‘मैं चोर हूं…’, लिखी तख्ती पहनाकर और मुंह काला कर मां-बेटी समेत पांच लोगों को मुहल्ले में घुमाया

‘मैं चोर हूं…’, लिखी तख्ती पहनाकर और मुंह काला कर मां-बेटी समेत पांच लोगों को मुहल्ले में घुमाया

<p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News: </strong>लुधियाना में फैक्ट्री मालिक ने चोरी करने का आरोप लगाते हुए महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर घुमाया. पांचों के गले में तख्ती भी पहनाई. तख्ती पर ‘मैं चोर हूं’, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं’ लिखा हुआ था. इनमें एक लड़की का रिश्ता तय हो चुका है. कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर की है. लोगों ने फैक्ट्री मालिक को रोकने के बजाय परिवार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कुछ युवकों ने मजाक बनाते हुए उनका पीछा भी किया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. उधर, महिला का कहना है कि उन्होंने चोरी नहीं की. उसके गांव के युवक ने कपड़े चुराए थे. फैक्ट्री मालिक ने उन पर भी चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एकजोत नगर में दीप क्लेक्शन नाम से कपड़ा फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति ने फैक्ट्री में काम करने वाली महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक को कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा था. मालिक ने CCTV कैमरे की फुटेज देखकर पांचों को बुलाया. मालिक ने कहा कि कई दिन से फैक्ट्री से कपड़ा चोरी हो रही है. यह चोरी उन्होंने की है. इसके बाद वहां हंगामा होने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मालिक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्याही मंगाई और पांचों का मुंह काला कर वहीं खड़ा कर दिया. इसके बाद तख्ती पर ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं’ लिखकर पांचों के गले में पहना दी. तख्ती में पांचों का नाम भी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद उन्हें पूरे मोहल्ले में घुमाया. लोगों ने पांचों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब पांचों को मोहल्ले में घुमाया गया तो लोग भी उनके पीछे-पीछे गए. लोगों ने हूटिंग करते हुए मारो-मारो के नारे लगाए. सभी लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने फैक्ट्री मालिक को नहीं रोका. इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. बाद में पुलिस मौके पर भी पहुंची थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला और युवक 3 से 4 महीने पहले उसकी फैक्ट्री में काम करने आए थे. 2 महीने पहले उसकी तीनों बेटियां भी आ गईं. 3 से 4 महीने से फैक्ट्री में चोरी हो रही थी. इसलिए उसने CCTV कैमरों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. जिसके बाद उन्हें रंगे हाथ पकड़ा. अन्य कर्मचारियों और आसपास के लोगों की राय लेकर ही उनके मुंह काले कर उन्हें घुमाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने कहा कि थाना क्षेत्र बस्ती जोधेवाल की घटना बहुत ही शर्मनाक है. शिकायत तो नहीं आई है, लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मानवता के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट प्रदीप भंडारी )</strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News: </strong>लुधियाना में फैक्ट्री मालिक ने चोरी करने का आरोप लगाते हुए महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक का मुंह काला कर घुमाया. पांचों के गले में तख्ती भी पहनाई. तख्ती पर ‘मैं चोर हूं’, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं’ लिखा हुआ था. इनमें एक लड़की का रिश्ता तय हो चुका है. कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>घटना बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर की है. लोगों ने फैक्ट्री मालिक को रोकने के बजाय परिवार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कुछ युवकों ने मजाक बनाते हुए उनका पीछा भी किया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है. उधर, महिला का कहना है कि उन्होंने चोरी नहीं की. उसके गांव के युवक ने कपड़े चुराए थे. फैक्ट्री मालिक ने उन पर भी चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>एकजोत नगर में दीप क्लेक्शन नाम से कपड़ा फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति ने फैक्ट्री में काम करने वाली महिला, उसकी 3 बेटियों और एक युवक को कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा था. मालिक ने CCTV कैमरे की फुटेज देखकर पांचों को बुलाया. मालिक ने कहा कि कई दिन से फैक्ट्री से कपड़ा चोरी हो रही है. यह चोरी उन्होंने की है. इसके बाद वहां हंगामा होने लगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मालिक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्याही मंगाई और पांचों का मुंह काला कर वहीं खड़ा कर दिया. इसके बाद तख्ती पर ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं’ लिखकर पांचों के गले में पहना दी. तख्ती में पांचों का नाम भी था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद उन्हें पूरे मोहल्ले में घुमाया. लोगों ने पांचों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब पांचों को मोहल्ले में घुमाया गया तो लोग भी उनके पीछे-पीछे गए. लोगों ने हूटिंग करते हुए मारो-मारो के नारे लगाए. सभी लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने फैक्ट्री मालिक को नहीं रोका. इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. बाद में पुलिस मौके पर भी पहुंची थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>महिला और युवक 3 से 4 महीने पहले उसकी फैक्ट्री में काम करने आए थे. 2 महीने पहले उसकी तीनों बेटियां भी आ गईं. 3 से 4 महीने से फैक्ट्री में चोरी हो रही थी. इसलिए उसने CCTV कैमरों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. जिसके बाद उन्हें रंगे हाथ पकड़ा. अन्य कर्मचारियों और आसपास के लोगों की राय लेकर ही उनके मुंह काले कर उन्हें घुमाया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने कहा कि थाना क्षेत्र बस्ती जोधेवाल की घटना बहुत ही शर्मनाक है. शिकायत तो नहीं आई है, लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मानवता के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(रिपोर्ट प्रदीप भंडारी )</strong></p>  पंजाब जब तक जिंदा रहेंगे तब तक…’, हरी भूषण ठाकुर ने बताया दिया कौन होगा 2025 में NDA सरकार का सीएम