यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा में डॉगी पर 50 हजार इनाम:एयर इंडिया के कर्मचारी ने रास्ते से उठाकर पाली, फाइव स्टार होटल से भागी
हरियाणा में डॉगी पर 50 हजार इनाम:एयर इंडिया के कर्मचारी ने रास्ते से उठाकर पाली, फाइव स्टार होटल से भागी हरियाणा में गुरुग्राम के रहने वाले एक कपल की मादा डॉगी उत्तर प्रदेश के शहर आगरा में लापता हो गई। यह कपल आगरा घूमने गया था और वहां के फाइव स्टार होटल ताज व्यू में ठहरा था। होटल में पालतू जानवरों को संभालने की फैसिलिटी होने के चलते कपल ने अपने डॉगी को होटल में छोड़ा और घूमने चले गए। जब पति-पत्नी लौटे तो डॉगी गायब थी। इस कपल को उस डॉगी से इतना लगाव था कि उन्होंने उसे ढूंढकर लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए कपल 10 दिन तक आगरा में ही रुका। अब कपल गुरुग्राम लौट आया है, लेकिन डॉगी नहीं मिली। कपल अब भी डॉगी की वापसी की आस लगाए हुए है। पेट सिटिंग चार्ज देकर होटल लाया था कपल
गुरुग्राम के हुडा सिटी मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले दीपायन घोष ने बताया है कि वह एयर इंडिया के कर्मचारी हैं। 1 नवंबर को वह अपनी पत्नी कस्तूरी पात्रा के साथ आगरा घूमने गए थे। आगरा में उन्होंने होटल ताज व्यू में रूम बुक किया। वह अपने साथ 2 पेट डॉगी भी लेकर गए थे, क्योंकि ताज पेट फ्रेंडली होटल है। ऐसे में उन्होंने होटल में पेट सिटिंग सर्विसेज भी दी। इसके लिए 2 हजार रुपए सर्विस चार्ज भी दिया गया। 3 नवंबर को अपने दोनों डॉगी को होटल स्टाफ के हवाले कर आगरा से फतेहपुर सीकरी घूमने गए। दौड़ता हुए होटल से भागी डॉगी
दीपायन ने बताया कि उनके पास सुबह 11 बजे होटल से कॉल आया कि उनकी एक डॉगी भाग गई है। उनकी डॉगी का नाम ग्रेहाउंड है और देसी नस्ल है। सूचना मिलने के बाद करीब एक बजे वह वापस होटल पहुंचे और डॉगी को खोजा, लेकिन डॉगी नहीं मिली। होटल स्टाफ ने बताया कि डॉगी सुबह 9 बजे के करीब शहर की तरफ दौड़ते हुए भागी। आगरा के पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज कराया गया। इसके बावजूद डॉगी का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कपल ने ढूंढने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। 50 हजार रुपए इनाम के पोस्टर लगवाए
दीपायन ने बताया कि उनकी पत्नी और उन्हें डॉगी से खास लगाव है। जब से उनकी डॉगी ग्रेहाउंड लापता हुई है, उसके बाद से ही वह काफी परेशान हैं। उसकी तलाश में उन्होंने आगरा में उसके लापता होने के पोस्टर तक चस्पा किए। शुरुआत में डॉगी को खोजकर लाने वाले को 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी, लेकिन जब डॉगी का कुछ पता नहीं चला तो उसकी इनामी राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी गई। बाद में कपल ने डॉगी को लाने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने के पोस्टर लगवाए। आखिरी बार ताज मेट्रो स्टेशन के पास दिखी
कपल के मुताबिक वह करीब 7 दिन तक डॉगी को आगरा में ही तलाशते रहे। जगह-जगह CCTV कैमरे चेक किए। आखिरी बार उसकी लोकेशन आगरा में ही ताज मेट्रो स्टेशन पर दिखी। यहां एक रिक्शा वाले ने उसे आखिरी बार देखा था। दीपायन और कस्तूरी आगरा शहर में तमाम जगह घूमे और अपने डॉगी की फोटो लगे पोस्टर लोगों को बांटे। दीपायन घोष ने अपील की है कि यदि किसी को ग्रेहाउंड दिखे तो मोबाइल नं. 7838899124 या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।
बढ़ती महंगाई से बिगड़ रहा किचन का जायका, प्याज ने लगाई हाफ सेंचुरी तो टमाटर 100 के पार
बढ़ती महंगाई से बिगड़ रहा किचन का जायका, प्याज ने लगाई हाफ सेंचुरी तो टमाटर 100 के पार <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand Vegetable Price:</strong> मानसून की मार अब लोगों के खाने पर भी पड़ रही है. भारी बारिश की वजह से खेतों में सब्जियों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है जिसकी वजह से सब्जियों के दामों में जबरदस्त इजाफा हो गया है. उधम सिंह नगर में सब्जियों के दाम दोगुना से तीन गुना तक बढ़ गए हैं. आलम ये हैं कि लोगों की थाली से आलू, प्याज और टमाटर जैसी सब्जियां गायब हो रही है तो वहीं महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सब्जी की फसलों को भारी नुकसान होने के कारण पिछले 15 दिनों में खाने पीने के सामान और सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि दिखाई देने लगीं है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी प्याज और टमाटर के रेटों में दिखाई दे रही है तो वहीं हरी सब्जियां जैसे लौकी, श्री, भिंडी भी आँखें दिखा रही है. उधम सिंह नगर जिले में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो, प्याज- 50, आलू 40-50 रुपये और भिंडी, तौरी, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां 80-100 रुपये प्रति किलों के हिसाब से बिक रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महंगाई ने लोगों को किया परेशान</strong><br />सब्जियों के बढ़े दामों का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. एबीपी लाइव संवाददाता वेद प्रकाश यादव ग्राहकों से बात की तो कविता मान नाम की गृहणी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमतें डबल हो गईं हैं. उन्होंने कहा कि आलू, प्याज़ सबके दाम डबल हो गए हैं. पहले आलू 20 रुपये किलो था अब दाम 40 रुपये प्रति किलो हो गए हैं. प्याज के दाम भी बढ़कर 50 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. लौकी भी अब 50 रुपये तक पहुँच गई हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. इतनी महँगी सब्जी खरीदना मुश्किल हो गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सब्जी विक्रेता भी दाम बढ़ने से परेशान</strong><br />ग्राहक ही सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी की वजह से व्यापारी भी बहुत परेशान हैं. सब्जी विक्रेता एजाज अहमद ने कहा, सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं. आलू 25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40 तक पहुंच गया है जबकि प्याज 50 रुपये और टमाटर के दाम 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं. हरी सब्ज़ियां के दाम भी बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं. ज़्यादातर सब्जियां 80 100 के बीच में बिक रही है. उन्होंने कहा कि हमें भी मंडी में सब्जियां नहीं मिल पा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सब्जी विक्रेता ने कहा इस महंगाई से हर आदमी परेशान हैं. ज्यादातर लोग तो सब्जियों के दाम पूछकर ही चले जाते हैं. हर कोई इतनी महंगी सब्जी नहीं खरीद पा रहा है. वहीं एक और व्यापारी नेमचंद गुप्ता ने कहा बरसात के मौसम में हर साल अक्सर सब्जियों के दाम बढ़ ही जाती है. पंद्रह दिन तक तो रेड बढ़े ही रहेंगे. अगस्त महीने में फिर से सब्जियों के दाम हो जाएंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इनपुट- वेद प्रकाश यादव</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/north-eastern-railway-cancelled-many-train-and-changed-routes-due-to-disruption-of-rain-ann-2734866″>यूपी में बारिश के चलते ट्रेनों की आवाजाही बाधित, पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें रद्द, इनका बदला मार्ग</a></strong> <br /><br /></p>
CM के एग्रेसिव कैंपेन ने 4 बागियों को घर बिठाया:बगावत का कलंक झेला; विधायक भी नहीं रहे, अब कांग्रेस का अगला लक्ष्य 3 उपचुनाव
CM के एग्रेसिव कैंपेन ने 4 बागियों को घर बिठाया:बगावत का कलंक झेला; विधायक भी नहीं रहे, अब कांग्रेस का अगला लक्ष्य 3 उपचुनाव हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव में चार सीटों पर बागी कांग्रेस विधायकों की बगावत का जनता ने करारा जवाब दिया है। बागियों के खिलाफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आक्रामक अभियान ने छह में से चार पूर्व विधायकों को घर भेज दिया है। इससे कांग्रेस सरकार पर आया राजनीतिक संकट टल गया है। अब कांग्रेस का अगला लक्ष्य तीन निर्दलीय पूर्व विधायकों की सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतना है। कुटलैहड़ की जनता ने दिसंबर 2022 में देवेंद्र कुमार भुट्टो, गगरेट में चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति में रवि ठाकुर, बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल, धर्मशाला में सुधीर शर्मा और सुजानपुर में राजेंद्र राणा को पांच साल के लिए विधानसभा में भेजा है। इसके महज 15 महीने बाद ही उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी। राज्यसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ वोट दिया और सरकार गिराने के लिए विपक्ष का साथ दिया। पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। बागी विधायक की जमानत तक जब्त अब राजेंद्र राणा जैसे दिग्गज भी चुनाव हार गए। यही नहीं लाहौल स्पीति में कांग्रेस के पूर्व बागी विधायक रवि ठाकुर की बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए जमानत तक जब्त हो गई। गगरेट में पिछला चुनाव 15 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीतने वाले चैतन्य शर्मा भी इस बार 7000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए। धर्मशाला में सुधीर शर्मा और बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल को जरूर जनता से दोबारा से मौका दिया है। “ऑपरेशन लोटस’ कामयाब नहीं होगा बेशक, लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस की करारी हार हुई है। मगर विधानसभा की चार सीटें जीतने के बाद तय है कि हिमाचल में “ऑपरेशन लोटस’ कामयाब नहीं होगा। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी चार जून को हिमाचल में सरकार बनाने का दावा किया था। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तो लंबे समय से यही बात कह रहे थे। मगर उप चुनाव की जीत से कांग्रेस सरकार को संजीवनी मिली है। इससे कांग्रेस आने वाले दिनों में तीन ओर सीटों पर उप चुनाव को ज्यादा मजबूती से लड़ेगी। विधानसभा में दलीय स्थिति हिमाचल में विधानसभा सदस्यों की संख्या 68 है। छह सीटों पर पिछले कल ही विधानसभा उप चुनाव हो गया है। इनकी शपथ के बाद 65 विधायक हो जाएंगे। बहुमत के लिए कांग्रेस को 33 चाहिए, जबकि कांग्रेस के पास तीन की शपथ के साथ ही बहुमत से ज्यादा यानी 38 विधायक हो जाएंगे। नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में 3 उप चुनाव तय है। कांग्रेस इन चुनाव को जीतकर विधायकों की संख्या 41 पहुंचाकर मजबूती का संदेश देना चाहेगी। साल 2022 में जब कांग्रेस सरकार बनी थी तो उस दौरान कांग्रेस के 40 विधायक जीते थे। क्या बीजेपी तीनों निर्दलीय को टिकट देगी बता दें कि राज्यसभा चुनाव प्रकरण के बाद नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर, देहरा के विधायक होशियार सिंह और हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने बीते 22 मार्च अपने पदों से इस्तीफा दिया। 23 मार्च को इन्होंने दिल्ली में बीजेपी जॉइन की। बीजेपी ने तब इन्हें पार्टी टिकट देने का भरोसा दिया। मगर तब इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं होने की वजह से छह विधानसभा सीटों के सात उप चुनाव नहीं कराए जा सके। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि चार सीटों पर मिली हार को देखते हुए क्या बीजेपी इन्हें टिकट देगी।