यूपी की बड़ी खबरें:लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर पोस्टर- यूपी सरकार को भक्षक बताया, लिखा-एक आंसू हुकूमत के लिए खतरा

यूपी की बड़ी खबरें:लखनऊ में सपा ऑफिस के बाहर पोस्टर- यूपी सरकार को भक्षक बताया, लिखा-एक आंसू हुकूमत के लिए खतरा

लखनऊ में सपा ऑफिस के सामने यूपी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया। कैप्शन में लिखा है- फर्क साफ है। एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है..तुम ने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना
भक्षक। पोस्टर में दो तस्वीरें लगी हैं। पहली में यूपी सरकार को भक्षक बताया गया है। साथ में अंबेडकरनगर में बुलडोजर एक्शन के दौरान जलते छप्पर से स्कूल बैग सीने से लगाकर भागने वाली बच्ची अनन्या की तस्वीर लगी है। दूसरी में अखिलेश यादव को रक्षक बताया गया है। इसमें अखिलेश यादव बच्ची को बैग देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर अमेठी के सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। 3 दिन पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में अनन्या को एक लाख रुपए दिए। कहा था- बच्ची की पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। अनन्या का पूरा मामला पढ़िए…
21 मार्च को अंबेडकरनगर के अजईपुर गांव में राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने झोपड़ीनुमा घर बना रखे थे। टीम ने बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। गांव में रहने वाले राम मिलन ने भी यहां गोशाला बना रखी थी। टीम बुलडोजर से गोशाला को गिराने लगी तभी छप्पर में आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद कक्षा एक में पढ़ने वाली अनन्या को याद आया कि उसका स्कूल का बैग झोपड़ी के अंदर है। बच्ची तुरंत जलते छप्पर की तरफ भागी और अंदर जाकर अपना स्कूल बैग लेकर बाहर आई। बच्ची जब यह सब कर रही थी तो पुलिसवाले भी मौजूद थे। मेरठ 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दी; बेटियों के साथ घर के बाहर गई थी मां मेरठ में कक्षा 9 के छात्र का शव घर में कुंडे से मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मखदूमपुर कॉलोनी निवासी सतीश चिनाई मिस्त्री का काम करता है। उसका 16 वर्षीय बेटा विकास सोमवार को घर पर अकेला था। सतीश काम पर गया था। सतीश की दोनों बेटियां अपनी मां के साथ खेत पर गई थीं। दोपहर को विकास के कमरे का दरवाजा बंद था। घर की दूसरी ओर लगी खिड़की से अंदर देखा तो छत में लगे कुंडे पर एक रस्सी में विकास लटक रहा था। पढ़िए पूरी खबर झांसी में ट्रेन से कटकर दादी ने जान दी; बेटे से झगड़े के बाद पोता-पोती को लेकर ट्रैक पर बैठी, युवक ने बचाया झांसी में बेटे से झगड़े के बाद एक महिला अपने पोता-पोती को लेकर सुसाइड करने पहुंच गई। दोनों बच्चों को गोद में लेकर वह रेलवे पटरी पर बैठी थी। लोगों ने समझाया तो नहीं मानी। इस दौरान ट्रेन आ गई। तब एक युवक ने साहस दिखाते हुए दोनों बच्चों को खींचकर बचा लिया। मगर, महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पंचवटी क्रॉसिंग के पास का है। पढ़िए पूरी खबर लखनऊ में सपा ऑफिस के सामने यूपी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाया गया। कैप्शन में लिखा है- फर्क साफ है। एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है..तुम ने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना
भक्षक। पोस्टर में दो तस्वीरें लगी हैं। पहली में यूपी सरकार को भक्षक बताया गया है। साथ में अंबेडकरनगर में बुलडोजर एक्शन के दौरान जलते छप्पर से स्कूल बैग सीने से लगाकर भागने वाली बच्ची अनन्या की तस्वीर लगी है। दूसरी में अखिलेश यादव को रक्षक बताया गया है। इसमें अखिलेश यादव बच्ची को बैग देते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर अमेठी के सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। 3 दिन पहले अखिलेश यादव ने लखनऊ में अनन्या को एक लाख रुपए दिए। कहा था- बच्ची की पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे। अनन्या का पूरा मामला पढ़िए…
21 मार्च को अंबेडकरनगर के अजईपुर गांव में राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने झोपड़ीनुमा घर बना रखे थे। टीम ने बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। गांव में रहने वाले राम मिलन ने भी यहां गोशाला बना रखी थी। टीम बुलडोजर से गोशाला को गिराने लगी तभी छप्पर में आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद कक्षा एक में पढ़ने वाली अनन्या को याद आया कि उसका स्कूल का बैग झोपड़ी के अंदर है। बच्ची तुरंत जलते छप्पर की तरफ भागी और अंदर जाकर अपना स्कूल बैग लेकर बाहर आई। बच्ची जब यह सब कर रही थी तो पुलिसवाले भी मौजूद थे। मेरठ 9वीं क्लास के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर जान दी; बेटियों के साथ घर के बाहर गई थी मां मेरठ में कक्षा 9 के छात्र का शव घर में कुंडे से मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मखदूमपुर कॉलोनी निवासी सतीश चिनाई मिस्त्री का काम करता है। उसका 16 वर्षीय बेटा विकास सोमवार को घर पर अकेला था। सतीश काम पर गया था। सतीश की दोनों बेटियां अपनी मां के साथ खेत पर गई थीं। दोपहर को विकास के कमरे का दरवाजा बंद था। घर की दूसरी ओर लगी खिड़की से अंदर देखा तो छत में लगे कुंडे पर एक रस्सी में विकास लटक रहा था। पढ़िए पूरी खबर झांसी में ट्रेन से कटकर दादी ने जान दी; बेटे से झगड़े के बाद पोता-पोती को लेकर ट्रैक पर बैठी, युवक ने बचाया झांसी में बेटे से झगड़े के बाद एक महिला अपने पोता-पोती को लेकर सुसाइड करने पहुंच गई। दोनों बच्चों को गोद में लेकर वह रेलवे पटरी पर बैठी थी। लोगों ने समझाया तो नहीं मानी। इस दौरान ट्रेन आ गई। तब एक युवक ने साहस दिखाते हुए दोनों बच्चों को खींचकर बचा लिया। मगर, महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पूरा मामला सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पंचवटी क्रॉसिंग के पास का है। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर