यूपी की बड़ी खबरें:जौनपुर में वंदे भारत ट्रेन के आगे लेटा शराबी युवक; लोको पायलट ने इमजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी

यूपी की बड़ी खबरें:जौनपुर में वंदे भारत ट्रेन के आगे लेटा शराबी युवक; लोको पायलट ने इमजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गाड़ी

जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा टल गया। लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने शराबी युवक अचानक लेट गया। लोको पायलट की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर युवक को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर झांसी में मालिक ने कर्मचारी के दोनों हाथ कटवाए; खर्च उठाने का वादा किया, अब फोन नहीं उठा रहा झांसी में मालिक ने बिजली कर्मचारी के दोनों हाथ कटवा दिए। 11 हजार वोल्ट का करेंट लगने पर कर्मचारी घायल हो गया था। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि लंबा इलाज चलेगा लेकिन हाथ बच जाएगा। आरोप है कि पैसा बचाने के लिए मालिक ने प्राइवेट अस्पताल से बिजली कर्मचारी को निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां परिवार को समझाकर उसके दोनों हाथ कटवा दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर बलरामपुर में सिलेंडर फटा, मकान की छत उड़ी, 2KM तक सुनाई दी आवाज; 9 घायल बलरामपुर में एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में तेज विस्फोट हुआ। किचन में रखे दूसरे सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। उसमें आग लग गई और सिलेंडर फट गया। विस्फोट की आवाज घर से 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घर की छत भी उड़ गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी है। धमाके से घर गिर गया। और सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना बलरामपुर के भरिया गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। धमाके की वजह से आसपास के घरों में दरारें आ गईं। पढ़ें पूरी खबर नोएडा पुलिस की 5 बदमाशों से मुठभेड़, चार को लगी गोली, राह चलते लोगों को लूटते थे नोएडा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी। एक बदमाश को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। ये सभी बदमाश राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। टीपीनगर चौराहे पर थाना फेस 3 पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से एक बिना नंबर प्लेट की कार आती दिखाई दी। रूकने का इशारा किया लेकिन नहीं रूका। शक होने पर पुलिस फोर्स द्वारा पीछा किया गया तो कार सवार गोल चक्कर की तरफ जाने लगे। सामने से पुलिस पार्टी को आता देख और अपने आप को घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी में बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 25 हजार का इनाम था बाराबंकी पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुरेन्द्र कुमार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। 7 फरवरी को स्वाट टीम और फतेहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश बाइक से कस्बा फतेहपुर से रामनगर की ओर जा रहा है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया- पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश साढ़ेमऊ नहर पटरी की तरफ भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश सुरेन्द्र कुमार नांदकुई, थाना फतेहपुर का निवासी है। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में ओवरलोड ट्रक से यात्रीकर अधिकारी को कुचलने की कोशिश; गगहा थाने में केस दर्ज, एक आरोपी को भेजा जेल गोरखपुर में गगहा से बड़हलगंज मार्ग पर गुरुवार की रात यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनन्द को कुचलने का प्रयास किया गया। गाड़ी चढ़ाकर सिपाही को मारने की कोशिश की गई। यात्रीकर अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जान से मारने की को​शिश, सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सोनभद्र निवासी आरिफ पुत्र अलाऊद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर हरदोई में दूल्हे के फूफा को ट्रक ने कुचला:शादी का माहौल मातम में बदला, भाई की ससुराल में बारात में शामिल होने आए थे हरदोई में शादी समारोह में शामिल होने आए दूल्हे के फूफा का ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। सढिला थाना टडियावां मजरा बडा ताल निवासी महेंद्र नाथ के पुत्र दीपू तिवारी अपने भाई की ससुराल में बारात में शामिल होने आए थे। शादी का खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब दीपू की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड फौजी से भतीजे ने ठगे 3.55 लाख; व्यापार के नाम पर लिए थे पैसे, मांगने पर की मारपीट बुलंदशहर के गुलावठी में एक रिटायर्ड फौजी के साथ उनके ही भतीजे ने धोखाधड़ी की। गांव भटौना निवासी धर्मवीर सिंह से उनके भतीजे ने व्यापार शुरू करने के नाम पर 3 लाख 55 हजार रुपए उधार लिए। लेकिन न तो पैसे वापस किए और न ही कोई व्यापार शुरू किया। मामले में जब गांव की पंचायत बुलाई गई, तो आरोपी भतीजे ने 6 महीने में दोगुनी रकम लौटाने या अपनी जमीन बेचने का वादा किया। लेकिन उसने न तो पैसे लौटाए और न ही जमीन का सौदा किया। जब धर्मवीर सिंह ने बार-बार पैसों की मांग की, तो आरोपी भतीजे ने उनके साथ गाली-गलौच की और मारपीट भी की। पढ़िए पूरी खबर जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा टल गया। लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने शराबी युवक अचानक लेट गया। लोको पायलट की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। लोको पायलट ने ट्रैक पर युवक को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पढ़ें पूरी खबर झांसी में मालिक ने कर्मचारी के दोनों हाथ कटवाए; खर्च उठाने का वादा किया, अब फोन नहीं उठा रहा झांसी में मालिक ने बिजली कर्मचारी के दोनों हाथ कटवा दिए। 