मोदी ने योगी की पीठ थपथपाई:तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर कहा- बधाई हो; सदन में सबसे आगे की पंक्ति में बैठे सीएम

मोदी ने योगी की पीठ थपथपाई:तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर कहा- बधाई हो; सदन में सबसे आगे की पंक्ति में बैठे सीएम

NDA की शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई संसदीय दल की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी को सीएम योगी ने गुलदस्ता देकर प्रणाम किया। उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। इस पर मोदी ने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। सीएम योगी सदन में सबसे आगे की पंक्ति में बैठे। बैठक के बाद योगी ने इस मुलाकात का वीडियो X पर पोस्ट कर लिखा- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय। मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना बहुत कुछ कह गया
यूपी में भाजपा का इस बार कमजोर प्रदर्शन रहा है। पार्टी ने सिर्फ 33 सीटें ही जीती हैं। अयोध्या में भी पार्टी को करारी हार मिली। इसका असर सीएम योगी पर भी दिखा। आज दिल्ली के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में वह बहुत उदास नजर आए। उस अंदाज में नहीं दिखे, जिस तरह वह नजर आते रहे हैं। राजनाथ सिंह के प्रस्‍ताव भाषण के दौरान तो वह अपनी सीट पर पहलू बदलते नजर आ रहे थे। ऐसे में मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना बहुत कुछ कह गया। मोदी ने तमाम अटकलों के बीच बड़ा संदेश दिया है। माना जा रहा है, मोदी ने योगी की पीठ थपथपाकर संकेत दिया है कि नेतृत्व योगी के साथ है। यूपी में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक तस्वीर सामने आई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बात करते दिख रहे थे। यह तस्वीर अच्‍छी-खासी चर्चा का विषय बना था। NDA की शुक्रवार को नई दिल्ली में हुई संसदीय दल की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी को सीएम योगी ने गुलदस्ता देकर प्रणाम किया। उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी। इस पर मोदी ने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई। सीएम योगी सदन में सबसे आगे की पंक्ति में बैठे। बैठक के बाद योगी ने इस मुलाकात का वीडियो X पर पोस्ट कर लिखा- ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय। मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना बहुत कुछ कह गया
यूपी में भाजपा का इस बार कमजोर प्रदर्शन रहा है। पार्टी ने सिर्फ 33 सीटें ही जीती हैं। अयोध्या में भी पार्टी को करारी हार मिली। इसका असर सीएम योगी पर भी दिखा। आज दिल्ली के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में वह बहुत उदास नजर आए। उस अंदाज में नहीं दिखे, जिस तरह वह नजर आते रहे हैं। राजनाथ सिंह के प्रस्‍ताव भाषण के दौरान तो वह अपनी सीट पर पहलू बदलते नजर आ रहे थे। ऐसे में मोदी का सीएम योगी की पीठ थपथपाना बहुत कुछ कह गया। मोदी ने तमाम अटकलों के बीच बड़ा संदेश दिया है। माना जा रहा है, मोदी ने योगी की पीठ थपथपाकर संकेत दिया है कि नेतृत्व योगी के साथ है। यूपी में साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक तस्वीर सामने आई थी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बात करते दिख रहे थे। यह तस्वीर अच्‍छी-खासी चर्चा का विषय बना था।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर