झांसी में बुधवार रात 11 बजे बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के अंदर बनी किराना और कपड़े की 3 दुकानें और 3 गोदाम जलने लगे। तेल, घी और कपड़ों की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी की तरफ आग बढ़ने लगी। ऐसे में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और मोहल्ले को खाली करा लिया। महिलाएं अपने घर छोड़कर दूर जाकर बैठ गईं। मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अभी भी रह-रह कर धुआं उठ रहा है। व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है कि आग से लगभग 20 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगी, जुए में एक लाख हारा तो लुटेरा बना LLB छात्र गाजियाबाद में बुधवार रात दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस और बदमाशों दोनों तरफ से फायरिंग हुई। कुल दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसमें एक बदमाश LLB का छात्र है, जो जुए में एक लाख रुपए हारने की वजह से लूट करने लगा था। ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया- बुधवार देर रात थाना लिंक रोड की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। वो रुकने की बजाय मुड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में ये स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे फिसलकर गिर गई। इसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति पैदल ही उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी। घायल बदमाश की पहचान जतिन चौहान उर्फ सोनू के रूप में हुई। वो उत्तरी पूर्वी दिल्ली दिल्ली में सुंदर नगरी क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय जतिन एलएलबी का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि मैं जुए में करीब एक लाख रुपए हार गया था। उसकी भरपाई के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग कर रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर… काशी विश्वनाथ के सामने फूलमंडी की दीवार तोड़ी, अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने की कोशिश वाराणसी के सबसे संवेदनशील काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने बुधवार की रात दबंगों ने दीवार गिराकर कब्जा करने की कोशिश की। दीवार गिराकर अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने का प्रयास किया। दबंगई के बल पर दीवार समेत कई फिट निर्माण ढहा दिया। दीवार तोड़ने पहुंचे चौक स्थित सेवा सदन अस्पताल के तमाम कर्मचारियों ने चंद मिनट में निर्माण ढहा दिया। इसके साथ ही छत समेत मलबा हटाने लगे। उस दीवार की जगह नया रास्ता बनाने की जिद पर अड़ गए। तोड़फोड़ सुनकर पहुंचे मंडी संचालकों ने पुलिस को बुलाया और तोड़फोड़ को रुकवा दिया। मंडी संचालक और किसानों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर… झांसी में बुधवार रात 11 बजे बड़ा बाजार सब्जी मंडी के सामने तीन मंजिला मार्केट में भीषण आग लग गई। मार्केट के अंदर बनी किराना और कपड़े की 3 दुकानें और 3 गोदाम जलने लगे। तेल, घी और कपड़ों की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी की तरफ आग बढ़ने लगी। ऐसे में आर्मी ने मोर्चा संभाल लिया और मोहल्ले को खाली करा लिया। महिलाएं अपने घर छोड़कर दूर जाकर बैठ गईं। मौके पर 24 दमकल गाड़ियां पहुंच गईं। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अभी भी रह-रह कर धुआं उठ रहा है। व्यापारी नेता संजय पटवारी का कहना है कि आग से लगभग 20 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। पढ़ें पूरी खबर… गाजियाबाद में एनकाउंटर में 2 बदमाशों को गोली लगी, जुए में एक लाख हारा तो लुटेरा बना LLB छात्र गाजियाबाद में बुधवार रात दो स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस और बदमाशों दोनों तरफ से फायरिंग हुई। कुल दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसमें एक बदमाश LLB का छात्र है, जो जुए में एक लाख रुपए हारने की वजह से लूट करने लगा था। ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया- बुधवार देर रात थाना लिंक रोड की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया। वो रुकने की बजाय मुड़कर भागने लगा। हड़बड़ाहट में ये स्कूटी रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे फिसलकर गिर गई। इसके बाद स्कूटी सवार व्यक्ति पैदल ही उतरकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी। घायल बदमाश की पहचान जतिन चौहान उर्फ सोनू के रूप में हुई। वो उत्तरी पूर्वी दिल्ली दिल्ली में सुंदर नगरी क्षेत्र का रहने वाला है। 27 वर्षीय जतिन एलएलबी का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि मैं जुए में करीब एक लाख रुपए हार गया था। उसकी भरपाई के लिए मोबाइल और चेन स्नेचिंग कर रहा हूं। पढ़ें पूरी खबर… काशी विश्वनाथ के सामने फूलमंडी की दीवार तोड़ी, अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने की कोशिश वाराणसी के सबसे संवेदनशील काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने बुधवार की रात दबंगों ने दीवार गिराकर कब्जा करने की कोशिश की। दीवार गिराकर अस्पताल के वाहनों के लिए रास्ता बनाने का प्रयास किया। दबंगई के बल पर दीवार समेत कई फिट निर्माण ढहा दिया। दीवार तोड़ने पहुंचे चौक स्थित सेवा सदन अस्पताल के तमाम कर्मचारियों ने चंद मिनट में निर्माण ढहा दिया। इसके साथ ही छत समेत मलबा हटाने लगे। उस दीवार की जगह नया रास्ता बनाने की जिद पर अड़ गए। तोड़फोड़ सुनकर पहुंचे मंडी संचालकों ने पुलिस को बुलाया और तोड़फोड़ को रुकवा दिया। मंडी संचालक और किसानों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
After ‘Manjummel boys’, complaints made against RDX makers by investor alleging financial fraud
After ‘Manjummel boys’, complaints made against RDX makers by investor alleging financial fraud The complaint was filed by Anjana Abraham alleging financial fraud due to unpaid promised profits from her investment in the movie.
