<p style=”text-align: justify;”><strong>Motihari News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>मोतिहारी में पुलिस को चैलेंज देने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. बड़कागांव के रामायण सिंह के यहां सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को चोरी हुई थी. इस मामले में उनकी बेटी शिवानी (21 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बीते मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को ना सिर्फ इस मामले का खुलासा हुआ बल्कि मास्टरमाइंड शिवानी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब परिवार वालों के भी होश उड़ गए हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बड़कागांव निवासी रामनारायण सिंह की बेटी शिवानी थाने में शिकायत की थी कि सोमवार को उसके घर में चोरी हुई है. चोरों ने एक पत्र छोड़ा है जिसमें लिखा गया था, “लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं. 10 घर में चोरी करनी है. आठ घरों में चोरी कर ली है. दो बाकी है. पकड़ सको तो पकड़ लो.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>मामला सामने आने के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसे गंभीरता से लिया. पकड़ीदयाल एएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया. पता चला कि शिवानी ने ही चोरों वाला यह पत्र लिखा था. चोरी भी उसी ने की थी. उसी ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. शिवानी के आवेदन और चोरों के पत्र की राइटिंग मैच कर गई. मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को शिवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शिवानी ने यह काम क्यों किया है यह पता नहीं चला है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>शिवानी ने आवेदन में बताया था कि 6 लाख के जेवरात और 10 हजार नकद की चोरी हुई है. जांच के क्रम में जब मामला सामने आया तो चोरी के सामान भी मिल गए. पूछताछ में शिवानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घर में ही उसने जेवरात छुपाकर रखे थे. पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी और यह बात बताई. शिवानी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा कि पुलिस मामू नहीं बाप है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-bhai-virendra-targeted-pandit-dhirendra-krishna-shastri-on-hindu-village-ann-2921294″>’बेशक वे ज्ञानी होंगे लेकिन…’, ‘हिंदू गांव’ की घोषणा पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर RJD ने क्या कहा?</a></strong><br /><br /></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Motihari News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>मोतिहारी में पुलिस को चैलेंज देने वाली एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. बड़कागांव के रामायण सिंह के यहां सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को चोरी हुई थी. इस मामले में उनकी बेटी शिवानी (21 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बीते मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को ना सिर्फ इस मामले का खुलासा हुआ बल्कि मास्टरमाइंड शिवानी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब परिवार वालों के भी होश उड़ गए हैं.</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या है पूरा मामला?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>बड़कागांव निवासी रामनारायण सिंह की बेटी शिवानी थाने में शिकायत की थी कि सोमवार को उसके घर में चोरी हुई है. चोरों ने एक पत्र छोड़ा है जिसमें लिखा गया था, “लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं. 10 घर में चोरी करनी है. आठ घरों में चोरी कर ली है. दो बाकी है. पकड़ सको तो पकड़ लो.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>मामला सामने आने के बाद मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसे गंभीरता से लिया. पकड़ीदयाल एएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने 24 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया. पता चला कि शिवानी ने ही चोरों वाला यह पत्र लिखा था. चोरी भी उसी ने की थी. उसी ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. शिवानी के आवेदन और चोरों के पत्र की राइटिंग मैच कर गई. मंगलवार (08 अप्रैल, 2025) को शिवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि शिवानी ने यह काम क्यों किया है यह पता नहीं चला है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>शिवानी ने आवेदन में बताया था कि 6 लाख के जेवरात और 10 हजार नकद की चोरी हुई है. जांच के क्रम में जब मामला सामने आया तो चोरी के सामान भी मिल गए. पूछताछ में शिवानी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घर में ही उसने जेवरात छुपाकर रखे थे. पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी और यह बात बताई. शिवानी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने कहा कि पुलिस मामू नहीं बाप है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/rjd-bhai-virendra-targeted-pandit-dhirendra-krishna-shastri-on-hindu-village-ann-2921294″>’बेशक वे ज्ञानी होंगे लेकिन…’, ‘हिंदू गांव’ की घोषणा पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर RJD ने क्या कहा?</a></strong><br /><br /></p> बिहार ‘बेशक वे ज्ञानी होंगे लेकिन…’, ‘हिंदू गांव’ की घोषणा पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर RJD ने क्या कहा?
मोतिहारी की पुलिस ‘मामू’ नहीं, बाप है बाप! पकड़ी गई ‘चोरनी’ बेटी… उड़ गए परिवार वालों के होश
