देवरिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाई गई राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। इसमें 5 कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद महिलाओं ने विरोध में अपने झोपड़ियों में आग लगा दी। घटना सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 हरैया लाला की है। यहां मस्जिद के पास मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहले ही सीमांकन कर दिया गया था, लेकिन कब्जाधारी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश से तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे बाद हालात पर काबू पाया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में पान मसाला कारोबारी के 12 से अधिक ठिकानों पर CGST की रेड; 40 से ज्यादा अफसर शामिल कानपुर में पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारी गगन सिंह के 6 ठिकानों पर सीजीएसटी ने छापेमारी की। शुक्रवार देर शाम शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टैक्स चोरी व तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के बड़े साक्ष्य मिलने की सूचना है। सूत्रों ने बताया- छापेमारी में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी, स्टाक में अंतर जैसी खामियां मिलीं हैं। कारोबारी व इनके यहां काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर हरदोई में सियार ने दो मासूमों पर किया हमला; 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, दूसरा बाल-बाल बचा हरदोई में शुक्रवार रात एक सियार ने 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिलापुरवा गांव में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जंगली जानवरों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और उनके संभावित ठिकानों की पहचान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड जेलर से वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई; ललितपुर जेल में अफसर रहे शशिकांत त्रिपाठी को राहत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललितपुर जिला जेल के सेवानिवृत्त डिप्टी जेलर शशिकांत त्रिपाठी से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी। साथ ही पुनरीक्षित वेतन के अनुसार याची को बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की डेट 28 फरवरी तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने याची शशिकांत त्रिपाठी की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के थाने में डॉग के साथ युवती ने बनाई REEL, परतापुर थाने में डांस जमकर किया डांस, पुलिस जारी करेगी नोटिस मेरठ में एक युवती का कुत्ते के साथ डांस करते रील बनाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो परतापुर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो कब का है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी करके उसे नोटिस जारी करेगी। पढ़िए पूरी खबर देवरिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाई गई राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। इसमें 5 कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद महिलाओं ने विरोध में अपने झोपड़ियों में आग लगा दी। घटना सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 हरैया लाला की है। यहां मस्जिद के पास मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहले ही सीमांकन कर दिया गया था, लेकिन कब्जाधारी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश से तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे बाद हालात पर काबू पाया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में पान मसाला कारोबारी के 12 से अधिक ठिकानों पर CGST की रेड; 40 से ज्यादा अफसर शामिल कानपुर में पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारी गगन सिंह के 6 ठिकानों पर सीजीएसटी ने छापेमारी की। शुक्रवार देर शाम शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टैक्स चोरी व तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के बड़े साक्ष्य मिलने की सूचना है। सूत्रों ने बताया- छापेमारी में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी, स्टाक में अंतर जैसी खामियां मिलीं हैं। कारोबारी व इनके यहां काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर हरदोई में सियार ने दो मासूमों पर किया हमला; 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, दूसरा बाल-बाल बचा हरदोई में शुक्रवार रात एक सियार ने 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिलापुरवा गांव में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जंगली