<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार के मोतिहारी जिले में भारत-नेपाल के सीमावर्ती हरपुर थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय स्वीटजरलैंड नागरिक मिला. विदेशी नागरिक नहर के किनारे अपनी कार को साइड में लगाकर सोया हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार अपनी टीम के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे और स्विट्जरलैंड निवासी को मदद कर आदापुर स्टेशन पहुंचाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, स्विट्जरलैंड निवासी को बीते रविवार को नेपाल जाने के दौरान देर शाम होने की वजह से एंट्री नहीं मिली. इसके बाद स्विट्जरलैंड नागरिक अपने पास पैसों की कमी को देखते हुए रक्सौल के किसी होटल या लॉज में नहीं रूका. वो रात को हरपुर थाना क्षेत्र में नहर किनारे अपनी कार को खड़ा कर सो गया. सुनसान जगह पर गाड़ी में विदेशी नागरिक के होने की सूचना पर हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार मौके पर पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्रुगीमान के पास पासपोर्ट और वीजा भी मिला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार ने जब विदेशी नागरिक के दस्तावजों को देखा तो उसकी पहचान स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान के रूप में हुई. ब्रुगीमान के पास पासपोर्ट और वीजा भी मौजूद था. पूछताछ के दौरान पता चला कि स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान पैसों की तंगी के कारण होटल या लॉज में नहीं ठहरा. पुलिस के सहयोग के लिए ब्रुगीमान ने आभार जताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले पर क्या बोले थानाध्यक्ष? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया बीते रविवार को नेपाल जा रहे स्विट्जरलैंड नागरिक को देर संध्या होने से भन्सार बंद हो जाने के कारण नेपाल में एंट्री नहीं मिली. पैसों की कमी को लेकर वे कहीं होटल या लॉज में नहीं ठहरे. जिस कारण वे अपनी कार को नहर किनारे लगाकर सो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही हरपुर थाना के द्वारा सत्यापन किया गया और आदापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया. ताकि स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान अपने गंतव्य स्थान पर जा सके. ब्रुगीमान ने कहा कि मोतिहारी पुलिस बहुत अच्छी है, मुझे सहयोग किया इसके लिए धन्यवाद.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”राबड़ी देवी के ऑफर पर आ गया मंत्री अशोक चौधरी का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर भी बरसे, क्या कुछ कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-minister-ashok-choudhary-attacked-rabri-devi-offer-and-tejashwi-yadav-rjd-ann-2896785″ target=”_blank” rel=”noopener”>राबड़ी देवी के ऑफर पर आ गया मंत्री अशोक चौधरी का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर भी बरसे, क्या कुछ कहा?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार के मोतिहारी जिले में भारत-नेपाल के सीमावर्ती हरपुर थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय स्वीटजरलैंड नागरिक मिला. विदेशी नागरिक नहर के किनारे अपनी कार को साइड में लगाकर सोया हुआ था. जिसकी सूचना मिलने पर हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार अपनी टीम के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे और स्विट्जरलैंड निवासी को मदद कर आदापुर स्टेशन पहुंचाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के अनुसार, स्विट्जरलैंड निवासी को बीते रविवार को नेपाल जाने के दौरान देर शाम होने की वजह से एंट्री नहीं मिली. इसके बाद स्विट्जरलैंड नागरिक अपने पास पैसों की कमी को देखते हुए रक्सौल के किसी होटल या लॉज में नहीं रूका. वो रात को हरपुर थाना क्षेत्र में नहर किनारे अपनी कार को खड़ा कर सो गया. सुनसान जगह पर गाड़ी में विदेशी नागरिक के होने की सूचना पर हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार मौके पर पहुंचे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्रुगीमान के पास पासपोर्ट और वीजा भी मिला</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरपुर थाना अध्यक्ष किशन कुमार ने जब विदेशी नागरिक के दस्तावजों को देखा तो उसकी पहचान स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान के रूप में हुई. ब्रुगीमान के पास पासपोर्ट और वीजा भी मौजूद था. पूछताछ के दौरान पता चला कि स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान पैसों की तंगी के कारण होटल या लॉज में नहीं ठहरा. पुलिस के सहयोग के लिए ब्रुगीमान ने आभार जताया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मामले पर क्या बोले थानाध्यक्ष? </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>हरपुर थानाध्यक्ष किशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया बीते रविवार को नेपाल जा रहे स्विट्जरलैंड नागरिक को देर संध्या होने से भन्सार बंद हो जाने के कारण नेपाल में एंट्री नहीं मिली. पैसों की कमी को लेकर वे कहीं होटल या लॉज में नहीं ठहरे. जिस कारण वे अपनी कार को नहर किनारे लगाकर सो गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही हरपुर थाना के द्वारा सत्यापन किया गया और आदापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया. ताकि स्विट्जरलैंड नागरिक ब्रुगीमान अपने गंतव्य स्थान पर जा सके. ब्रुगीमान ने कहा कि मोतिहारी पुलिस बहुत अच्छी है, मुझे सहयोग किया इसके लिए धन्यवाद.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”राबड़ी देवी के ऑफर पर आ गया मंत्री अशोक चौधरी का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर भी बरसे, क्या कुछ कहा?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-minister-ashok-choudhary-attacked-rabri-devi-offer-and-tejashwi-yadav-rjd-ann-2896785″ target=”_blank” rel=”noopener”>राबड़ी देवी के ऑफर पर आ गया मंत्री अशोक चौधरी का रिएक्शन, तेजस्वी यादव पर भी बरसे, क्या कुछ कहा?</a></strong></p> बिहार दिल्ली के शाहदरा में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, 10 किलोग्राम गांजे के साथ 2 महिलाएं गिरफ्तार
मोतिहारी में नहर किनारे कार में सोया मिला स्विट्जरलैंड का नागरिक, वजह जानकार हैरान रह गई पुलिस
