यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
करनाल में दुकानदार की मौत, आंखें दान की:घरौंडा से सामान लेने गया था; रोड क्रॉस करते समय बाइक ने ठोका
करनाल में दुकानदार की मौत, आंखें दान की:घरौंडा से सामान लेने गया था; रोड क्रॉस करते समय बाइक ने ठोका हरियाणा के करनाल के अर्जुन गेट के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक घरौंडा का रहने वाला था और अपनी दुकान के लिए करनाल में बाजार से सामान लेने के लिए आया था। मरणोपरांत मृतक की आंखें भी डोनेट की गई हैं। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। चार भाइयों में सबसे छोटा था भाई नरेश कुमार व राहुल बताया कि वे चार भाई है, जिसमें अनिल सबसे छोटा था। वह घरौंडा के मेन बाजार में ही अपना जनरल स्टोर चलाता है। गुरुवार की देर शाम वह अपनी कार से करनाल गया था। उसे दुकान के लिए कुछ सामान लाना था। सामान खरीदने के दौरान वह सड़क पार कर रहा था और इसी दौरान एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। बाइक सवार ने शराब भी पी रखी थी। दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया राहुल ने बताया कि उसके भाई के पास दो बच्चे है। जिसमें एक 17 साल का है और दूसरा 13 साल का है। अनिल की मौत से दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। बच्चों व पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमे में है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। राहुल ने बताया कि अनिल भाई हमेशा खुश मिजाज था और हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचता था। इसलिए परिवार ने उसकी आंखें डोनेट करने का फैसला लिया ताकि किसी दूसरे की जिंदगी रोशन हो सके।
जयंत चौधरी ने मीरापुर में तैयार किए 9 महायोद्धा, RLD के चक्रव्यूह से कैसे निकलेंगे अखिलेश यादव?
जयंत चौधरी ने मीरापुर में तैयार किए 9 महायोद्धा, RLD के चक्रव्यूह से कैसे निकलेंगे अखिलेश यादव? <p style=”text-align: justify;”><strong>Meerapur BY Election 2024: </strong>केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मीरापुर की जीत की जिम्मेदारी अपने नौ महायोद्धाओं को सौंप दी है. इनमें कई महायोद्धा सियासत के रण के धुरंधर माने जाते हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से दो-दो हाथ करने और साइकिल को पंचर करने का पूरा प्लान बना लिया गया है. कौन हैं ये महायोद्धा, क्या है इनकी पहचान, कैसे करेंगे ये साइकिल की राह मुश्किल और नल की राह आसान. ये जानना भी बेहद दिलचस्प होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मीरापुर उपचुनाव में मिथलेश पाल को चुनाव जिताने के लिए रालोद मुखिया जयंत चौधरी कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं. जयंत अपने पहले ही दौरे में एक दिन में चार बड़ी जनसभाएं करके बड़ा संदेश देने का काम कर दिया. जयंत चौधरी ने मीरापुर के बेलड़ा, भोकरहेडी, जड़बड़ और नूनीखेड़ा में चार जनसभाएं की और हर जनसभा में उमड़ी भीड़ जयंत चौधरी और बीजेपी के नेताओं का उत्साह बढ़ाने वाली थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रालोद बीजेपी की संयुक्त प्रत्याशी मिथलेश पाल भी इसको लेकर बेहद खुश थी. जयंत चौधरी इन जनसभाओं से माहौल बदलने की पूरी कोशिश कर गए और अब मीरापुर का मैदान महायोद्धाओं के हवाले भी कर गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जयंत चौधरी के यूं तो 9 बड़े महायोद्धा हैं, ये वो महायोद्धा हैं, जिन्होंने सियासी की रणभूमि में अपना अलग ही मुकाम पाया है. सबसे पहले दो बड़े महायोद्धाओं की बात कर लेते हैं, एक का नाम बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और दूसरे का नाम है बिजनौर सांसद चंदन चौहान.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सांसद चंदन चौहान मीरापुर से विधायक बने और फिर लोकसभा सांसद और उनके सांसद बनने के बाद ही सीट खाली हुई. इसलिए उनकी ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है. दोनों सांसद 95 गांव और 17 मजरों पर हर रोज नजर रखेंगे. कहां क्या दिक्कत है और कहां क्या नाराजगी है, किसे कहां भेजना है और किसे कहां जाने से रोकना है ये सब जिम्मेदारी दोनों सांसद की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> मीरापुर रालोद का घर- चंदन चौहान</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिजनौर सांसद चंदन चौहान का कहना है कि हम मीरापुर जीतेंगे और हर हाल में जीतेंगे, क्योंकि मीरापुर रालोद का घर है. बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान का कहना है कि हमारे नेता जयंत चौधरी के साथ जनता परिवार की तरह जुड़ी हुई है, इसलिए जीतेंगे, लेकिन चुनाव चुनाव होता है इसलिए हर रणनीति अपनाई जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मीरापुर में करीब तीन लाख 23 हजार मतदाता</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मीरापुर उपचुनाव की बात करें तो यहां करीब तीन लाख 23 हजार मतदाता हैं और 328 बूथ हैं. हर बूथ का मैनेजमेंट यूं तो बीजेपी अपनी बड़ी रणनीति के साथ कर रही है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी बूथ मैनेजमेंट की बड़ी क्लास लेकर गए हैं. अब जयंत चौधरी के सात महायोद्धा भी मीरापुर की सीमाओं पर अखिलेश यादव के खिलाफ चक्रव्यूह रच रहें हैं. इनके नाम जान लेते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जानें कौन हैं जयंत के 7 महायोद्धा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>जयंत के महायोद्धाओं में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, विधायक प्रसन्नजीत चौधरी, विधायक राजपाल बालियान, विधायक अशरफ अली, विधायक गुलाम मौहम्मद, विधायक मदन भैया और विधायक अजय कुमार. ये सात मजबूत महायोद्धा पदाधिकारियों के साथ गांव को सेक्टर में बांटकर आगे बढ़ रहें हैं. पूरे दिन में क्या-क्या होमवर्क किया गया मिलकर इसकी रिपोर्ट बनाई जाती है और फिर फोटों के साथ वो रिपोर्ट दिल्ली जयंत चौधरी को भेजी जाती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>रालोद की जड़ें पश्चिमी यूपी में बहुत मजबूत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>यूं तो जयंत चौधरी के 10 महायोद्धा हैं जिसमें प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया को खैर विधानसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी का कहना है कि रालोद की जड़ें पश्चिमी यूपी में बहुत मजबूत हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है हम चुनाव जीतेंगे और हर घर तक पहुंच रहें हैं. मीरापुर में हर गली उंगलियों पर रटी हुई है और हर मतदाता का नाम भी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>जयंत चौधरी अखिलेश पर हैं हमलवार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी के हर भाषण में अखिलेश यादव का नाम जरूर आ रहा है. विपक्ष और खास तौर से अखिलेश यादव पर एक बाद एक बड़ा हमला करके जयंत चौधरी मीरापुर के रण को दिलचस्प बना रहें हैं. जयंत चौधरी जहां भी जा रहें हैं अपनी सरकार की उपब्धियां गिनवा रहें हैं और अपनी पुरानी जड़ों का भी जिक्र करके हर मतदाता के दिल तक पहुंचने और उसे लोकदल का बटन दबाने के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहें हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि जयंत चौधरी के नौ योद्धा तो मैदान में डटे ही हैं साथ ही बीजेपी की बड़ी फौज भी हर रोज मीरापुर का सियासी तापमान बढ़ा रहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-bypoll-2024-congress-sp-will-do-joint-campaign-india-alliance-increases-bjp-challenge-ann-2818615″>यूपी उपचुनाव में अब तक ‘खामोश’ रहने वाली कांग्रेस हुई एक्टिव, प्रचार को लेकर आया ये अपडेट</a></strong></p>
काशी में नरकंकाल पर सवार शिव आए:काली मां के स्वरूप आग उगल रहे; 101 डमरू की थाम पर डांस, आज पूरे हुए काशी विश्वनाथ
काशी में नरकंकाल पर सवार शिव आए:काली मां के स्वरूप आग उगल रहे; 101 डमरू की थाम पर डांस, आज पूरे हुए काशी विश्वनाथ काशी विश्वनाथ धाम को 3 साल पूरे हो गए। आज पूरा काशी सड़क पर है। शिव बारात निकाली जा रही है। हर-हर महादेव के जयघोष लग रहे हैं। 3 Km की शिव बारात की थीम महाकुंभ की है। काली के स्वरूप आग उगलते हुए सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। झांसी में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न घोड़े पर सबसे आगे चल रहे हैं। लोग भगवान के स्वरूपों पर फूल बरसा रहे हैं। इससे पहले काशी विश्वनाम धाम में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। 24 घंटे से जारी महारूद्र पाठ पूरा हुआ। यहां आयोजन 3 दिन से चल रहे हैं। मंदिर न्यास के CEO विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 13 दिसंबर यानी आज प्रदोष तिथि भी है, इसलिये इस दिन नंदी अभिषेक भी हो रहा है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शिवार्चनम संध्या का आयोजन मंदिर चौक में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में काशी के संगीत कलाकार नीरज सिंह, प्रख्यात सितार वादक देवव्रत मिश्र एवं प्रख्यात भजन गायक एवं हिंदी फिल्म गायक अभिजीत घोषाल अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा भगवान विश्वनाथ की आराधना करेंगे। काशी विश्वनाथ धाम के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…