11 हजार वोल्ट का करेंट लगने पर कर्मचारी घायल हो गया था। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि लंबा इलाज चलेगा लेकिन हाथ बच जाएगा। आरोप है कि पैसा बचाने के लिए मालिक ने प्राइवेट अस्पताल से बिजली कर्मचारी को निकालकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां परिवार को समझाकर उसके दोनों हाथ कटवा दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर बलरामपुर में सिलेंडर फटा, मकान की छत उड़ी, 2KM तक सुनाई दी आवाज; 9 घायल बलरामपुर में एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में तेज विस्फोट हुआ। किचन में रखे दूसरे सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था। उसमें आग लग गई और सिलेंडर फट गया। विस्फोट की आवाज घर से 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घर की छत भी उड़ गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी है। धमाके से घर गिर गया। और सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना बलरामपुर के भरिया गांव की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। धमाके की वजह से आसपास के घरों में दरारें आ गईं। पढ़ें पूरी खबर नोएडा पुलिस की 5 बदमाशों से मुठभेड़, चार को लगी गोली, राह चलते लोगों को लूटते थे नोएडा में दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार बदमाशों को गोली लगी। एक बदमाश को कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया गया। ये सभी बदमाश राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। पुलिस इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। टीपीनगर चौराहे पर थाना फेस 3 पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से एक बिना नंबर प्लेट की कार आती दिखाई दी। रूकने का इशारा किया लेकिन नहीं रूका। शक होने पर पुलिस फोर्स द्वारा पीछा किया गया तो कार सवार गोल चक्कर की तरफ जाने लगे। सामने से पुलिस पार्टी को आता देख और अपने आप को घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पढ़ें पूरी खबर… बाराबंकी में बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; 25 हजार का इनाम था बाराबंकी पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सुरेन्द्र कुमार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। 7 फरवरी को स्वाट टीम और फतेहपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश बाइक से कस्बा फतेहपुर से रामनगर की ओर जा रहा है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया- पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश साढ़ेमऊ नहर पटरी की तरफ भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश सुरेन्द्र कुमार नांदकुई, थाना फतेहपुर का निवासी है। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में ओवरलोड ट्रक से यात्रीकर अधिकारी को कुचलने की कोशिश; गगहा थाने में केस दर्ज, एक आरोपी को भेजा जेल गोरखपुर में गगहा से बड़हलगंज मार्ग पर गुरुवार की रात यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनन्द को कुचलने का प्रयास किया गया। गाड़ी चढ़ाकर सिपाही को मारने की कोशिश की गई। यात्रीकर अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जान से मारने की को​शिश, सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सोनभद्र निवासी आरिफ पुत्र अलाऊद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पढ़िए पूरी खबर हरदोई में दूल्हे के फूफा को ट्रक ने कुचला:शादी का माहौल मातम में बदला, भाई की ससुराल में बारात में शामिल होने आए थे हरदोई में शादी समारोह में शामिल होने आए दूल्हे के फूफा का ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। सढिला थाना टडियावां मजरा बडा ताल निवासी महेंद्र नाथ के पुत्र दीपू तिवारी अपने भाई की ससुराल में बारात में शामिल होने आए थे। शादी का खुशनुमा माहौल अचानक मातम में बदल गया, जब दीपू की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड फौजी से भतीजे ने ठगे 3.55 लाख; व्यापार के नाम पर लिए थे पैसे, मांगने पर की मारपीट बुलंदशहर के गुलावठी में एक रिटायर्ड फौजी के साथ उनके ही भतीजे ने धोखाधड़ी की। गांव भटौना निवासी धर्मवीर सिंह से उनके भतीजे ने व्यापार शुरू करने के नाम पर 3 लाख 55 हजार रुपए उधार लिए। लेकिन न तो पैसे वापस किए और न ही कोई व्यापार शुरू किया। मामले में जब गांव की पंचायत बुलाई गई, तो आरोपी भतीजे ने 6 महीने में दोगुनी रकम लौटाने या अपनी जमीन बेचने का वादा किया। लेकिन उसने न तो पैसे लौटाए और न ही जमीन का सौदा किया। जब धर्मवीर सिंह ने बार-बार पैसों की मांग की, तो आरोपी भतीजे ने उनके साथ गाली-गलौच की और मारपीट भी की। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर