यूपी टी-20 लीग: कानपुर सुपरस्टार की 7 विकेट से जीत:नोएडा सुपर-किंग्स ने 20 ओवर में बनाए 119 रन, पहले मैच में काशी रुद्रास की 3 विकेट से जीत

यूपी टी-20 लीग: कानपुर सुपरस्टार की 7 विकेट से जीत:नोएडा सुपर-किंग्स ने 20 ओवर में बनाए 119 रन, पहले मैच में काशी रुद्रास की 3 विकेट से जीत

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का आज दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान कानपुर सुपरस्टार 7 विकेट से जीत दर्ज की है। शोएब सिद्धिकी ने 39 बाल पर 50 रन बनाए। एनकीआईडीएस सुपर किंग्स के गेंदबाज नमन तिवारी, कार्तिकेय यादव और अजय कुमार को 1-1 विकेट मिला। इधर, नोएडा सुपर-किंग्स ने 20 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाए। जबकि कप्तान नितीश राणा 8 रन ही बना सके। पहला मैच काशी रुद्रास ने 3 विकेट से जीता था। इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास के बीच पहला मैच खेला गया। लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। काशी रुद्रास की टीम 146 रन बना कर मैच जीती। इससे पहले आखिरी ओवर में शिवम मावी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 4 छक्के और एक चौका लगाया था। काशी रुद्रास के यशवर्धन 41 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शिवम मावी को दिया गया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का आज दूसरा मैच खेला गया। इस दौरान कानपुर सुपरस्टार 7 विकेट से जीत दर्ज की है। शोएब सिद्धिकी ने 39 बाल पर 50 रन बनाए। एनकीआईडीएस सुपर किंग्स के गेंदबाज नमन तिवारी, कार्तिकेय यादव और अजय कुमार को 1-1 विकेट मिला। इधर, नोएडा सुपर-किंग्स ने 20 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाए। जबकि कप्तान नितीश राणा 8 रन ही बना सके। पहला मैच काशी रुद्रास ने 3 विकेट से जीता था। इससे पहले लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्रास के बीच पहला मैच खेला गया। लखनऊ फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। काशी रुद्रास की टीम 146 रन बना कर मैच जीती। इससे पहले आखिरी ओवर में शिवम मावी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर 4 छक्के और एक चौका लगाया था। काशी रुद्रास के यशवर्धन 41 रन बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड शिवम मावी को दिया गया।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर