भाजपा यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज दिल्ली में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन करेगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में शामिल होंगे। शाम को सीएम योगी यूपी सदन त्रिवेणी पहुंचे। शाम 7 बजे जेपी नड्डा के आवास पर बैठक होगी। सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी मझवां और कटेहरी सीट मांग रही है। बैठक में प्रत्याशियों के चयन के साथ ही निषाद पार्टी को सीट देने पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने 9 सीटों के पैनल पर RSS के क्षेत्रीय पदाधिकारियों पर भी चर्चा की। संघ के सुझाव को भी प्रत्याशी चयन में अहमियत दी जाएगी। मीरापुर सीट रालोद को मिलेगी
सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट भाजपा की सहयोगी रालोद को दी जाएगी। यह सीट इससे पहले भी रालोद के पास ही थी। ऐसे में भाजपा 9 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित करेगी। निषाद पार्टी पर भी होगा निर्णय
सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी की ओर से कटेहरी और मझवां सीट की मांग की जा रही है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का तर्क है कि विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें गठबंधन में उनकी पार्टी को मिली थी। लिहाजा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए भाजपा को उप चुनाव में भी ये दोनों सीटें निषाद पार्टी को देनी चाहिए। जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ होने वाली बैठक में इस पर भी मंथन होगा कि निषाद पार्टी को सीट देनी है या नहीं। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि गठबंधन में एक सीट निषाद पार्टी को मिल सकती है, लेकिन उनका प्रत्याशी भाजपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेगा। दावेदार भी लगा रहे दिल्ली की दौड़
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा उप चुनाव के लिए मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, करहल, गाजियाबाद, मझवां, कुंदरकी, खैर और सीसामऊ सीट से टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा जमाया है। दावेदारों ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों के यहां भी गुहार लगाई है। भाजपा ने हर सीट पर तीन से चार नाम का पैनल तैयार किया
यूपी में भाजपा ने हर सीट पर तीन से चार नाम का पैनल तैयार किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली बैठक में प्रत्याशी के पैनल पर चर्चा के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। सरकार और संगठन के स्तर पर अब तक हुई चुनावी तैयारी से भी शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। सभी 10 सीटों पर प्रचार का एक चरण पूरा
सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन ने सभी 10 सीटों पर चुनाव प्रचार का एक चरण पूरा कर लिया है। योगी ने जहां सभी 10 क्षेत्रों में करीब 5000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, रोजगार मेले आयोजित कर 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिए गए हैं। 7 सीट पर राह आसान, 3 सीट के लिए चक्रव्यूह
लोकसभा चुनाव में भाजपा का कमजोर प्रदर्शन रहा है। इसलिए, उपचुनाव से पहले सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल प्रभावी रहता है। फिर भी भाजपा तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जातीय समीकरण के लिहाज से मिल्कीपुर, कटेहरी,, मझवां, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर में भाजपा के लिए मुकाबला ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन सपा के यादव परिवार की परंपरागत सीट करहल, मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी और सीसामऊ में भाजपा को कड़ी चुनौती मिलेगी। कुंदरकी- यहां 60% वोटर मुस्लिम हैं, जो हार-जीत तय करते हैं। यहां 2 सितंबर को CM योगी ने यहां जनसभा की थी, जिसके बाद भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, योगी कैबिनेट में मंत्री प्रतिभा शुक्ला और जसवंत सिंह सैनी, मंत्री जेपीएस राठौर, गुलाबो देवी और महामंत्री अरुण सिंह, अलग-अलग कार्यक्रम कर चुके हैं। मिल्कीपुर- सीएम योगी 4 बार दौरा कर चुके हैं। मिल्कीपुर में भदरसा गैंगरेप कांड और परिवारवाद को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर है। भाजपा यहां जीतकर सपा के मनोबल को तोड़ना चाहती है। करहल- यहां से अखिलेश यादव विधायक थे। यहां सवा लाख से ज्यादा यादव वोटर हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है। ऐसे में सपा यहां मजबूत दिखाई पड़ रही है। ऐसे में भाजपा यहां हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। 10 में से 8 सीट पर जीतना भाजपा के लिए लक्ष्य
