यूपी के लोगों ने BSNL पर फिर जताया भरोसा, इस शहर में महज 15 दिनों में बने 11 हजार नए ग्राहक

यूपी के लोगों ने BSNL पर फिर जताया भरोसा, इस शहर में महज 15 दिनों में बने 11 हजार नए ग्राहक

<p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> एक समय हुआ करता था जब लोग बीएसएनएल की सिम को ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन जब निजी कंपनी आ गई तो बीएसएनल बहुत पीछे छूट गया. लेकिन अब फिर से बीएसएनल ने ग्राहकों के मन में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. अब लोग BSNL पर भरोसा जताने लगे है. फिरोजाबाद में बीएसएनएल से 15 दिनों में 11 हजार नए ग्राहक जुड़े हैं. उन्हें भरोसा है कि अब बीएसएनल भी अन्य कंपनियों की तरह अपनी सर्विस देगा.<br /><br />जैसे ही निजी कंपनियों ने अपनी सिम की रिचार्ज में बढ़ोतरी की तो उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल खड़े होने लगे. लोगों के मन में यह सवाल आने लगा कि अगर इसी तरह लगातार निजी कंपनियां अपने रिचार्ज पर रेट बढ़ती रही तो कॉल रेट बहुत महंगी हो जाएगी तो हम फिर से क्यों ना बीएसएनल को बढ़ावा दें और इसी को लेकर आज फिरोजाबाद में स्थिति है कि लोग फिर से बीएसएनएल की तरह बढ़ रहे हैं और अपनी सिम को उसमें पोर्ट भी करा रहे हैं.<br /><br /><strong>4G होंगे फिरोजाबाद में बीएसएनएल के 103 टावर</strong><br />बीएसएनएल में जब से 11 हजार नए उपभोक्ता जुड़े हैं. तब से बीएसएनएल अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने में लगा हुआ है. बीएसएनएल के 103 टावरों को अपडेट किया जा रहा है. जिसमें 56 मोबाइल टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है. अब तक इसमें 2G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही थी, लेकिन अपडेट होने के बाद अब 4G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही है. आने वाले समय में जल्द ही वह दिन दूर नहीं की लोग वापस बीएसएनएल की तरफ पूरी मजबूती से बढ़ेंगे और उसे इस्तेमाल करेंगे.<br /><br /><strong>फिरोजाबाद में और भी जगह लगेंगे टावर</strong><br />उपभोक्ताओं के बढ़ने के बाद अब बीएसएनएल फिरोजाबाद जिले में अन्य जगह भी टावर लगाने की कोशिश में लगा हुआ है और जिसका सर्वे भी किया जा रहा है सर्वे के बाद नेटवर्क को अच्छा करने के लिए बीएसएनएल नई जगह पर भी अपने टावर लगाएगा वहीं इस बारे में बीएसएनएल के एसडीओ आलोक पचौरी ने बताया यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की 11 हजार के करीब नए उपभोक्ता हमसे जुड़े हैं. हमारे जिले में 103 टावर BSNL के लगे हुए हैं. जिनमें 56 टावरों को 2G और 4G से अपडेट कर दिया गया है. वही जो 46 टावर हैं. उनको भी जल्द अपडेट कर दिया जाएगा.<br /><br />ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-police-arrested-a-son-on-father-murdered-due-to-son-not-getting-married-ann-2745031″>पुलिस ने किया बुजुर्ग के हत्याकांड का खुलासा, दूसरी शादी न कराने पर बेटे ने उतारा था मौत के घाट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Firozabad News:</strong> एक समय हुआ करता था जब लोग बीएसएनएल की सिम को ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया करते थे. लेकिन जब निजी कंपनी आ गई तो बीएसएनल बहुत पीछे छूट गया. लेकिन अब फिर से बीएसएनल ने ग्राहकों के मन में अपनी पकड़ बनाना शुरू कर दिया है. अब लोग BSNL पर भरोसा जताने लगे है. फिरोजाबाद में बीएसएनएल से 15 दिनों में 11 हजार नए ग्राहक जुड़े हैं. उन्हें भरोसा है कि अब बीएसएनल भी अन्य कंपनियों की तरह अपनी सर्विस देगा.<br /><br />जैसे ही निजी कंपनियों ने अपनी सिम की रिचार्ज में बढ़ोतरी की तो उपभोक्ताओं के मन में कई सवाल खड़े होने लगे. लोगों के मन में यह सवाल आने लगा कि अगर इसी तरह लगातार निजी कंपनियां अपने रिचार्ज पर रेट बढ़ती रही तो कॉल रेट बहुत महंगी हो जाएगी तो हम फिर से क्यों ना बीएसएनल को बढ़ावा दें और इसी को लेकर आज फिरोजाबाद में स्थिति है कि लोग फिर से बीएसएनएल की तरह बढ़ रहे हैं और अपनी सिम को उसमें पोर्ट भी करा रहे हैं.<br /><br /><strong>4G होंगे फिरोजाबाद में बीएसएनएल के 103 टावर</strong><br />बीएसएनएल में जब से 11 हजार नए उपभोक्ता जुड़े हैं. तब से बीएसएनएल अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने में लगा हुआ है. बीएसएनएल के 103 टावरों को अपडेट किया जा रहा है. जिसमें 56 मोबाइल टावरों को अपग्रेड किया जा चुका है. अब तक इसमें 2G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही थी, लेकिन अपडेट होने के बाद अब 4G की सुविधा ग्राहकों को मिल रही है. आने वाले समय में जल्द ही वह दिन दूर नहीं की लोग वापस बीएसएनएल की तरफ पूरी मजबूती से बढ़ेंगे और उसे इस्तेमाल करेंगे.<br /><br /><strong>फिरोजाबाद में और भी जगह लगेंगे टावर</strong><br />उपभोक्ताओं के बढ़ने के बाद अब बीएसएनएल फिरोजाबाद जिले में अन्य जगह भी टावर लगाने की कोशिश में लगा हुआ है और जिसका सर्वे भी किया जा रहा है सर्वे के बाद नेटवर्क को अच्छा करने के लिए बीएसएनएल नई जगह पर भी अपने टावर लगाएगा वहीं इस बारे में बीएसएनएल के एसडीओ आलोक पचौरी ने बताया यह हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है की 11 हजार के करीब नए उपभोक्ता हमसे जुड़े हैं. हमारे जिले में 103 टावर BSNL के लगे हुए हैं. जिनमें 56 टावरों को 2G और 4G से अपडेट कर दिया गया है. वही जो 46 टावर हैं. उनको भी जल्द अपडेट कर दिया जाएगा.<br /><br />ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/basti-police-arrested-a-son-on-father-murdered-due-to-son-not-getting-married-ann-2745031″>पुलिस ने किया बुजुर्ग के हत्याकांड का खुलासा, दूसरी शादी न कराने पर बेटे ने उतारा था मौत के घाट</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राजस्थान में 90 किमी रेलवे ट्रैक पर लगाया गया ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग प्रणाली, जानें फायदे?