जानवरों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और उनके संभावित ठिकानों की पहचान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड जेलर से वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई; ललितपुर जेल में अफसर रहे शशिकांत त्रिपाठी को राहत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललितपुर जिला जेल के सेवानिवृत्त डिप्टी जेलर शशिकांत त्रिपाठी से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी। साथ ही पुनरीक्षित वेतन के अनुसार याची को बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की डेट 28 फरवरी तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने याची शशिकांत त्रिपाठी की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के थाने में डॉग के साथ युवती ने बनाई REEL, परतापुर थाने में डांस जमकर किया डांस, पुलिस जारी करेगी नोटिस मेरठ में एक युवती का कुत्ते के साथ डांस करते रील बनाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो परतापुर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो कब का है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी करके उसे नोटिस जारी करेगी। पढ़िए पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
बेदीराम ने इतनी जमीन खरीदी कि भाव आसमान छूने लगे:एक बीघा जमीन नहीं थी, 22 करोड़ की जमीन के मालिक बन गए विधायक
बेदीराम ने इतनी जमीन खरीदी कि भाव आसमान छूने लगे:एक बीघा जमीन नहीं थी, 22 करोड़ की जमीन के मालिक बन गए विधायक विधायक बेदीराम का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वो कई राज्यों की परीक्षाओं का पेपर लीक कराने का दावा कर रहे हैं। कई चौंकाने वाली बात कह रहे हैं। इसके बाद हाल की पेपर लीक घटनाओं से कड़ियां जोड़ी जाने लगीं। सुभासपा विधायक बेदीराम ने तीन दशकों में कैसे अपना साम्राज्य फैलाया। अकूत संपत्ति जमा की। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल के लिए हमारी टीम जौनपुर के कुसियां गांव पहुंची, तो कई सनसनीखेज खुलासे हुए। बेदीराम की संपत्ति का ब्योरा जुटाने वाले रेहटी गांव के लाल प्रताप सिंह से हमने मुलाकात की। उन्होंने ऐसे दस्तावेज दिखाए, जिनमें बेदीराम की तमाम संपत्तियों की डिटेल्स हैं। दैनिक भास्कर ने बेदीराम के चुनावी हलफनामे को भी स्कैन किया। बेदीराम की संपत्ति कैसे बढ़ी? रेलवे में टीटीई रहते कितनी कमाई की? जमीनों में कैसे हेराफेरी की? एसटीएफ का वो लेटर, जिसमें संपत्ति कुर्क करने की बात कही गई थी। पूरा मामला सिलसिलेवार समझिए… 90 के दशक में रेलवे में टीटीई, सैलरी 3 हजार रुपए
बेदीराम ने अवध यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उसके बाद रेलवे में टीटीई के पद पर नौकरी लगी। बेदीराम को जानने वाले कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें 1986 में रेलवे में नौकरी मिली थी। जबकि कुछ लोग बेदीराम की नौकरी लगने का साल 1991 बताते हैं। तब उसकी सैलरी 3 हजार रुपए थी। इसी नौकरी के दौरान उस पर पेपर लीक का आरोप लगा। इसके बाद उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। चुनावी हलफनामे में खुद और पत्नी के नाम 22 करोड़ की 30 बीघा जमीन
विधायक बेदीराम ने भर्ती परीक्षाओं की बदौलत अकूत दौलत कमाई। उसने अपनी पत्नी, बेटे, बहू सभी के नाम काफी जमीनें और संपत्ति बनाई। विधायक और पत्नी के नाम पर ही 22 करोड़ की 30 बीघा जमीनें हैं। ये सभी जमीन खरीदी गई हैं। ये बात उसके 2022 के चुनावी हलफनामे से पता चलती है। पैतृक जमीन एक बीघा से भी कम है। उसने एसटीएफ को दिए गए एक बयान में यह बात स्वीकार की थी। एसटीएफ ने उसकी सपंत्तियों को कुर्क करने के लिए शासन को रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन विधायक बनने के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जौनपुर से लेकर लखनऊ तक करोड़ों की संपत्ति
विधायक बेदीराम की ज्यादातर संपत्ति उसके बेटे, बहू, पत्नी और कुछ रिश्तेदारों के नाम है। कुसियां गांव के रहने वाले एक शख्स ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बेदीराम ने आसपास के इलाके में इतनी जमीनें खरीद लीं कि जमीनों के दाम और सर्किल रेट बढ़ गया। किसी की भी जमीन बिक रही हो तो बेदीराम के लोग मुंह मांगी कीमत लगाने के लिए पहुंच जाते हैं। गांव के लोगों की मानें तो बेदीराम ने आसपास के इलाके कुसिया, हिसामपुर, बराई, मुजरापुर, नहरपट्टी आदि गांवों में 100 बीघे से ज्यादा जमीन खरीदीं। इसकी लिखित शिकायत रेहटी गांव के रहने वाले लाल प्रताप सिंह ने की है। STF की रिपोर्ट: लखनऊ में 3 मकान, 6000 वर्ग फीट जमीन
2014 में एसटीएफ ने भी बेदीराम की संपत्ति की जानकारी जुटाई थी। एसटीएफ के तत्कालीन आईजी सुजीत पांडेय ने लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी को पत्र भेजकर बेदीराम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पत्र में ये भी लिखा था कि बेदीराम की संपत्ति कुर्क करने के संदर्भ में तत्कालीन एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा सिफारिश की जा चुकी है। इस रिपोर्ट में बेदीराम के पास लखनऊ में मकान नंबर- 352 विक्रांत खंड गोमतीनगर, मकान नंबर- 242 विजयंत खंड गोमतीनगर, मकान नंबर- 1131 सेक्टर ए वृंदावन योजना, प्लाट संख्या जी-52 ट्रांसपोर्ट नगर, गोसाईंगंज के ग्राम अमेठी के पास आम का बाग, जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के गांव कुसिया में कृषि भूमि, दो ईंट भट्ठे, जलालाबाद के वाराणसी-लखनऊ मार्ग पर 6000 वर्ग फीट भूमि की जानकारी दी गई थी। खेती देखने वाले के नाम खरीदे बोलेरो-ट्रैक्टर
तकरीबन 5 साल पहले तक खेती देखने वाले एक शख्स के नाम बेदीराम ने कई गाड़ियां खरीदी थीं। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि बेदीराम ने उसके नाम ट्रैक्टर, बोलेरो और पिकअप खरीदी थी। बाद में किसी विवाद के बाद तीनों गाड़ियां वापस ले लीं और उसे खेती के काम से भी हटा दिया। हालांकि अभी भी दो गाड़ियां उसी के नाम पर हैं, जो बेदीराम के घर पर हैं। सूत्र बताते हैं कि तकरीबन 7 साल पहले जब नोटबंदी हुई थी तब उसके घर में बड़ी रकम भी रखवाई गई थी। नोटबंदी के समय इस रकम को अलग-अलग बैंकों में जमा करवा दिया गया। किसने बनाया बेदीराम का वीडियो, जो वायरल हुआ
जौनपुर के जलालपुर क्षेत्र के बीवनमऊ निवासी आनंद चौरसिया से नौकरी दिलाने के नाम पर कुसियां के रहने वाले ओमप्रकाश प्रजापति ने 7 लाख रूपए लिए थे। लेकिन आनंद को नौकरी नहीं मिल पाई। स्थानीय सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश प्रजापति विधायक बेदीराम का बेहद करीबी है। उसने बेदीराम के नाम पर ही पैसे लिए थे। पैसा वापस मांगने पर उसने आनंद को बेदीराम के घर पर बुलाया। वहां बेदीराम ने पैसा वापस करने के लिए थोड़ा समय मांगा। लेकिन पैसा वापस नहीं दिया, काफी दबाव के बाद 3.50 लाख रुपए वापस किए। इसी पैसे के लेन-देन को लेकर बेदीराम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। सबसे पहले रेलवे का पेपर लीक करवाया
बेदीराम रेलवे में टीटीई थे। 10 साल पहले रेलवे की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में उसका नाम सामने आया। फिर उसे बर्खास्त कर दिया गया। इस मामले में जेल भी भेजा गया। रेलवे रिक्र्यूटमेंट बोर्ड की 2006 की समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा, 2008 में लोको पायलट की परीक्षा, 2009 में भोपाल और जयपुर में रेलवे की परीक्षा में पेपर लीक कराने में बेदी राम को गिरफ्तार भी किया गया था। साल 2000 में पहली बार चर्चा में आया था
विधायक का नाम पहली बार पेपर लीक में साल 2000 में सामने आया। 2009 में उसे गिरफ्तार किया गया। फिर 2012 में छत्तीसगढ़ CPMT परीक्षा के पेपर लीक में नाम आया। इस मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया। इसके बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल भेजे गए। मई, 2014 में मध्य प्रदेश में आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा होनी थी। पेपर लीक हो गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद अभ्यर्थियों ने बेदी राम का नाम लिया था। 2013 में मध्य प्रदेश पीएससी में दो पेपर लीक हुए। इसके चलते इसी साल 30 जुलाई को होने वाला इंटरव्यू रोक दिया गया। साल, 2006 से अब तक बेदी राम के 56 सहयोगियों के नाम पुलिस चार्जशीट में सामने आ चुके हैं। बेहिसाब संपत्ति और पेपर लीक को लेकर विधायक बेदीराम से सीधे सवाल सवाल: आप पर कई सरकारी नौकरियों के एग्जाम में गड़बड़ी करने का आरोप है, कई मुकदमे भी दर्ज हैं? जवाब: सारे आरोप निराधार हैं। अगर सही होते तो अब तक कोई आरोप साबित क्यों नहीं हुआ। कई में तो सीबीआई ने भी जांच की। लेकिन मेरा नाम मुकदमे में विरोधियों द्वारा बाद में शामिल करवाया गया। सवाल: यूपी STF ने 2014 में आपकी कई संपत्तियों को कुर्क करने के लिए पत्र लिखा था, क्या ये अवैध रूप से अर्जित की गई हैं? जवाब: अगर STF ने पत्र दिया था तो मेरी संपत्ति कुर्क क्यों नहीं हुई? आपके मुताबिक मामला 2014 का है। तब तो मैं विधायक भी नहीं था। ये लेटर ही फर्जी है। मेरे विरोधियों ने जालसाजी करके तैयार किया है। सवाल: 1995 से 2012 के बीच आपने कई जमीनें खुद और परिवार के लोगों के नाम खरीदीं, इसका स्त्रोत क्या था? जवाब: मैं रेलवे में सरकारी नौकरी में था। वहां सैलरी के पैसे बचाकर मैंने जमीन खरीदी। उस समय जमीनें भी तो सस्ती थीं। लेकिन जितनी संपत्ति की बात हो रही है, उतनी है भी नहीं। कई बातें फर्जी हैं। सवाल: आपने अपने खेती का काम देखने वाले मजदूर के नाम कई गाड़ियां खरीदीं, उसको रखने लिए बड़ी रकम दी थी?
