<p>उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पुलिस में नियुक्तियों पर उनके बयान के बाद वेबसाइट से डाटा हटा लिया गया है. सपा चीफ ने दावा किया कि मैं जानता था, ऐसा ही होगा. कन्नौज सांसद ने कहा कि मैं जानता था ये लोग ऐसा ही काम करेंगे. मुझे पता था एक बार ये सूची जब बाहर आएगी तो ये वेबसाइट से चीजों को हटा देंगे. </p>
<p>अखिलेश यादव- अखिलेश यादव बहुत पुराना संगठन है<br />ये सपा और हमारी धड़कन है<br />जैसे इन्होंने लोकसभा चुनाव जिताया था, वैसे ही ये 2027 का चुनाव भी जिताएंगे<br />संदेश दूत की तरह ये हमारी बातें लोगों तक पहुंचाएंगे ये हमारा विश्वास है<br />Pda की सरकार बने ये इन्होंने संकल्प लिया है</p>
<p>जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है<br />आज समाज मे लोगों को जोड़ना है<br />इस सरकार में युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल है<br />आज जिस तरीके से फीस महंगी हो रही है, उस पर भी हमे चर्चा करना होगा<br />सरकार नहीं चाहती गरीब का बच्चा पढ़े<br />आज निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-azad-against-increase-in-electricity-prices-in-up-2929894″><strong>UP Electricity News: यूपी में बिजली के दाम बढ़ाने पर चंद्रशेखर आजाद ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से पूछे ये 4 सवाल</strong></a><br /><br />अखिलेश यादव</p>
<p> <br />भाजपा की पीडीए के प्रति जो नफरत है वो हम उजागर कर रहे हैं</p>
<p>अखिलेश एक स्लाइड शो चलाने जा रहे हैं</p>
<p>यूपी के थानों में पीडीए<br />सरकार ने एक अधिकारी को आगे कर दिया गलती सुधारने के बजाए<br />आज जो यूपी के थाने का मुद्दा उठाया है इसके लिए मैं पत्रकार साथियों का धन्यवाद देता हूं</p>
<p>बीजेपी का pda के प्रति नफरत की मैने दिखाया</p>
<p>हमारी जो जिम्मेदारी बनती हमने उसे दिखाया</p>
<p>मैने कोई बात उजागर की तो सच लेकर आते</p>
<p>गलती नहीं सुधार रहे बल्कि एक अधिकारी को आगे करके कह दिया कि हम गलत आंकड़े दे रहे</p>
<p>गलती उजागर कर दी तो सरकार के लोग नहीं आ रहे उन्होंने अधिकारी को आगे कर दिया</p>
<p>अखिलेश</p>
<p>वक्फ को लेकर कहा<br />जब पेश हुए तब भी खिलाफ थे, आज भी खिलाफ हैं<br />आज सरकार के लोग समझा रहे गांव गांब जाकर<br />अगर सही है तो समझाने की क्या जरूरत है</p>
<p>आज गरीब शादी में सोना नहीं देने में सक्षम है<br />इतनी महंगाई हो गई<br />एक लाख रुपये सोना पार हो गया<br />पूरा गेंहू किसानों का कोई खरीद लेता है<br />परसो जो उद्घटान होने जा रहा वो समाजवादियों का है</p>
<p>इसीलिए cm के चेहरे पर खुशी नहीं दिखी</p>
<p>वाराणसी को भी दिया था मेट्रो, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ाया</p>
<p>गोरखपुर में तो कभी मेट्रो नहीं आ आ पाएगी, वहां नाव ही लेनी पड़ेगी<br />जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं वो एक दिन में एक चुनाव नहीं करा पा रहे</p> <p>उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने दावा किया है कि पुलिस में नियुक्तियों पर उनके बयान के बाद वेबसाइट से डाटा हटा लिया गया है. सपा चीफ ने दावा किया कि मैं जानता था, ऐसा ही होगा. कन्नौज सांसद ने कहा कि मैं जानता था ये लोग ऐसा ही काम करेंगे. मुझे पता था एक बार ये सूची जब बाहर आएगी तो ये वेबसाइट से चीजों को हटा देंगे. </p>
<p>अखिलेश यादव- अखिलेश यादव बहुत पुराना संगठन है<br />ये सपा और हमारी धड़कन है<br />जैसे इन्होंने लोकसभा चुनाव जिताया था, वैसे ही ये 2027 का चुनाव भी जिताएंगे<br />संदेश दूत की तरह ये हमारी बातें लोगों तक पहुंचाएंगे ये हमारा विश्वास है<br />Pda की सरकार बने ये इन्होंने संकल्प लिया है</p>
<p>जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है<br />आज समाज मे लोगों को जोड़ना है<br />इस सरकार में युवतियों के लिए असुरक्षित माहौल है<br />आज जिस तरीके से फीस महंगी हो रही है, उस पर भी हमे चर्चा करना होगा<br />सरकार नहीं चाहती गरीब का बच्चा पढ़े<br />आज निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है</p>
<p><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/nagina-mp-chandrashekhar-azad-against-increase-in-electricity-prices-in-up-2929894″><strong>UP Electricity News: यूपी में बिजली के दाम बढ़ाने पर चंद्रशेखर आजाद ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से पूछे ये 4 सवाल</strong></a><br /><br />अखिलेश यादव</p>
<p> <br />भाजपा की पीडीए के प्रति जो नफरत है वो हम उजागर कर रहे हैं</p>
<p>अखिलेश एक स्लाइड शो चलाने जा रहे हैं</p>
<p>यूपी के थानों में पीडीए<br />सरकार ने एक अधिकारी को आगे कर दिया गलती सुधारने के बजाए<br />आज जो यूपी के थाने का मुद्दा उठाया है इसके लिए मैं पत्रकार साथियों का धन्यवाद देता हूं</p>
<p>बीजेपी का pda के प्रति नफरत की मैने दिखाया</p>
<p>हमारी जो जिम्मेदारी बनती हमने उसे दिखाया</p>
<p>मैने कोई बात उजागर की तो सच लेकर आते</p>
<p>गलती नहीं सुधार रहे बल्कि एक अधिकारी को आगे करके कह दिया कि हम गलत आंकड़े दे रहे</p>
<p>गलती उजागर कर दी तो सरकार के लोग नहीं आ रहे उन्होंने अधिकारी को आगे कर दिया</p>
<p>अखिलेश</p>
<p>वक्फ को लेकर कहा<br />जब पेश हुए तब भी खिलाफ थे, आज भी खिलाफ हैं<br />आज सरकार के लोग समझा रहे गांव गांब जाकर<br />अगर सही है तो समझाने की क्या जरूरत है</p>
<p>आज गरीब शादी में सोना नहीं देने में सक्षम है<br />इतनी महंगाई हो गई<br />एक लाख रुपये सोना पार हो गया<br />पूरा गेंहू किसानों का कोई खरीद लेता है<br />परसो जो उद्घटान होने जा रहा वो समाजवादियों का है</p>
<p>इसीलिए cm के चेहरे पर खुशी नहीं दिखी</p>
<p>वाराणसी को भी दिया था मेट्रो, लेकिन काम आगे नहीं बढ़ाया</p>
<p>गोरखपुर में तो कभी मेट्रो नहीं आ आ पाएगी, वहां नाव ही लेनी पड़ेगी<br />जो वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं वो एक दिन में एक चुनाव नहीं करा पा रहे</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड कानून-व्यवस्था पर RJD ने नीतीश सरकार को घेरा, ‘अपराध की आड़ में जातिवाद का घिनौना खेल…’
‘मैं जानता था ये लोग ऐसा ही… ‘अखिलेश यादव का बड़ा दावा- मेरे बयान के बाद वेबसाइट से हटा लिया डाटा
