यूपी की बड़ी खबरें:देवरिया में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर पथराव, 6 कर्मचारी घायलर; कानपुर में पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर रेड

यूपी की बड़ी खबरें:देवरिया में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर पथराव, 6 कर्मचारी घायलर; कानपुर में पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर रेड

देवरिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाई गई राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। इसमें 5 कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद महिलाओं ने विरोध में अपने झोपड़ियों में आग लगा दी। घटना सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 हरैया लाला की है। यहां मस्जिद के पास मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहले ही सीमांकन कर दिया गया था, लेकिन कब्जाधारी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश से तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे बाद हालात पर काबू पाया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में पान मसाला कारोबारी के 12 से अधिक ठिकानों पर CGST की रेड; 40 से ज्यादा अफसर शामिल कानपुर में पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारी गगन सिंह के 6 ठिकानों पर सीजीएसटी ने छापेमारी की। शुक्रवार देर शाम शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टैक्स चोरी व तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के बड़े साक्ष्य मिलने की सूचना है। सूत्रों ने बताया- छापेमारी में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी, स्टाक में अंतर जैसी खामियां मिलीं हैं। कारोबारी व इनके यहां काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर हरदोई में सियार ने दो मासूमों पर किया हमला; 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, दूसरा बाल-बाल बचा हरदोई में शुक्रवार रात एक सियार ने 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिलापुरवा गांव में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जंगली जानवरों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और उनके संभावित ठिकानों की पहचान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड जेलर से वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई; ललितपुर जेल में अफसर रहे शशिकांत त्रिपाठी को राहत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललितपुर जिला जेल के सेवानिवृत्त डिप्टी जेलर शशिकांत त्रिपाठी से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी। साथ ही पुनरीक्षित वेतन के अनुसार याची को बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की डेट 28 फरवरी तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने याची शशिकांत त्रिपाठी की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के थाने में डॉग के साथ युवती ने बनाई REEL, परतापुर थाने में डांस जमकर किया डांस, पुलिस जारी करेगी नोटिस मेरठ में एक युवती का कुत्ते के साथ डांस करते रील बनाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो परतापुर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो कब का है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी करके उसे नोटिस जारी करेगी। पढ़िए पूरी खबर देवरिया में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाई गई राजस्व टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया। इसमें 5 कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद महिलाओं ने विरोध में अपने झोपड़ियों में आग लगा दी। घटना सलेमपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 हरैया लाला की है। यहां मस्जिद के पास मैनेजर यादव की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पहले ही सीमांकन कर दिया गया था, लेकिन कब्जाधारी निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे थे। भूमि स्वामी की शिकायत पर डीएम दिव्या मित्तल के निर्देश से तहसीलदार अलका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे बाद हालात पर काबू पाया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि लेखपाल अजय चौधरी की तहरीर पर 15 उपद्रवियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पढ़िए पूरी खबर कानपुर में पान मसाला कारोबारी के 12 से अधिक ठिकानों पर CGST की रेड; 40 से ज्यादा अफसर शामिल कानपुर में पान मसाला उद्योग से जुड़े कारोबारी गगन सिंह के 6 ठिकानों पर सीजीएसटी ने छापेमारी की। शुक्रवार देर शाम शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। टैक्स चोरी व तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के बड़े साक्ष्य मिलने की सूचना है। सूत्रों ने बताया- छापेमारी में बड़े स्तर पर टैक्स चोरी, स्टाक में अंतर जैसी खामियां मिलीं हैं। कारोबारी व इनके यहां काम करने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर हरदोई में सियार ने दो मासूमों पर किया हमला; 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल, दूसरा बाल-बाल बचा हरदोई में शुक्रवार रात एक सियार ने 2 मासूम बच्चों पर हमला कर दिया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिलापुरवा गांव में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जंगली जानवरों से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे और उनके संभावित ठिकानों की पहचान की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर रिटायर्ड जेलर से वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई; ललितपुर जेल में अफसर रहे शशिकांत त्रिपाठी को राहत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ललितपुर जिला जेल के सेवानिवृत्त डिप्टी जेलर शशिकांत त्रिपाठी से अधिक भुगतान की वसूली पर रोक लगा दी। साथ ही पुनरीक्षित वेतन के अनुसार याची को बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की डेट 28 फरवरी तय की है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने याची शशिकांत त्रिपाठी की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर मेरठ के थाने में डॉग के साथ युवती ने बनाई REEL, परतापुर थाने में डांस जमकर किया डांस, पुलिस जारी करेगी नोटिस मेरठ में एक युवती का कुत्ते के साथ डांस करते रील बनाने का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो परतापुर थाने का बताया जा रहा है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये वीडियो कब का है। पुलिस युवती के बारे में जानकारी करके उसे नोटिस जारी करेगी। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर