<p style=”text-align: justify;”><strong>Vande Bharat Metro:</strong> उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.ये ट्रेन लखनऊ से कानपुर समेत पांच रेलखंडों पर दौड़ती नजर आएगी. बता दें कि यह लखनऊ से कानपुर की दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा कर लेगी.<br /><br />वहीं कानपुर के बाद लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर रूटों पर भी मेट्रो की तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो चलेगी. इसके लिए सरकार 480 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस वंदे भारत मेट्रो के चलने से यात्री को बहुत राहत होगी. लोग कम समय में राजधानी पहुंच पाएंगे. राजधानी से वाराणसी भी श्रद्धालु कम समय में पहुंच पाएंगे.<br /><br /><strong>कितना हो सकता है टिकट</strong><br />मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत मेट्रो का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के आसपास ही हो सकता है. लेकिन टिकट के किराये को लेकर अभी रेलवे की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसमें कानपुर के लिए 500 रुपये तो अयोध्या के लिए 750 रुपये और प्रयागराज,गोरखपुर,वाराणसी के लिए 900 से हजार के बीच किराया हो सकता है.रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस वंदे भारत मेट्रो में वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध होगी.<br /><br /><strong>चार रूट पर रेलवे खर्च करेगा 480 करोड़</strong><br />रेलवे की तरफ से वंदे भारत मेट्रो को चलाने के लिए सभी जोनों को पहले से ही निर्देशित किया था,फिर इसके बाद बजट का प्रावधान किया गया था.बता दें कि लखनऊ से कानपुर के बीच लगभग पूरा काम हो चुका है. रेलवे अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर रूट पर पैसे को खर्च करेगा.<br /><br /><strong>कितना समय लगेगा वंदे भारत मेट्रो में</strong><br /> वंदे भारत मेट्रो को लखनऊ से कानपुर पहुंचने में 45 मिनट लगेगा,इसकी कुल दूरी 80 किमी है.वहीं लखनऊ से अयोध्या 160 किमी की दूरी 90 मिनट में,लखनऊ से प्रयागराज 197 किमी 115 मिनट में,लखनऊ से वाराणसी 284 किमी 225 मिनट में तो वहीं लखनऊ से गोरखपुर 263 किमी 210 मिनट में पूरा करेगी.<br /><br />ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kedarnath-bypolls-results-2024-bjp-vs-congress-in-uttarakhand-on-kedarnath-seat-2828522″> Kedarnath Bypoll Results 2024: केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की मतगणना आज, सभी तैयारियां पूरी, लगे 17 CCTV कैमरे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Vande Bharat Metro:</strong> उत्तर प्रदेश को एक और वंदे भारत मेट्रो की सौगात मिलने वाली है.ये ट्रेन लखनऊ से कानपुर समेत पांच रेलखंडों पर दौड़ती नजर आएगी. बता दें कि यह लखनऊ से कानपुर की दूरी को मात्र 45 मिनट में पूरा कर लेगी.<br /><br />वहीं कानपुर के बाद लखनऊ से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर रूटों पर भी मेट्रो की तर्ज पर वंदे भारत मेट्रो चलेगी. इसके लिए सरकार 480 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस वंदे भारत मेट्रो के चलने से यात्री को बहुत राहत होगी. लोग कम समय में राजधानी पहुंच पाएंगे. राजधानी से वाराणसी भी श्रद्धालु कम समय में पहुंच पाएंगे.<br /><br /><strong>कितना हो सकता है टिकट</strong><br />मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत मेट्रो का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के आसपास ही हो सकता है. लेकिन टिकट के किराये को लेकर अभी रेलवे की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. इसमें कानपुर के लिए 500 रुपये तो अयोध्या के लिए 750 रुपये और प्रयागराज,गोरखपुर,वाराणसी के लिए 900 से हजार के बीच किराया हो सकता है.रेलवे अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस वंदे भारत मेट्रो में वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही सुविधाएं उपलब्ध होगी.<br /><br /><strong>चार रूट पर रेलवे खर्च करेगा 480 करोड़</strong><br />रेलवे की तरफ से वंदे भारत मेट्रो को चलाने के लिए सभी जोनों को पहले से ही निर्देशित किया था,फिर इसके बाद बजट का प्रावधान किया गया था.बता दें कि लखनऊ से कानपुर के बीच लगभग पूरा काम हो चुका है. रेलवे अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर रूट पर पैसे को खर्च करेगा.<br /><br /><strong>कितना समय लगेगा वंदे भारत मेट्रो में</strong><br /> वंदे भारत मेट्रो को लखनऊ से कानपुर पहुंचने में 45 मिनट लगेगा,इसकी कुल दूरी 80 किमी है.वहीं लखनऊ से अयोध्या 160 किमी की दूरी 90 मिनट में,लखनऊ से प्रयागराज 197 किमी 115 मिनट में,लखनऊ से वाराणसी 284 किमी 225 मिनट में तो वहीं लखनऊ से गोरखपुर 263 किमी 210 मिनट में पूरा करेगी.<br /><br />ये भी पढ़ें:<strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kedarnath-bypolls-results-2024-bjp-vs-congress-in-uttarakhand-on-kedarnath-seat-2828522″> Kedarnath Bypoll Results 2024: केदारनाथ सीट पर उपचुनाव की मतगणना आज, सभी तैयारियां पूरी, लगे 17 CCTV कैमरे</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Kailash Gahlot News: कैलाश गहलोत को बीजेपी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, मिला ये पद, AAP से दिया था इस्तीफा
Related Posts
5000 crore drug case: Does accused Tushar have a strong connection with Congress? BJP made a big allegation, demanded an answer
The Special Cell of Delhi Police has achieved a major success by recovering the biggest consignment of drugs in its…
पंजाब के तापमान में गिरावट जारी, चंडीगढ़ में बढ़ौतरी दर्ज:शुष्क रहेगा मौसम, गिरेगा पारा; पराली जलाने के सर्वाधिक मामले राज्य में रिपोर्ट
पंजाब के तापमान में गिरावट जारी, चंडीगढ़ में बढ़ौतरी दर्ज:शुष्क रहेगा मौसम, गिरेगा पारा; पराली जलाने के सर्वाधिक मामले राज्य में रिपोर्ट पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चंडीगढ़ में 0.2 डिग्री की हल्की बढ़ौतरी हुई है। जिसके बाद पंजाब में हालात समान्य हैं, जबकि चंडीगढ़ में 2 डिग्री तापमान बढ़ा है। राज्य में बढ़ रहे प्रदूषण ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। पंजाब की आबो-हवा मोडरेट श्रेणी में पहुंच चुकी है, जिससे सांस की बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए चिंताएं बढ़ गई हैं। पंजाब में आने वाले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावनाएं काफी कम हो चुकी हैं। मौसम के शुष्क रहने के आसार हैं। जबकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी। वहीं, रात के तापमान में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दिन फरीदकोट का तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से भी कम रहा। पराली जलाने के मामलों ने बढ़ाई चिंताएं पंजाब में पराली जलाने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे पर्यावरण प्रेमियों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। गवर्नमेंट रिपोर्ट के अनुसार 15 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच पराली जलाने की कुल 2,733 घटनाएं दर्ज की गईं। जिनमें पंजाब में सर्वाधिक मामले रिकॉर्ड किए गए। पंजाब में 1,393 मामले सामने आए, जो अन्य सभी जिलों से दोगुणा थो। इसके बाद यूपी का नंबर आया, जहां 687 मामले पराली जलाने के सामने आए हैं। जबकि हरियाणा में 642 और दिल्ली में 11 मामले सामने आए हैं। पंजाब में प्रदूषण का स्तर (रविवार के अनुसार) अमृतसर – एक्यूआई 156 दर्ज किया गया, सर्वाधिक 241 तक पहुंचा। जालंधर- एक्यूआई 130 दर्ज किया गया। सर्वाधिक 260 तक पहुंचा। खन्ना- एक्यूआई 130 दर्ज किया गया। सर्वाधिक 196 तक पहुंचा। लुधियाना – एक्यूआई 130 दर्ज किया गया। सर्वाधिक एक्यूआई 312 दर्ज किया गया। पटियाला- एक्यूआई 117 दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान 162 दर्ज किया गया। चंडीगढ़ सहित पंजाब के शहरों का तापमान चंडीगढ़- रविवार शाम को तापमान 33.3 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 18 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मोहाली- बीती शाम तापमान 33.3 डिग्री रहा। आज तापमान 19 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। अमृतसर- रविवार सर्वाधिक तापमान 32.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य स 1 डिग्री अधिक रहा। आज तापमान 20 से 32 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जालंधर- बीती शाम का तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। आज तापमान 19 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। लुधियाना- रविवार का तापमान 32.4 डिग्री रहा। आज तापमान 19 से 33 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला – बीती शाम सर्वाधिक तापमान 32.6 डिग्री रहा। आज तापमान 19 से 34 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
‘हम अजित पवार को एक… ‘, रोहित पवार का तंज, बारामती सीट पर भी दिया बड़ा बयान
‘हम अजित पवार को एक… ‘, रोहित पवार का तंज, बारामती सीट पर भी दिया बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024:</strong> महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में वार-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. दरअसल, अजित पवार ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि महायुति गठबंधन में शामिल होने से पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> के साथ 10 बैठकें की थीं. इन बैठकों में वे मास्क और टोपी पहनकर शामिल हुए. इससपर विधायक रोहित पवार ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रोहित पवार ने कहा कि हम अजित पवार को एक साहसी दादा के रूप में जानते थे. अजित दादा, जो अब बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. उन्हें हर बात पूछनी पड़ती होगी. एक हस्ताक्षर के बाद उनकी फाइल दूसरे उपमुख्यमंत्री के पास जाती है. इसके बाद फाइल मुख्यमंत्री के पास जाती है. दादा की टोपी तो आपने पहनी ही होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारामती सीट पर चुनाव को लेकर भी बोले रोहित पवार</strong><br />वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जब विधायक रोहित पवार से पूछा गया कि बारामती विधानसभा चुनाव में किस उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाए. इसपर पवार ने कहा कि बारामती में उपयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारना राजनीति का एक हिस्सा है. अगले बीस दिनों में पता चल जाएगा कि उम्मीदवार कौन होगा, उम्मीदवार कोई भी हो, सही उम्मीदवार ही होगा. उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से कड़ी टक्कर दी जाएगी. पिंपरी-चिंचवड़ में रोहित पवार ने मिसल का स्वाद चखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मिसल हमारे महाराष्ट्र का व्यंजन है. मैं जब भी किसी मीटिंग में जाता हूं तो किसी होटल में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ खाना खाना पसंद करता हूं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार को झटका</strong><br />महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. परभणी के पाथरी विधानसभा क्षेत्रों में कई राजनीतिक घटनाएं देखी गई. अजित पवार गुट के जिला अध्यक्ष बाबाजानी दुर्रानी ने सार्वजनिक रूप से अजित पवार की पार्टी को छोड़कर शरद पवार की पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ठाणे में महिला से गैंगरेप-हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी मंदिर के सेवादारों को फांसी देने की मांग” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/thane-gangrape-murder-protest-in-navi-mumbai-demanding-hanging-accused-temple-servants-in-maharashtra-2748148″ target=”_blank” rel=”noopener”> ठाणे में महिला से गैंगरेप-हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी मंदिर के सेवादारों को फांसी देने की मांग</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>