यूपी में तेज धूप और गर्म हवा का सितम जारी है। 40 से अधिक जिलों में पारा 40°C के पार चला गया है। बांदा सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 44°C रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी, लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेंगे। आज 45 जिलों में हीटवेव (लू) चलने का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। 3 तस्वीरें देखिए… दो दिनों तक पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में हीटवेव चलेगी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गर्म हवा के थपेड़े और तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। गुरुवार से प्रदेश में चल रही पछुआ हवा की रफ्तार मध्यम हो गई है। हालांकि, पछुआ हवा ने वातावरण में मौजूद नमी को बेहद कम कर दिया है। इसके असर से धूप की तीव्रता बढ़ गई है। अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव चलेगी। 27 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते बारिश हो सकती है। गर्मी के कारण वाराणसी में स्कूलों का समय बदला गया
वाराणसी में बीएसए ने कक्षा आठ तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। अब सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को गर्मी को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ———————— मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- एमपी-राजस्थान समेत 25 राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट:सिक्किम में लैंडस्लाइड से 1 हजार पर्यटक फंसे मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के 25 राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट है। सिर्फ लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर यूपी में तेज धूप और गर्म हवा का सितम जारी है। 40 से अधिक जिलों में पारा 40°C के पार चला गया है। बांदा सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 44°C रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी, लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब कक्षा आठ तक के स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक चलेंगे। आज 45 जिलों में हीटवेव (लू) चलने का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है। 3 तस्वीरें देखिए… दो दिनों तक पूर्वांचल, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में हीटवेव चलेगी।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- पश्चिमी और पूर्वी यूपी में गर्म हवा के थपेड़े और तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। गुरुवार से प्रदेश में चल रही पछुआ हवा की रफ्तार मध्यम हो गई है। हालांकि, पछुआ हवा ने वातावरण में मौजूद नमी को बेहद कम कर दिया है। इसके असर से धूप की तीव्रता बढ़ गई है। अगले दो दिन प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में हीटवेव चलेगी। 27 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते बारिश हो सकती है। गर्मी के कारण वाराणसी में स्कूलों का समय बदला गया
वाराणसी में बीएसए ने कक्षा आठ तक के स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। अब सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े 12 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को गर्मी को लेकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ———————— मौसम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- एमपी-राजस्थान समेत 25 राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट:सिक्किम में लैंडस्लाइड से 1 हजार पर्यटक फंसे मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के 25 राज्यों में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, ओडिशा और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट है। सिर्फ लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गर्मी से थोड़ी राहत की उम्मीद है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
यूपी के 40 जिलों का पारा 40 डिग्री पार:काशी में स्कूलों की टाइमिंग बदली, 45 शहरों में हीटवेव चलेगी; 2 दिन बाद बारिश