जवाब: मैं उसके नाम गाड़ियां क्यों खरीदूंगा? उसकी ससुराल के लोग सऊदी अरब में रहते हैं, उन लोगों ने उसे गाड़ियां खरीदकर दीं। मेरा इन सब से कोई मतलब नहीं। सवाल: लखनऊ में आपके पास कई मकान, आम का बाग और कीमती प्लॉट हैं, करोड़ों में इनकी कीमत है। इतना पैसा कहां से आया? जवाब: सिर्फ एक मकान है, जिसमें रहता हूं। इसके अलावा कोई मकान नहीं है। मोहनलालगंज में दो जमीनें हैं। जब खरीदी थीं, तब काफी सस्ती थीं। बाकी सब फर्जी हैं और कोई संपत्ति नहीं है। सवाल: आप राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई पेपर लीक मामले में आरोपी रहे, जेल भी गए। क्या ये भी झूठ है? जवाब: मैं रेलवे में यूनियन का नेता था। कई लोग मुझसे बैर रखते थे। ये सब उन लोगों की साजिश थी। मुझे फंसाने की, जेल भी मैं साजिश के तहत भेजा गया था। सवाल: गांव के कई लोगों ने आरोप लगाया कि आप 10 हजार लोगों को नौकरी दिला चुके हैं। हर भर्ती का पेपर आपके पास पहले आ जाता है? जवाब: ये आपका सबसे अच्छा सवाल है। मेरे ऊपर आरोपों की सारी पटकथा यहीं से लिखी गई है। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान मेरी कुछ लोगों से रंजिश थी। उसमें मुकदमा भी दर्ज हुआ है, दोनों पक्ष पर। मेरे गांव में भी कुछ लोग मुझसे इसलिए जलते हैं कि मैं दलित होकर विधायक बन गया। मेरी पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं। ये सभी मेरे विरोधियों ने मिलकर आपको गलत जानकारी दी है। सारे आरोप निराधार हैं। अगर सही हैं तो अब तक मुझ पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। वायरल वीडियो भी एडिटेड है। मुझे बदनाम करने की साजिश है।
दिल्ली में इस रूट पर आज से अगले दो दिन तक लगेगा जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली में इस रूट पर आज से अगले दो दिन तक लगेगा जाम, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police Traffic Advisory:</strong> दक्षिण दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. आज से अगले तीन दिनों तक दक्षिण दिल्ली में राधा स्वामी सत्संग ब्यास धार्मिक समागम की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने दिल्ली के लोगों और वाहन चालकों से अपील की है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और ट्रैफिक गाइडलाइंस का पालन करें. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि धार्मिक समागम के कारण शुक्रवार से तीन दिन तक (25 से 27 अक्टूबर) तक दक्षिण दिल्ली में यातायात प्रभावित रहने की संभावना है. एडवाइजरी के मुताबिक राधा स्वामी सत्संग ब्यास समागम शुक्रवार से रविवार तक राधा स्वामी सत्संग परिसर भाटी माइंस छतरपुर महरौली में सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>Traffic Advisory <br /><br />In view of Radha Swami Satsang Beas religious congregation to be held at Radha Swami Satsang Complex, Bhati Mines, Chhattar Pur, Mehrauli, New Delhi from 25.10.2024 to 27.10.2024, traffic regulations will be effective.<br /><br />Adequate traffic arrangements have been… <a href=”https://t.co/GhIHWfNCcx”>pic.twitter.com/GhIHWfNCcx</a></p>
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) <a href=”https://twitter.com/dtptraffic/status/1849349210799575347?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 24, 2024</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>चार लाख लोग धार्मिक समागम में होंगे शामिल </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक पुलिस के अनुसार इस समागम में भाग लेने के लिए वीआईपी और भारी संख्या में देश और विदेश से लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में लगभग तीन से चार लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. परामर्श में कहा गया है कि लगभग 80 हजार भक्त आम तौर पर सत्संग परिसर में रात भर रुकते हैं. जबकि शेष सुबह 5 बजे दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न हिस्सों से आते हैं. शाम 6 बजे तक चले जाते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ट्रैफिक एडवाइजरी में क्या है?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक वाहन से आने वाले सभी भक्त सत्संग परिसर में भाटी माइंस रोड से प्रवेश कर सकते हैं. सत्संग परिसर में जाने के इच्छुक सभी आमंत्रितों और भक्तों को सलाह दी जाती है कि वे रास्ते में भीड़भाड़ से बचने के लिए सुबह 6 बजे से पहले पहुंच जाएं. आयोजकों ने विभिन्न श्रेणी के वाहनों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले भक्तों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए डेरा बॉर्डर के रास्ते भाटी माइंस परिसर तक पहुंचने की सलाह दी गई है. आयोजक द्वारा सभी श्रेणियों के वाहनों के लिए परिसर के अंदर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि एसएसएन मार्ग पर किसी भी वाहन को पार्क करने की इजाजत नहीं है. छतरपुर रोड (एसएसएन मार्ग) से गुड़गांव रोड टी-पॉइंट और सत्संग परिसर के बीच भाटी माइंस रोड पर भारी परिवहन वाहनों के चलने पर प्रतिबंध शुक्रवार से रविवार तक सुबह 4 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच प्रभावी रहेगा. दिल्ली पुलिस, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को बिना किसी रोक-टोक के जाने की इजाजत है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने डेरा मोड़ और मंडी बॉर्डर के रास्ते फरीदाबाद से प्रवेश करने वाले आपातकालीन वाहनों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए महरौली-गुरुग्राम रोड से जाने की सलाह दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली के करोल बाग में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, महिला मित्र से मोबाइल छीनने का किया था विरोध” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/man-stabbed-to-death-in-delhi-karol-bagh-by-miscreants-while-resisted-mobile-snatching-2810273″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली के करोल बाग में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या, महिला मित्र से मोबाइल छीनने का किया था विरोध</a></strong></p>
हिमाचल में दुग्ध उत्पादकों का प्रदर्शन:दत्तनगर के मिल्क प्लांट बाहर जुटे; सरकार द्वारा तय रेट के हिसाब से दाम नहीं मिलने से नाराज
हिमाचल में दुग्ध उत्पादकों का प्रदर्शन:दत्तनगर के मिल्क प्लांट बाहर जुटे; सरकार द्वारा तय रेट के हिसाब से दाम नहीं मिलने से नाराज हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को दत्तनगर के मिल्क प्लांट के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें निरमंड, रामपुर, ननखड़ी, आनी और नारकंडा के पशुपालक शामिल हुए। दत्तनगर मिल्क प्लांट के बाहर पशुपालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा। हिमाचल दुग्ध उत्पादक संघ के राज्य संयोजक प्रेम चौहान और राज्य सह संयोजक रणजीत ठाकुर ने कहा कि दुग्ध उत्पादक दूध के उचित दाम नहीं मिलने से परेशान है। सरकार द्वारा तय रेट के हिसाब से 3.3 प्रतिशत फैट व 7.3 प्रतिशत एसएनएफ दूध का मूल्य 30.57 रुपए है, जबकि 5.5 प्रतिशत फैट व 8.5 प्रतिशत एसएनएफ वाले दूध का रेट 47.93 रुपए तय हैं। मगर सरकार द्वारा तय इन रेट के हिसाब से दुग्ध उत्पादकों को दाम नहीं मिल रहे। प्रदर्शन के दौरान पशुपालकों ने सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने, सभी दुग्ध सोसाइटियों में दूध की गुणवत्ता को मापने के टेस्टिंग मशीन देने, दूध की पेमेंट हर माह 10 तारीख से पहले देने, सभी सोसाइटियों में फीड उपलब्ध करवाने और दत्त नगर मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग उठाई है। हाशिए पर पशुपालक: प्रेम चौहान प्रेम चौहान ने कहा कि प्रदेश की 90 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है। कृषि और बागवानी यहां का मुख्य व्यवसाय है। साथ साथ पशु पालन भी ग्रामीणों की आजीविका का साधन है। बावजूद इसके पशुपालन हाशिए पर है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही। जो किसान-पशुपालन से जुड़े हैं और अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूध बेचते हैं, उन्हें दूध का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है।