मैं मस्जिद गिराने आया हूं…शाही ईदगाह के पास हंगामा:युवक ने कार में खुद को कैद किया, हाथ में पेट्रोल-माचिल लिए था, 1 घंटे बाद पकड़ा गया

मैं मस्जिद गिराने आया हूं…शाही ईदगाह के पास हंगामा:युवक ने कार में खुद को कैद किया, हाथ में पेट्रोल-माचिल लिए था, 1 घंटे बाद पकड़ा गया

मथुरा में शाही ईदगाह के पास रविवार को हंगामा हुआ। एक कार में बैठे युवक ने खुद को गाड़ी में ही कैद कर लिया। 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला जा सका। उसके पास 1 बोतल में पेट्रोल मिला। पुलिस पूछताछ में उसने धमकी दी कि मैं शाही ईदगाह की मस्जिद को गिराने आया था। अब जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। पढ़िए युवक पुष्पेंद्र ने पुलिस को क्या-कुछ बताया…. पुलिस – तुम कार को सड़क पर खड़ी करके क्यों बैठे थे?
जवाब – मैं कान्हा के घर पर खड़ा हूं। मैं इस मस्जिद को तोड़ने आया हूं। गाड़ी को ले जाकर लड़ा देता। पुलिस – क्यों लड़ा देता मस्जिद में..
जवाब – ये आज नहीं टूटेगी तो कल टूटेगी। कभी तो मेरे देख का जवान जागेगा।
पुलिस – पेट्रोल कहां से लेकर आए?
जवाब – पंप से। उसने मुझे बोतल में दे दिया।
पुलिस – कहां के रहने वाले हो?
जवाब – जमुना पार। दरअसल, पूरा मामला रविवार सुबह उस वक्त सामने आया। जब एक युवक अपनी वैगनआर कार को शाही ईदगाह के पास खड़ा किया हुआ था। पुलिस ने गाड़ी हटाने के लिए कहा। मगर वो नहीं माना। सामने आया कि पुष्पेंद्र यात्रियों को लेकर भाड़े पर श्री कृष्ण जन्मस्थान आया था। पुष्पेंद्र ने गाड़ी को डीग गेट पुलिस पुलिस चौकी के आगे शाही ईदगाह जाने वाले रास्ते के बाहर खड़ा कर लिया और गाड़ी में शीशा बंद कर बैठ गया। पुलिस ने जब कार को हटाने के लिए कहा तो हंगामा हो गया। उसने खुद को गाड़ी में बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक पुलिस मशक्कत करती रही लेकिन पुष्पेंद्र गाड़ी से बाहर नहीं आया। दमकल कर्मियों को बुलाकर तुड़वाया शीशा
कड़ी मशक्कत के बाद जब पुष्पेंद्र बाहर नहीं निकला तो पुलिस ने मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा जिसके बाद पुष्पेंद्र को बाहर निकाला। युवक के पास थी पेट्रोल की बोतल
युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस भी थी। जिसके चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और शीशा तोड़कर युवक को काबू में किया। सिरफिरे युवक के परिजन भाई और बहन भी चौकी डीग गेट चौकी पहुंच गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की पुष्पेंद्र के 4 लड़कों की मौत हो गई और सिर्फ 2 लड़की हैं। जिसमें बड़ी लड़की 10 साल की कल्पना और छोटी लड़की राखी 4 साल की है। बेटों की मौत से पुष्पेंद्र मानसिक परेशान रहता है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और परिजनों द्वारा बताई गई बातों की जानकारी कर रही है। मथुरा में शाही ईदगाह के पास रविवार को हंगामा हुआ। एक कार में बैठे युवक ने खुद को गाड़ी में ही कैद कर लिया। 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला जा सका। उसके पास 1 बोतल में पेट्रोल मिला। पुलिस पूछताछ में उसने धमकी दी कि मैं शाही ईदगाह की मस्जिद को गिराने आया था। अब जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है। पढ़िए युवक पुष्पेंद्र ने पुलिस को क्या-कुछ बताया…. पुलिस – तुम कार को सड़क पर खड़ी करके क्यों बैठे थे?
जवाब – मैं कान्हा के घर पर खड़ा हूं। मैं इस मस्जिद को तोड़ने आया हूं। गाड़ी को ले जाकर लड़ा देता। पुलिस – क्यों लड़ा देता मस्जिद में..
जवाब – ये आज नहीं टूटेगी तो कल टूटेगी। कभी तो मेरे देख का जवान जागेगा।
पुलिस – पेट्रोल कहां से लेकर आए?
जवाब – पंप से। उसने मुझे बोतल में दे दिया।
पुलिस – कहां के रहने वाले हो?
जवाब – जमुना पार। दरअसल, पूरा मामला रविवार सुबह उस वक्त सामने आया। जब एक युवक अपनी वैगनआर कार को शाही ईदगाह के पास खड़ा किया हुआ था। पुलिस ने गाड़ी हटाने के लिए कहा। मगर वो नहीं माना। सामने आया कि पुष्पेंद्र यात्रियों को लेकर भाड़े पर श्री कृष्ण जन्मस्थान आया था। पुष्पेंद्र ने गाड़ी को डीग गेट पुलिस पुलिस चौकी के आगे शाही ईदगाह जाने वाले रास्ते के बाहर खड़ा कर लिया और गाड़ी में शीशा बंद कर बैठ गया। पुलिस ने जब कार को हटाने के लिए कहा तो हंगामा हो गया। उसने खुद को गाड़ी में बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक पुलिस मशक्कत करती रही लेकिन पुष्पेंद्र गाड़ी से बाहर नहीं आया। दमकल कर्मियों को बुलाकर तुड़वाया शीशा
कड़ी मशक्कत के बाद जब पुष्पेंद्र बाहर नहीं निकला तो पुलिस ने मौके पर दमकल कर्मियों को बुलाया। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस और दमकल कर्मियों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा जिसके बाद पुष्पेंद्र को बाहर निकाला। युवक के पास थी पेट्रोल की बोतल
युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस भी थी। जिसके चलते पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और शीशा तोड़कर युवक को काबू में किया। सिरफिरे युवक के परिजन भाई और बहन भी चौकी डीग गेट चौकी पहुंच गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की पुष्पेंद्र के 4 लड़कों की मौत हो गई और सिर्फ 2 लड़की हैं। जिसमें बड़ी लड़की 10 साल की कल्पना और छोटी लड़की राखी 4 साल की है। बेटों की मौत से पुष्पेंद्र मानसिक परेशान रहता है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और परिजनों द्वारा बताई गई बातों की जानकारी कर रही है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर