मैंने बेटी को नहर में फेंका, वो बोझ लगती थी:मेरठ में बेटे के साथ चॉकलेट दिलाने ले गया, सुलेमान बोला- पीछे से धक्का दे दिया

मैंने बेटी को नहर में फेंका, वो बोझ लगती थी:मेरठ में बेटे के साथ चॉकलेट दिलाने ले गया, सुलेमान बोला- पीछे से धक्का दे दिया

जो तस्वीर आप देख रहे हैं। उसमें एक पिता पहले अपने बेटे और बेटी की उंगली पकड़कर ले जाता दिख रहा है। फिर लौटते हुए दिख दे रहा है। लेकिन, उसका एक हाथ खाली है। साथ में जो नहीं है- वो दो साल की बेटी है। बेटी कहां गई? इस सवाल का जवाब बाप खुद देता है। कहता है- वो दो साल की थी। मुझे बोझ लगती थी। बेटे को परेशान करती थी। शाम को मैं उसे बेटे के साथ लेकर घर से निकला। उससे कहा था कि चलो चॉकलेट दिला दूं। इसके बाद उसे नहर के किनारे ले आया। यहां उसे पीछे से धक्का दिया। उसे नहर में फेंक दिया। फिर दूसरे रास्ते से बेटे के साथ घर आ गया। हां मुझे तरस आया लेकिन… क्राइम स्पॉट पर खड़े बाप ने यह सब कुछ बताया तो पुलिस वालों भी दंग रह गए। बच्ची अभी भी लापता है। गोताखोर लगातार बच्ची की तलाश कर रहे हैं। मामला मेरठ के सरधना का है। यहां शुक्रवार की रात 8 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे क्राइम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पहले देखिए सीसीटीवी फुटेज शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर ले गया
मामला सरधना थाना क्षेत्र के मंढियाई गांव का है। यहां इब्राहिम का बेटे सल्लू उर्फ सुलेमान ने अपनी दो साल की बेटी इकरा को गांव के पास गुजरने वाली गंगनहर में फेंक दिया। घर के पास लगे सीसीटीवी के मुताबिक- वह शाम को सात बजकर 45 मिनट पर अपने एक साल के बेटे उवैश और दो साल की बेटी इकरा के साथ निकला। 15 मिनट बाद, करीब 8 बजे वो सिर्फ बेटे के साथ घर लौटता दिखा। मोहल्ले वालों ने जब उससे पूछा कि बेटी को कहां छोड़ आए हो। तब वो सकपका गया। उसने किसी को कुछ नहीं बताया और घर पहुंच गया। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। इधर, सुलेमान फरार हो गया। उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। पुलिस ने शुक्रवार की रात भर उसकी तलाश की। दो बेटियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है सल्लू के घर में अभी पत्नी महरूनिशां और बेटा उवैश (5) है। इसके अलावा दंपती की तीन बेटी इलमा, इकरा (ढाई वर्ष) और अलीना थे। पड़ोसी बातते हैं- दो साल पहले, जब इलमा चार साल और अलीना तीन माह की थी। तब दोनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी सल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इधर, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें वह बेटी को नहर की तरफ ले जाता हुआ दिखाई दिया। पहले तो सुलेमान कुछ भी बताने से इंकार करता रहा। लेकिन, सख्ती के बाद टूट गया। दोहराया गया क्राइम सीन सल्लू ने बताया कि उसने बेटी को गंगनहर में फेंका है। आरोपी ने बताया- बेटी इकरा उसके बेटे उवैश से मारपीट करती थी। इससे उसे गुस्सा आ गया। वो बोझ की तरह थी। इसलिए ऐसा किया। शनिवार को पूरा दिन पुलिस गंगनहर में इकरा की तलाश करती रही। रविवार को पुलिस आरोपी सल्लू को लेकर क्राइम स्पॉट पर पहुंची। यहां क्राइम सीन दोहराया गया। इस दौरान सुलेमान ने बताया कि कैसे उसने इकरा को नहर में फेंका। इस दौरान इकरा को भनक तक नहीं लगी कि उसका पिता उसके साथ ऐसा कुछ करने वाला है। एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि सुल्लू उर्फ सुलेमान की बेटी इकरा गायब हो गई है। इसके बाद PRV के जवान मौके पर पहुंचे। बकरीद त्योहार से पहले इस तरह की घटना के बाद पुलिस टीम अलर्ट मोड में आ गई। जांच-पड़ताल में पूरे मामले का खुलासा हो गया। दो बेटियों पर बताया भूत-प्रेत का साया दो बेटियों इलमा और अलीना की संदिग्ध मौत के मामले में भी पुलिस ने सल्लू से पूछताछ की। उसने बताया- इलमा और अलीना पर भूत-प्रेत का साया था। इस वजह से दोनों बीमार रहती थीं। दोनों बेटियों की तबीयत ठीक नहीं हुई और बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। बच्ची का नहीं गम, बोला बेटे को पढ़ाना है एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया- आरोपी बार-बार कह रहा था कि वह उसके बेटे को परेशान करती थी। आरोपी यह भी कह रहा था कि वह अपने बेटे को पढ़ाएगा। बच्ची को गंगनहर में फेंकने के मामले में आरोपी की पत्नी या परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, हत्या के केस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इकरा के अलावा, दो बेटियों की मौत की भी जांच की जाएगी। प्रयागराज में एक साल से बहन को ढूंढ रही युवती:पुलिस-कोर्ट के चक्कर काट रही; बोली- बहन जिंदा या मर गई, कुछ तो पता चले अंबेडकर नगर की रहने वाली नेहा पांडेय एक साल से प्रयागराज में अपनी बहन अंकिता को ढूंढ रही है। थाना, कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रही। CM योगी का जनता दरबार हो या अधिकारियों से मुलाकात, हर जगह से उसको सिर्फ आश्वासन मिला। पढ़ें पूरी खबर… जो तस्वीर आप देख रहे हैं। उसमें एक पिता पहले अपने बेटे और बेटी की उंगली पकड़कर ले जाता दिख रहा है। फिर लौटते हुए दिख दे रहा है। लेकिन, उसका एक हाथ खाली है। साथ में जो नहीं है- वो दो साल की बेटी है। बेटी कहां गई? इस सवाल का जवाब बाप खुद देता है। कहता है- वो दो साल की थी। मुझे बोझ लगती थी। बेटे को परेशान करती थी। शाम को मैं उसे बेटे के साथ लेकर घर से निकला। उससे कहा था कि चलो चॉकलेट दिला दूं। इसके बाद उसे नहर के किनारे ले आया। यहां उसे पीछे से धक्का दिया। उसे नहर में फेंक दिया। फिर दूसरे रास्ते से बेटे के साथ घर आ गया। हां मुझे तरस आया लेकिन… क्राइम स्पॉट पर खड़े बाप ने यह सब कुछ बताया तो पुलिस वालों भी दंग रह गए। बच्ची अभी भी लापता है। गोताखोर लगातार बच्ची की तलाश कर रहे हैं। मामला मेरठ के सरधना का है। यहां शुक्रवार की रात 8 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया। पूरे क्राइम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पहले देखिए सीसीटीवी फुटेज शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर ले गया
मामला सरधना थाना क्षेत्र के मंढियाई गांव का है। यहां इब्राहिम का बेटे सल्लू उर्फ सुलेमान ने अपनी दो साल की बेटी इकरा को गांव के पास गुजरने वाली गंगनहर में फेंक दिया। घर के पास लगे सीसीटीवी के मुताबिक- वह शाम को सात बजकर 45 मिनट पर अपने एक साल के बेटे उवैश और दो साल की बेटी इकरा के साथ निकला। 15 मिनट बाद, करीब 8 बजे वो सिर्फ बेटे के साथ घर लौटता दिखा। मोहल्ले वालों ने जब उससे पूछा कि बेटी को कहां छोड़ आए हो। तब वो सकपका गया। उसने किसी को कुछ नहीं बताया और घर पहुंच गया। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। इधर, सुलेमान फरार हो गया। उसका फोन स्विच ऑफ बताने लगा। पुलिस ने शुक्रवार की रात भर उसकी तलाश की। दो बेटियों की संदिग्ध मौत हो चुकी है सल्लू के घर में अभी पत्नी महरूनिशां और बेटा उवैश (5) है। इसके अलावा दंपती की तीन बेटी इलमा, इकरा (ढाई वर्ष) और अलीना थे। पड़ोसी बातते हैं- दो साल पहले, जब इलमा चार साल और अलीना तीन माह की थी। तब दोनों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी सल्लू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इधर, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसमें वह बेटी को नहर की तरफ ले जाता हुआ दिखाई दिया। पहले तो सुलेमान कुछ भी बताने से इंकार करता रहा। लेकिन, सख्ती के बाद टूट गया। दोहराया गया क्राइम सीन सल्लू ने बताया कि उसने बेटी को गंगनहर में फेंका है। आरोपी ने बताया- बेटी इकरा उसके बेटे उवैश से मारपीट करती थी। इससे उसे गुस्सा आ गया। वो बोझ की तरह थी। इसलिए ऐसा किया। शनिवार को पूरा दिन पुलिस गंगनहर में इकरा की तलाश करती रही। रविवार को पुलिस आरोपी सल्लू को लेकर क्राइम स्पॉट पर पहुंची। यहां क्राइम सीन दोहराया गया। इस दौरान सुलेमान ने बताया कि कैसे उसने इकरा को नहर में फेंका। इस दौरान इकरा को भनक तक नहीं लगी कि उसका पिता उसके साथ ऐसा कुछ करने वाला है। एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया- हमें सूचना मिली थी कि सुल्लू उर्फ सुलेमान की बेटी इकरा गायब हो गई है। इसके बाद PRV के जवान मौके पर पहुंचे। बकरीद त्योहार से पहले इस तरह की घटना के बाद पुलिस टीम अलर्ट मोड में आ गई। जांच-पड़ताल में पूरे मामले का खुलासा हो गया। दो बेटियों पर बताया भूत-प्रेत का साया दो बेटियों इलमा और अलीना की संदिग्ध मौत के मामले में भी पुलिस ने सल्लू से पूछताछ की। उसने बताया- इलमा और अलीना पर भूत-प्रेत का साया था। इस वजह से दोनों बीमार रहती थीं। दोनों बेटियों की तबीयत ठीक नहीं हुई और बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। बच्ची का नहीं गम, बोला बेटे को पढ़ाना है एसपी ग्रामीण कमलेश बहादुर ने बताया- आरोपी बार-बार कह रहा था कि वह उसके बेटे को परेशान करती थी। आरोपी यह भी कह रहा था कि वह अपने बेटे को पढ़ाएगा। बच्ची को गंगनहर में फेंकने के मामले में आरोपी की पत्नी या परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, हत्या के केस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इकरा के अलावा, दो बेटियों की मौत की भी जांच की जाएगी। प्रयागराज में एक साल से बहन को ढूंढ रही युवती:पुलिस-कोर्ट के चक्कर काट रही; बोली- बहन जिंदा या मर गई, कुछ तो पता चले अंबेडकर नगर की रहने वाली नेहा पांडेय एक साल से प्रयागराज में अपनी बहन अंकिता को ढूंढ रही है। थाना, कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रही। CM योगी का जनता दरबार हो या अधिकारियों से मुलाकात, हर जगह से उसको सिर्फ आश्वासन मिला। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर