़की ने कुछ दिन पहले ही कॉलेज में एडमिशन लिया था, वह अब कभी घर नहीं लौटेगी. मामला जितना खौफनाक था, उसकी सच्चाई और भी डरावनी निकली. जांच में सामने आया कि इस वारदात के पीछे कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक 19 साल का वेल्डर निकला जिसने महज दो-तीन महीने की सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती को ‘अपनी मोहब्बत का हक’ मान लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘इंस्टाग्राम वाला प्यार’ जो मौत पर खत्म हुआ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी रिजवान सुंदर नगरी का रहने वाला है. वो 9वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था. दिन में वेल्डिंग करता था और रात को सोशल मीडिया पर ‘दिल के रिश्ते’ बनाता. वह लड़की से आनंद ग्राम में काम के दौरान मिला था और फिर इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगा. लड़की से बातचीत शुरू हुई, कॉल्स आए-गए और फिर रिजवान ने प्रपोज कर दिया. हालांकि लड़की ने रिश्ता स्वीकार किया, लेकिन उसने सीमाएं तय की थीं. यही सीमाएं बाद में रिजवान के लिए ‘ईगो’ का सवाल बन गईं. जब उसने लड़की को एक और लड़के के साथ देखा, तो उसके भीतर का आक्रोशित आशिक जाग उठा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने कट्टा खरीदा और प्रेमिका को कर दिया खत्म</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्या से दो दिन पहले रिजवान ने एक देसी कट्टा और कारतूस का इंतजाम कर लिया. 14 अप्रैल की रात, उसने लड़की को इंस्टाग्राम पर मिलने बुलाया. वो आई, शायद बात सुलझाने लेकिन रिजवान पहले से तय करके आया था कि अगर लड़की उसकी नहीं होगी, तो किसी की नहीं होगी. दोनों जनता फ्लैट्स की ओर गए. वहीं बहस हुई और फिर अचानक रिजवान ने पिस्तौल निकालकर दो गोलियां चला दीं. एक सीने में और एक सिर में लगी. लड़की वहीं गिर गई और सन्नाटा फैल गया.<br /> <br /><strong>CCTV ने खोला राज और करनाल से कातिल गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वारदात के बाद रिजवान फरार हो गया, लेकिन क्राइम ब्रांच की ISC टीम ने 48 घंटे में केस सुलझा दिया. करनाल में एक ढाबे पर रिजवान को धर-दबोचा गया. जब पुलिस पहुंची तो वह वही कपड़े पहने था जो हत्या के दिन CCTV में दिखे थे कहानी पक्की हो चुकी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटी की हत्या से परिवार के अरमान टूटे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हत्या ने एक परिवार से उनकी इकलौती बेटी छीन ली और साथ ही समाज को एक बड़ा सवाल भी सौंपा कि क्या सोशल मीडिया अब प्यार से ज़्यादा जुनून और ज़हर उगल रहा है? रिजवान ने कबूल किया कि वह लड़की की इंग्लिश चैट्स समझने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करता था. यानी, एक ऐसा लड़का जो लिख-पढ़ नहीं सकता था, उसने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ प्यार पाने और फिर एक जान लेने के लिए किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल हत्या में इस्तेमाल हथियार और उसके कथित साथी की तलाश जारी है. पुलिस की एक टीम उस दोस्त की तलाश में दबिश दे रही है, जिससे रिजवान ने कट्टा सौंपा था.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Girl Murder:</strong> दिल्ली के जीटीबी एन्क्लेव में 14 अप्रैल की रात 20 साल की युवती की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया. जिस लड़की ने कुछ दिन पहले ही कॉलेज में एडमिशन लिया था, वह अब कभी घर नहीं लौटेगी. मामला जितना खौफनाक था, उसकी सच्चाई और भी डरावनी निकली. जांच में सामने आया कि इस वारदात के पीछे कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक 19 साल का वेल्डर निकला जिसने महज दो-तीन महीने की सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती को ‘अपनी मोहब्बत का हक’ मान लिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘इंस्टाग्राम वाला प्यार’ जो मौत पर खत्म हुआ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आरोपी रिजवान सुंदर नगरी का रहने वाला है. वो 9वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था. दिन में वेल्डिंग करता था और रात को सोशल मीडिया पर ‘दिल के रिश्ते’ बनाता. वह लड़की से आनंद ग्राम में काम के दौरान मिला था और फिर इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगा. लड़की से बातचीत शुरू हुई, कॉल्स आए-गए और फिर रिजवान ने प्रपोज कर दिया. हालांकि लड़की ने रिश्ता स्वीकार किया, लेकिन उसने सीमाएं तय की थीं. यही सीमाएं बाद में रिजवान के लिए ‘ईगो’ का सवाल बन गईं. जब उसने लड़की को एक और लड़के के साथ देखा, तो उसके भीतर का आक्रोशित आशिक जाग उठा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी ने कट्टा खरीदा और प्रेमिका को कर दिया खत्म</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हत्या से दो दिन पहले रिजवान ने एक देसी कट्टा और कारतूस का इंतजाम कर लिया. 14 अप्रैल की रात, उसने लड़की को इंस्टाग्राम पर मिलने बुलाया. वो आई, शायद बात सुलझाने लेकिन रिजवान पहले से तय करके आया था कि अगर लड़की उसकी नहीं होगी, तो किसी की नहीं होगी. दोनों जनता फ्लैट्स की ओर गए. वहीं बहस हुई और फिर अचानक रिजवान ने पिस्तौल निकालकर दो गोलियां चला दीं. एक सीने में और एक सिर में लगी. लड़की वहीं गिर गई और सन्नाटा फैल गया.<br /> <br /><strong>CCTV ने खोला राज और करनाल से कातिल गिरफ्तार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>वारदात के बाद रिजवान फरार हो गया, लेकिन क्राइम ब्रांच की ISC टीम ने 48 घंटे में केस सुलझा दिया. करनाल में एक ढाबे पर रिजवान को धर-दबोचा गया. जब पुलिस पहुंची तो वह वही कपड़े पहने था जो हत्या के दिन CCTV में दिखे थे कहानी पक्की हो चुकी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बेटी की हत्या से परिवार के अरमान टूटे</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस हत्या ने एक परिवार से उनकी इकलौती बेटी छीन ली और साथ ही समाज को एक बड़ा सवाल भी सौंपा कि क्या सोशल मीडिया अब प्यार से ज़्यादा जुनून और ज़हर उगल रहा है? रिजवान ने कबूल किया कि वह लड़की की इंग्लिश चैट्स समझने के लिए गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करता था. यानी, एक ऐसा लड़का जो लिख-पढ़ नहीं सकता था, उसने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सिर्फ प्यार पाने और फिर एक जान लेने के लिए किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>फिलहाल हत्या में इस्तेमाल हथियार और उसके कथित साथी की तलाश जारी है. पुलिस की एक टीम उस दोस्त की तलाश में दबिश दे रही है, जिससे रिजवान ने कट्टा सौंपा था.</p> दिल्ली NCR Mumbai: 37 साल से फरार गैंगस्टर रायगढ़ से गिरफ्तार, जानें आरोपी तक कैसे पहुंची मुंबई पुलिस?
मेरी नहीं तो किसी की नहीं! लड़की ने ‘इश्क’ में तय की हद, रिजवान ने सीने में मार दी गोली