यूपी उपचुनाव: हर दिन नए रंग में दिख रही BJP की सियासत, गवाही दे रही हैं 2 दिन की ये 5 तस्वीरें
यूपी उपचुनाव: हर दिन नए रंग में दिख रही BJP की सियासत, गवाही दे रही हैं 2 दिन की ये 5 तस्वीरें <p style=”text-align: justify;”><strong>UP ByElection 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. लेकिन इस उपचुनाव के बीच बीजेपी की सियासत आए दिन नए रंग में नजर आ रही है. हर दिन एक नई सियासी मुलाकात की वजह से चर्चाओं का बाजार गर्म होते जा रहा है. इसकी शुरूआत सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के दिल्ली दौरे और फिर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद शुरू हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार को सीएम योगी दिल्ली पहुंचे तो तमाम अटकलें फिर से शुरू हो गई. इसके बाद उन्होंने पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने उन्हें महाकुंभ से जुड़ी तमाम तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/AHindinews/status/1853061357698232321[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>हाईकमान से मिले सीएम योगी</strong><br />इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. लेकिन उपचुनाव के बीच अचानक इस दिल्ली दौरे ने तमाम अटकलों को हवा दे दी है. चुनाव प्रचार के दौरान इन सियासी मुलाकातों के मायने निकाले जा रहे हैं. हर राजनीतिक दलों के ओर से इसपर बयानबाजी हो रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/AHindinews/status/1853082747671294127[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>लेकिन इन तमाम राजनीतिक घटनाक्रमों पर अभी चर्चा चल ही रही थी कि योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर ली. मंत्री संजय निषाद के नाराजगी और सीट शेयरिंग में मन के मुताबिक सीट नहीं मिलने की चर्चा बीते दिनों खुब हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/mahamana4u/status/1853404417795449175[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypolls-2024-akhilesh-yadav-wife-dimple-yadav-reaction-on-change-on-voting-date-in-up-2816431″>यूपी उपचुनाव: वोटिंग की तारीख बदलने पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल बोलीं- ‘हलचल मची हुई है'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दोनों डिप्टी सीएम से की मुलाकात</strong><br />इस मुलाकात के बाद देर शाम एक और सियासी मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम की थी. ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार की देर शाम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर बाहर आई तो सियासी गलियारों में हलचल और तेज हो गई. </p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/kpmaurya1/status/1853411466512396691[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>[tw]https://x.com/GovernorofUp/status/1853365436512936391[/tw]</p>
<p style=”text-align: justify;”>हालांकि इन पांच सियासी मुलाकात के अलग-अलग मायने और उद्देश्य हैं. लेकिन एक के बाद एक हो रही सियासी मुलाकात ने यूपी में उपचुनाव के बीच बीजेपी की सियासी को नया रंग दे दिया है. अब हर राजनीतिक पंडित अपने अनुसार इन मुलाकातों का विश्लेषण करने में लगा हुआ है.</p>
उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम?
उज्जैन कृषि उपज मंडी में हुए मुहूर्त के सौदे, जानिए सोयाबीन से लोकर ज्वार, मक्का, गेहूं के क्या रहे दाम? <p style=”text-align: justify;”><strong>MP News:</strong> दीपावली पर्व के बाद मध्य प्रदेश की मंडियों में मुहूर्त के सौदे हो रहे हैं. इसी वजह से उज्जैन की मंडी में भी डॉलर चना 20051 रुपए क्विंटल के भाव से बिका, जबकि सोयाबीन, गेहूं, मक्का, ज्वार आदि अनाज की भी रिकॉर्ड तोड़ भाव में खरीदी बिक्री हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दीपावली के बाद हर बार व्यापारियों द्वारा मंडी खुलने पर मुहूर्त के सौदे किए जाते हैं. इसमें सभी अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकते हैं. सोमवार को मंडी खुलते ही उज्जैन में मुहूर्त के सौदे हुए. कृषि उपज मंडी के अधिकारी महेंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मुहूर्त के सौदे में डालर चना 20051 रुपए क्विंटल बिका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया</strong><br />यह चना ईश्वर सिंह पिता अंतर सिंह निवासी चकरावदा द्वारा राकेश कुमार प्रदीप कुमार शर्मा को बेचा गया. इसी प्रकार जोगीखेडी के पंकज नामक किसान राम किशोर कैलाश चंद शर्मा को ज्वार 10,100 क्विंटल के भाव से बिक्री किया. वहीं सोयाबीन का भाव भी ऊंचा रहा. पार्वती इंटरप्राइजेज को गोंसा के किसान शांतिलाल ने 7,411 रुपए क्विंटल के भाव से सोयाबीन बेचा. मक्का महावीर ट्रेडर्स ट्रेडिंग कंपनी ने मोहनलाल नामक किसान से 5,313 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा, जबकि गेहूं पंवासा निवासी संतोष सिंह ने जैनम ट्रेडर्स को 5,191 क्विंटल के भाव से बिक्री किया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>व्यापारी बढ़ चढ़कर कर लेते हैं हिस्सा</strong><br />कृषि उपज मंडी उज्जैन के सचिव प्रवीण वर्मा ने बताया कि दीपावली के बाद होने वाले मुहूर्त के सुबह में किसान हिस्सा लेने के लिए काफी मशक्कत करता है. वह कई दिन पहले से ही अपनी गाड़ी को लगा देता है. दूसरी तरफ व्यापारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. कई दशक से यह देखने में आ रहा है कि मुहूर्त के सौदे में अनाज रिकॉर्ड तोड़ भाव में बिकता है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-weather-update-today-imd-forecast-rain-drizzle-will-be-affected-soybean-cultivation-ann-2802545″ target=”_self”>MP Weather: एमपी के कई जिलों में बारिश से बढ़ी किसानों की चिंता, सोयाबीन की कटाई में आ रही अड़चन</a></strong></p>