राजस्थान के दौलतपुरा में गांववालों का प्रदर्शन, जिला कलेक्ट्रेट को दिया ज्ञापन, जानें मामला <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार द्वारा पंचायतीराज चुनाव से पहले ही पंचायतों का पुनर्गठन कर कई नई पंचायतों के निर्माण की प्रक्रिया को अंजाम देने की घोषणा की गई है. इसके तहत मांडल पंचायत समिति क्षेत्र में कई नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है. इस फैसले का कहीं पर स्वागत किया जा रहा हैं तो कहीं पर विरोध के सुर उठने लगे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी क्रम में जोरावरपुरा ग्राम पंचायत से दौलतपुरा ग्राम को अलग कर नवसृजित भावलास ग्राम पंचायत में सम्मिलित किए जाने के विरोध में दौलतपुरा के ग्रामीणों ने प्रशासनिक कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने इस निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए इसमें संशोधन की मांग की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आजादी के 24 वर्ष बाद बनी थी जोरावर पूरा ग्राम पंचायत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जोरावरपुरा ग्राम पंचायत का गठन वर्ष 1971 में हुआ था, जिसमें दौलतपुरा, सुखपुरा, खेपड़िया खेड़ा, रूपपुरा, भेरूखेड़ा, बेरा और जोरावरपुरा ग्राम सम्मिलित किए गए थे. यह सभी गांव भौगोलिक दृष्टि से ग्राम पंचायत मुख्यालय के नजदीक स्थित हैं, जिससे ग्रामीणों को पंचायत संबंधी कार्यों में कोई विशेष परेशानी नहीं होती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बनाई गईं नई पंचायतें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मांडल पंचायत समिति क्षेत्र में राजस्थान भजन लाल शर्मा सरकार द्वारा 2025 में 11 नई पंचायतों का गठन किया गया है जिसमें भौगोलिक और परिसीमन के आधार पर पूर्व गठित पंचायतों में से कई ग्रामों को इधर से उधर करते हुए इन नई पंचायतों का निर्माण हुआ हैं जिसमें कोलीखेड़ा , दाता कला , कोचरिया , करणी पूरा , भीलडी , छाजवों का खेड़ा , दाता लुहारिया , बैरा ( भादू ) , चांदरास , कब्राडिया , गड्ढा , <br />पूर्व अशोक गहलोत सरकार में मांडल पंचायत समिति क्षेत्र में 4 ग्राम पंचायतों का निर्माण किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दौलतपुरा ग्राम के वासियों ने उठाई आपत्ति</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जोरावरपुरा ग्राम पंचायत से दौलतपुरा ग्राम को अलग कर नवगठित भावलास पंचायत में शामिल किए जाने के निर्णय का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि दौलतपुरा से जोरावरपुरा पंचायत मुख्यालय की दूरी महज 2.5 किलोमीटर है, जबकि पैदल मार्ग से यह दूरी मात्र 1 किलोमीटर है. ग्रामीणों ने कहा कि हम बिना किसी परिवहन सुविधा के भी आराम से पैदल पंचायत मुख्यालय पहुंच जाते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हीं दूसरी ओर, दौलतपुरा से भावलास पंचायत मुख्यालय की दूरी 9.2 किलोमीटर (सड़क मार्ग) तथा 7.2 किलोमीटर (कच्चा रास्ता) है. बरसात के मौसम में कच्चा रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है, जिससे भावलास पहुंचने के लिए ग्रामीणों को 15 किलोमीटर दूर बागौर होकर जाना पड़ता है, जो अत्यंत कठिन और असुविधाजनक है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विकास कार्यों और संसाधनों पर पड़ेगा असर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्राम दौलतपुरा से जोरावरपुरा में जीएसएस व मिनी बैंक दो किलोमीटर ही है जिसमें हम किसानो को खाद एवं बीज आसानी से उपलब्ध हो जाता है. हमारे घर पर जो घरेलू आवश्यक चीजे है वह भी लेने के लिए रोजाना जोरावरपुरा जाना पड़ता है.जिससे हमारे घरेलू कार्य एवं पंचायत संबंधित कार्य एक साथ हो जाते है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्राम पंचायत जोरावरपुरा मै ही पटवार भवन है और दौलतपुरा की सारी जमीन भी पटवार हल्का जोरावरपुरा मैं ही आती है जिसके कारण दोनो काम एक साथ हो जाते है ग्राम दौलतपुरा को ग्राम पंचायत भावलास मे जोडने के लिये हमारे ग्रामवासियो की राय नहीं ली गई न ही हमारे ग्रामवासियो को कोई सूचना दी गई कि आप के ग्राम को भावलास पंचायत मे जोडा जा रहा है न ही हमारे ग्रामवासियो द्वारा किसी भी प्रशासनिक अधिकारीयो एंव विधायक महोदय से मांग की ग्राम दौलतपुरा को ग्राम पंचायत भावलास मे जोडा जाये .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दौलतपुरा ग्राम वासियों ने दी चेतावनी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>दौलतपुरा ग्राम के वासियों ने कहा कि राजनीति द्वेषता और सौतेला व्यवहार के साथ ही उनके ग्राम के विकास को बाधा पैदा करने के लिए प्रशाशन द्वारा ग्राम को भावलास नवसृजित ग्राम पंचायत में जोड़ा गया हैं जो कि ग्राम के साथ न्याय संगत नहीं हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशाशन द्वारा ग्रामीणों की मांग की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा . ज्ञापन के दौरान ग्राम सरपंच रोशन लाल बालू लाल राजू सुरेश जानना मोहन रामनाथ श्याम लाल सहित कई लोग उपस्थित थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रिपोर्ट: सुरेंद्र सागर<br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/jaipur-jamaat-e-islami-hind-state-head-said-on-waqf-will-not-accept-supreme-court-decision-by-heart-ann-2923132″>Jaipur: वक्फ पर जमात ए इस्लामी हिंद प्रदेशाध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘जरूरी नहीं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को…'</a></strong></p>