<p style=”text-align: justify;”>कुणाल हत्याकांड को लेकर सीलमपुर में फिर से सड़क जाम कर दी गई है. परिजनों का आरोप है कि बॉडी को पुलिस घर पर नहीं आने दे रही है. मृतक की मां ने कहा, “कहां ले गए मेरे बेटे को. मेरे घर पर बॉडी क्यों नहीं आई. मेरा लाल मेरे घर पर क्यों नहीं आया.मेरा बेटा बदमाश था क्या?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजन लगातार कर रहे नारेबाजी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीलमपुर की GT ROAD को मृतक के परिजनों ने जाम कर दिया है. नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मृतक की लाश को घर न लाकर प्रशासन जबरदस्ती श्मसान घाट ले जा रही है. परिजनों में काफी गुस्सा है. एक घंटे से ज्यादा समय से सड़क जाम है. हिन्दू नेता जय भगवान गोयल भी वहां पहुंचे. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi: Victim’s mother says, “We have not received my child’s body yet. Was my son a criminal that they are not giving us his body?” <a href=”https://t.co/YSuu2BSZhe”>https://t.co/YSuu2BSZhe</a> <a href=”https://t.co/dlvS2ABdjk”>pic.twitter.com/dlvS2ABdjk</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1913203855107739708?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 18, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं- बीजेपी विधायक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने घटना पर कहा, “आज ये सूचना मिली थी. माननीय सीएम जी के ध्यान में हैं. उन्होंने हमें कहा था कि आप एक बार मौके का जायजा लीजिए. इसलिए हम यहां आए हैं. जो अफीम, गांजा और नशे का कारोबार आम आदमी पार्टी के विधायक और काउंसलर यहां पर अवैध कारोबार कर रहे हैं, उसके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है. आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा चाहे कोई भी हो. बिल्कुल उसको सजा मिलेगी, फांसी मिलेगी. हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लेडी डॉन’ जिकरा का सामने आया नाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के तौर पर काम कर चुकी ‘लेडी डॉन’ जिकरा का नाम भी सामने आ रहा है. गुरुवार (17 अप्रैल) की शाम कुणाल की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो संदिग्धों साहिल और रेहान की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इनकी पहचान की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वारदात के वक्त मौजूद थी जिकरा- परिवार का दावा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुणाल के परिरजोनों ने दावा किया है कि वारदात के वक्त लेडी डॉन जिकरा वहां मौजूद थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. जिकरा हासिम बाबा की पत्नी जोया खान के लिए बाउंसर के तौर पर काम कर चुकी है. जोया खान जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जिकरा पिस्टल लेकर धूमती रहती थी- मृतक की मां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक की मां परवीन का कहना है कि जिकरा पिस्टल के साथ इलाके में धूमती रहती थी. उसके भाई के साथ कुछ घटना हुई थी लेकिन मेरा बेटा उसमें शामिल नहीं था. उन्होंने मेरे बेटे को बुरी तरह से कई बार चाकू से गोद डाला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है जिकरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिकरा का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. पुलिस पहले उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है. उसने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. बेल पर बाहर आने के बाद वह कुणाल के घर पास ही किराए के मकान में रह रही है. </p> <p style=”text-align: justify;”>कुणाल हत्याकांड को लेकर सीलमपुर में फिर से सड़क जाम कर दी गई है. परिजनों का आरोप है कि बॉडी को पुलिस घर पर नहीं आने दे रही है. मृतक की मां ने कहा, “कहां ले गए मेरे बेटे को. मेरे घर पर बॉडी क्यों नहीं आई. मेरा लाल मेरे घर पर क्यों नहीं आया.मेरा बेटा बदमाश था क्या?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>परिजन लगातार कर रहे नारेबाजी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>सीलमपुर की GT ROAD को मृतक के परिजनों ने जाम कर दिया है. नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि मृतक की लाश को घर न लाकर प्रशासन जबरदस्ती श्मसान घाट ले जा रही है. परिजनों में काफी गुस्सा है. एक घंटे से ज्यादा समय से सड़क जाम है. हिन्दू नेता जय भगवान गोयल भी वहां पहुंचे. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Delhi: Victim’s mother says, “We have not received my child’s body yet. Was my son a criminal that they are not giving us his body?” <a href=”https://t.co/YSuu2BSZhe”>https://t.co/YSuu2BSZhe</a> <a href=”https://t.co/dlvS2ABdjk”>pic.twitter.com/dlvS2ABdjk</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1913203855107739708?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 18, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं- बीजेपी विधायक</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी विधायक रवींद्र सिंह नेगी ने घटना पर कहा, “आज ये सूचना मिली थी. माननीय सीएम जी के ध्यान में हैं. उन्होंने हमें कहा था कि आप एक बार मौके का जायजा लीजिए. इसलिए हम यहां आए हैं. जो अफीम, गांजा और नशे का कारोबार आम आदमी पार्टी के विधायक और काउंसलर यहां पर अवैध कारोबार कर रहे हैं, उसके खिलाफ कोई आवाज उठाता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है. आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा चाहे कोई भी हो. बिल्कुल उसको सजा मिलेगी, फांसी मिलेगी. हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’लेडी डॉन’ जिकरा का सामने आया नाम</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के तौर पर काम कर चुकी ‘लेडी डॉन’ जिकरा का नाम भी सामने आ रहा है. गुरुवार (17 अप्रैल) की शाम कुणाल की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने दो संदिग्धों साहिल और रेहान की पहचान की है. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इनकी पहचान की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>वारदात के वक्त मौजूद थी जिकरा- परिवार का दावा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कुणाल के परिरजोनों ने दावा किया है कि वारदात के वक्त लेडी डॉन जिकरा वहां मौजूद थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. जिकरा हासिम बाबा की पत्नी जोया खान के लिए बाउंसर के तौर पर काम कर चुकी है. जोया खान जेल में बंद है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जिकरा पिस्टल लेकर धूमती रहती थी- मृतक की मां</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मृतक की मां परवीन का कहना है कि जिकरा पिस्टल के साथ इलाके में धूमती रहती थी. उसके भाई के साथ कुछ घटना हुई थी लेकिन मेरा बेटा उसमें शामिल नहीं था. उन्होंने मेरे बेटे को बुरी तरह से कई बार चाकू से गोद डाला. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले भी गिरफ्तार हो चुकी है जिकरा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जिकरा का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है. पुलिस पहले उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर चुकी है. उसने पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. बेल पर बाहर आने के बाद वह कुणाल के घर पास ही किराए के मकान में रह रही है. </p> दिल्ली NCR VIDEO: बारिश ने छीन ली कमाई, तोड़ दी कमर, पटना में किसानों की करोड़ों के प्याज और गेहूं फसल नष्ट
‘मेरे बेटे की बॉडी घर क्यों नहीं ला रहे’, कुणाल की मां ने पूछा, सीलमपुर में फिर रोड जाम किया