विधानसभा की 10 सीटों का उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली हार के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा। हाल ही में हरियाणा में भाजपा की जीत हुई, हालांकि वोट का अंतर काफी कम रहा है। यूपी में सरकार व संगठन के शीर्ष लोगों पर मनोवैज्ञानिक दबाव है। इसलिए पार्टी चाहती है कि यूपी में माहौल बदलने के लिए सभी 10 या कम से कम 8 सीटें जीतना जरूरी है। सपा 6 प्रत्याशियों का कर चुकी है ऐलान समाजवादी पार्टी ने 3 दिन पहले मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अखिलेश ने करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है। बसपा ने भी 5 प्रत्याशी घोषित किए
बसपा के अब तक 5 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है। मीरापुर से शाहनजर, मिल्कीपुर से राम गोपाल, मझवां से दीपू तिवारी, कटहरी से अमित वर्मा और फूलपुर से शिवबरन पासी को टिकट दिया है। 10 सीटें किसके कब्जे में थी, क्यों खाली हुई थी, जानिए ————————————————– यह खबर भी पढ़ें- 10 सीटों पर कौन आमने-सामने, भास्कर सर्वे के नतीजे:यूपी उपचुनाव की घोषणा से पहले लोगों ने बताए भाजपा-सपा के पसंदीदा कैंडिडेट उत्तर प्रदेश में अगले महीने 10 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होने वाली है। पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने से पहले दैनिक भास्कर ने सर्वे में लोगों से उनकी पसंद पूछी। भाजपा और सपा, दोनों पार्टियों से जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया, उन्हें आमने-सामने बता रहे हैं। साथ ही बसपा में लोग किसे कैंडिडेट चाहते हैं, इसके नतीजे भी दिए जा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) भाजपा यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज दिल्ली में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन करेगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में शामिल होंगे। शाम को सीएम योगी यूपी सदन त्रिवेणी पहुंचे। शाम 7 बजे जेपी नड्डा के आवास पर बैठक होगी। सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी मझवां और कटेहरी सीट मांग रही है। बैठक में प्रत्याशियों के चयन के साथ ही निषाद पार्टी को सीट देने पर भी चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने 9 सीटों के पैनल पर RSS के क्षेत्रीय पदाधिकारियों पर भी चर्चा की। संघ के सुझाव को भी प्रत्याशी चयन में अहमियत दी जाएगी। मीरापुर सीट रालोद को मिलेगी
सूत्रों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट भाजपा की सहयोगी रालोद को दी जाएगी। यह सीट इससे पहले भी रालोद के पास ही थी। ऐसे में भाजपा 9 सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित करेगी। निषाद पार्टी पर भी होगा निर्णय
सरकार में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी की ओर से कटेहरी और मझवां सीट की मांग की जा रही है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का तर्क है कि विधानसभा चुनाव में दोनों सीटें गठबंधन में उनकी पार्टी को मिली थी। लिहाजा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए भाजपा को उप चुनाव में भी ये दोनों सीटें निषाद पार्टी को देनी चाहिए। जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ होने वाली बैठक में इस पर भी मंथन होगा कि निषाद पार्टी को सीट देनी है या नहीं। एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि गठबंधन में एक सीट निषाद पार्टी को मिल सकती है, लेकिन उनका प्रत्याशी भाजपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेगा। दावेदार भी लगा रहे दिल्ली की दौड़
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा उप चुनाव के लिए मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, करहल, गाजियाबाद, मझवां, कुंदरकी, खैर और सीसामऊ सीट से टिकट के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा जमाया है। दावेदारों ने दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों के यहां भी गुहार लगाई है। भाजपा ने हर सीट पर तीन से चार नाम का पैनल तैयार किया
यूपी में भाजपा ने हर सीट पर तीन से चार नाम का पैनल तैयार किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में होने वाली बैठक में प्रत्याशी के पैनल पर चर्चा के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। सरकार और संगठन के स्तर पर अब तक हुई चुनावी तैयारी से भी शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। सभी 10 सीटों पर प्रचार का एक चरण पूरा
सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन ने सभी 10 सीटों पर चुनाव प्रचार का एक चरण पूरा कर लिया है। योगी ने जहां सभी 10 क्षेत्रों में करीब 5000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, रोजगार मेले आयोजित कर 30 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दिए गए हैं। 7 सीट पर राह आसान, 3 सीट के लिए चक्रव्यूह
लोकसभा चुनाव में भाजपा का कमजोर प्रदर्शन रहा है। इसलिए, उपचुनाव से पहले सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल प्रभावी रहता है। फिर भी भाजपा तैयारी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। जातीय समीकरण के लिहाज से मिल्कीपुर, कटेहरी,, मझवां, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर में भाजपा के लिए मुकाबला ज्यादा मुश्किल नहीं है। लेकिन सपा के यादव परिवार की परंपरागत सीट करहल, मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी और सीसामऊ में भाजपा को कड़ी चुनौती मिलेगी। कुंदरकी- यहां 60% वोटर मुस्लिम हैं, जो हार-जीत तय करते हैं। यहां 2 सितंबर को CM योगी ने यहां जनसभा की थी, जिसके बाद भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, योगी कैबिनेट में मंत्री प्रतिभा शुक्ला और जसवंत सिंह सैनी, मंत्री जेपीएस राठौर, गुलाबो देवी और महामंत्री अरुण सिंह, अलग-अलग कार्यक्रम कर चुके हैं। मिल्कीपुर- सीएम योगी 4 बार दौरा कर चुके हैं। मिल्कीपुर में भदरसा गैंगरेप कांड और परिवारवाद को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर है। भाजपा यहां जीतकर सपा के मनोबल को तोड़ना चाहती है। करहल- यहां से अखिलेश यादव विधायक थे। यहां सवा लाख से ज्यादा यादव वोटर हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि रही है। ऐसे में सपा यहां मजबूत दिखाई पड़ रही है। ऐसे में भाजपा यहां हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। 10 में से 8 सीट पर जीतना भाजपा के लिए लक्ष्य
विधानसभा की 10 सीटों का उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। लोकसभा चुनाव में यूपी में मिली हार के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा। हाल ही में हरियाणा में भाजपा की जीत हुई, हालांकि वोट का अंतर काफी कम रहा है। यूपी में सरकार व संगठन के शीर्ष लोगों पर मनोवैज्ञानिक दबाव है। इसलिए पार्टी चाहती है कि यूपी में माहौल बदलने के लिए सभी 10 या कम से कम 8 सीटें जीतना जरूरी है। सपा 6 प्रत्याशियों का कर चुकी है ऐलान समाजवादी पार्टी ने 3 दिन पहले मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अखिलेश ने करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है। बसपा ने भी 5 प्रत्याशी घोषित किए
बसपा के अब तक 5 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर चुकी है। मीरापुर से शाहनजर, मिल्कीपुर से राम गोपाल, मझवां से दीपू तिवारी, कटहरी से अमित वर्मा और फूलपुर से शिवबरन पासी को टिकट दिया है। 10 सीटें किसके कब्जे में थी, क्यों खाली हुई थी, जानिए ————————————————– यह खबर भी पढ़ें- 10 सीटों पर कौन आमने-सामने, भास्कर सर्वे के नतीजे:यूपी उपचुनाव की घोषणा से पहले लोगों ने बताए भाजपा-सपा के पसंदीदा कैंडिडेट उत्तर प्रदेश में अगले महीने 10 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होने वाली है। पार्टियों के प्रत्याशी घोषित होने से पहले दैनिक भास्कर ने सर्वे में लोगों से उनकी पसंद पूछी। भाजपा और सपा, दोनों पार्टियों से जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया, उन्हें आमने-सामने बता रहे हैं। साथ ही बसपा में लोग किसे कैंडिडेट चाहते हैं, इसके नतीजे भी दिए जा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर) उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर