‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और…’, बिलासपुर की मेयर ने ऐसा क्या बोल दिया कि दोबारा लेनी पड़ी शपथ?

‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और…’, बिलासपुर की मेयर ने ऐसा क्या बोल दिया कि दोबारा लेनी पड़ी शपथ?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने शुक्रवार (28 फरवरी) को अपने पद की शपथ लेते समय ‘संप्रभुता’ की जगह गलती से ‘सांप्रदायिकता’ बोल दिया, जिसके बाद उन्हें दूसरी बार शपथ दिलाई गई. शहर के मुंगेली नाका मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अतिथि के रूप में मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिलासपुर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और 70 पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ लेते समय बीजेपी नेता विधानी ने कहा, ‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी.’ इस बीच जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप कर उन्हें सुधारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शपथ पूरी की. इसके बाद कुछ ही मिनटों बाद उन्हें दूसरी बार शपथ लेनी पड़ी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP ने जीती अधिकतर सीटें</strong><br />राज्य में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए गए. जहां बिलासपुर में पूजा विधानी ने कांगेस के प्रमोद नायक को 66,179 वोट से हराया है. नगरीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में जीत हासिल की है. पार्टी ने उन सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद जीते, जहां चुनाव हुए थे. 49 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद में से बीजेपी ने 35, कांग्रेस ने आठ, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच पर कब्जा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह बीजेपी 114 नगर पंचायतों में से 81 में अध्यक्ष पद जीतने में सफल रही. कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10 पर कब्जा किया. वार्ड पार्षदों के कुल 3,200 पदों में से बीजेपी ने 1,868, कांग्रेस ने 952 और अन्य दलों और निर्दलीयों ने 380 पर कब्जा किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी. इके बाद अब नगर निगम और पंचायत चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भ पढ़ें-&nbsp;<a title=”Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 22 नक्सली गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-security-forces-arrested-22-naxalites-from-bijapur-and-sukma-2893820″ target=”_self”>Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 22 नक्सली गिरफ्तार</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/xcCOG_udqfY?si=Ld_R1iCXaTwHdlGN” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी ने शुक्रवार (28 फरवरी) को अपने पद की शपथ लेते समय ‘संप्रभुता’ की जगह गलती से ‘सांप्रदायिकता’ बोल दिया, जिसके बाद उन्हें दूसरी बार शपथ दिलाई गई. शहर के मुंगेली नाका मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अतिथि के रूप में मौजूद थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिलासपुर के जिलाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने बिलासपुर नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर और 70 पार्षदों को शपथ दिलाई. शपथ लेते समय बीजेपी नेता विधानी ने कहा, ‘मैं भारत की सांप्रदायिकता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी.’ इस बीच जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप कर उन्हें सुधारने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शपथ पूरी की. इसके बाद कुछ ही मिनटों बाद उन्हें दूसरी बार शपथ लेनी पड़ी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>BJP ने जीती अधिकतर सीटें</strong><br />राज्य में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए गए. जहां बिलासपुर में पूजा विधानी ने कांगेस के प्रमोद नायक को 66,179 वोट से हराया है. नगरीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने राज्य के अधिकांश नगरीय निकायों में जीत हासिल की है. पार्टी ने उन सभी 10 नगर निगमों में महापौर पद जीते, जहां चुनाव हुए थे. 49 नगर परिषदों में अध्यक्ष पद में से बीजेपी ने 35, कांग्रेस ने आठ, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने पांच पर कब्जा किया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी तरह बीजेपी 114 नगर पंचायतों में से 81 में अध्यक्ष पद जीतने में सफल रही. कांग्रेस ने 22, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने एक, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10 पर कब्जा किया. वार्ड पार्षदों के कुल 3,200 पदों में से बीजेपी ने 1,868, कांग्रेस ने 952 और अन्य दलों और निर्दलीयों ने 380 पर कब्जा किया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी. इके बाद अब नगर निगम और पंचायत चुनाव में भी बीजेपी को बंपर जीत मिली है.</p>
<div id=”article-hstick-inner” class=”abp-story-detail “>
<p><strong>ये भ पढ़ें-&nbsp;<a title=”Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 22 नक्सली गिरफ्तार” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-security-forces-arrested-22-naxalites-from-bijapur-and-sukma-2893820″ target=”_self”>Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 22 नक्सली गिरफ्तार</a></strong></p>
</div>
<div class=”article-footer”>
<div class=”article-footer-left “><iframe class=”vidfyVideo” style=”border: 0px;” src=”https://www.youtube.com/embed/xcCOG_udqfY?si=Ld_R1iCXaTwHdlGN” width=”631″ height=”381″ scrolling=”no”></iframe></div>
</div>  छत्तीसगढ़ लखनऊ एयरपोर्ट पर आज से 15 जुलाई तक दिन में आठ घंटे बंद रहेंगी फ्लाइट्स, जानिए वजह