यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यूपी दिनभर में देखिए आज की 20 बड़ी खबरें। ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल के 27 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट टीचर अवार्ड:शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट; इंटरव्यू के आधार पर चयन, कल राज्यपाल करेंगे सम्मानित
हिमाचल के 27 अध्यापकों को मिलेगा स्टेट टीचर अवार्ड:शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट; इंटरव्यू के आधार पर चयन, कल राज्यपाल करेंगे सम्मानित हिमाचल सरकार ने टीचर-डे यानी 5 सितंबर को सम्मानित होने वाले अध्यापकों के नाम फाइनल कर दिए है। इस बार 27 शिक्षकों को राज्य स्तरीय अवार्ड से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने मंगलवार देर शाम सम्मानित होने वाले अध्यापकों की सूची जारी कर दी है। राज्य सरकार ने स्टेट टीचर अवार्ड के लिए पहली बार अध्यापकों के इंटरव्यू लिए है। इसके अलावा सम्मानित होने वाले टीचरों ने 5 मिनट की प्रेजेंटेशन भी दी, जिसमे बताया कि वह शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए क्या करना चाहते हैं। इसके आधार पर राज्य स्तरीय चयन कमेटी द्वारा अवार्ड के लिए टीचरों का चयन किया गया। इनके सम्मान में शिमला के राजभवन में 5 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल सभी शिक्षकों को राज्य स्तरीय अवार्ड से सम्मानित करेंगे। यह अवार्ड तीन कैटेगिरी में दिए जाएंगे। पहली जनरल एरिया कैटेगिरी में 13 टीचरों का चयन किया गया है। हार्ड व ट्राइबल एरिया कैटेगिरी में 5 तथा स्पेशल अवार्ड में 9 टीचरों को स्टेट अवार्ड मिलेगा। इन टीचरों को मिलेगा अवार्ड जनरल कैटेगिरी में स्टेट टीचर अवार्ड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जोगेंद्ननगर के प्रिंसिपल डा. सुनील दत्त, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल आनी के लेक्चर कुंदन लाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराहन के लेक्चर कॉमर्स संजय कुमार, सुंदरनगर स्कूल के DPE संजय कुमार, ऊना के तयूरी स्कूल के टीजीटी (मेडिकल) हरदीप सिंह, सुबाथू स्कूल के भाषा अध्यापक नरेश कुमार, सुलतानपुर स्कूल के भाषा अध्यापक प्रेम सिंह ठाकुर, मंडी धनिगायरा स्कूल के भाषा अध्यापक हेमराज, चकमोह स्कूल के पीईटी सुनील कुमार, भरंगी स्कूल की पीईटी मधुबाला, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल निहारी के पीईटी उपेंद्र ठाकुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल करसोग-1 के पीईटी सुरेंद्र कुमार और सोलन के पुंज विला स्कूल के पीईटी भागीरथी शर्मा को यह शिक्षक अवार्ड दिया जाना है। हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगिरी से अवार्ड को इनका चयन हार्ड एंड ट्राइबल एरिया कैटेगिरी में यह अवार्ड चंबा के रेई स्कूल के लेक्चरर हिंदी केदारनाथ शर्मा, लाडा स्कूल के भाषा अध्यापक सुभाष चंद, जिसकून स्कूल की भाषा अध्यापिका चंदन देवी, पांगी स्कूल के जेबीटी संत कुमार नेगी और किनौर के ब्रीलांगी स्कूल की रीता बाला को मिलेगा। स्पेशल कैटेगिरी श्रेणी में 9 टीचरों को अवार्ड स्पेशल कैटेगिरी श्रेणी में इस अवार्ड के सोलन जिला के नारग स्कूल के प्रिंसिपल रोहित वर्मा, मशोबरा स्कूल के लेक्चरर बायोलॉजी दीपक शर्मा, चौपाल स्कूल की जेबीटी कांता शर्मा, गानागुघाट सोलन के गनागूघाट स्कूल के इंग्लिश लेक्चरर पुष्पेंद्र कौशिक, सिरमौर के चोगतली स्कूल के लेक्चरर इंग्लिश सुरेंद्र पुंडीर, डाइट शिमला के लेक्चर इंग्लिश संजीव कुमार, किन्नौर को चौरा स्कूल के हेडमास्टर उपेंद्र सिंह नेगी, कांगड़ा के इंदौर स्कूल के प्रिंसिपल मोहन शर्मा और शिमला जिला के थरोच स्कूल के प्रिंसिपल भूपेंद्र सिसोदिया को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
जाखड़ ने बिजली के मुद्दे पर घेरी सरकार:बिजली की बढ़ती मांग से ग्रिड फेल होने का खतरा, फसली विभिन्नता की दिलाई याद
जाखड़ ने बिजली के मुद्दे पर घेरी सरकार:बिजली की बढ़ती मांग से ग्रिड फेल होने का खतरा, फसली विभिन्नता की दिलाई याद पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने अब बिजली के मामले में पंजाब सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बिजली की बढ़ती मांग से ग्रिड के फेल होने का खतरा है। इसके बाद पंजाब के पानी की बारी है। आज नहीं सुधरे तो पंजाब का पानी खत्म हो जाएगा। यह बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर कही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमें फसलों की विभिन्नता के बारे में सोचना चाहिए। आखिरी में उन्होंने लिखा है कि कारण तो सब जानते हैं, आओ सब मिलकर काम करें। जाखड़ ने लिखा है यह तो चेतावनी है जाखड़ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि पंजाब में बिजली की मांग बढ़कर 16000 मेगावाट पार कर गई है। यह तो एक चेतावनी है कि हम जागे। आज बिजली की मांग बढ़ने के कारण ग्रिड फेल होने का खतरा बना हुआ है। पर बिजली के बाद अगली बारी पानी की है। अगर अभी हम लोग नहीं संभले तो वह दिन दून नहीं है, जब पंजाब के पतनों पर पानी खत्म हो जाएगा।
क्या हमें फसलों की विभिन्नता के बारे में सोचना चाहिए। खास करके वह साथी जो 23 फसलों के एमएसपी की बात करते है, वह धीरे धीरे उन बदली फसलों की तरफ बढ़कर प्रेरणा बनेंगे। कारण सब जानते हैं आओ मिलकर काम करे। पंजाब में चल रहा है धान का सीजन पंजाब में इस समय धान का सीजन चल रहा है। इस वजह से बिजली की खपत काफी बढ़ गई है। गत साल की तुलना में यह आगे बढ़ गई है। गत साल जून में यह मांग 11309 मेगावाट थी। जबकि अब यह बढ़कर 15775 तक पहुंच गई है।
पंजाब में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू:EC ने जारी किया वोटर सूची के संशोधन का प्रोग्राम, 25 नवंबर तक दाखिल होगी आपत्ति
पंजाब में निकाय चुनाव की तैयारी शुरू:EC ने जारी किया वोटर सूची के संशोधन का प्रोग्राम, 25 नवंबर तक दाखिल होगी आपत्ति सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद पंजाब निर्वाचन आयोग ने 5 नगर निगमों, 43 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए अब मतदाता सूचियों में संशोधन किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने आज (13 नवंबर को) इसका प्रोग्राम जारी कर दिया है। स्टेट इलेक्शन कमिश्नर राजकमल चौधरी ने बताया कि मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूचियों का प्रकाशन 14 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इसके बाद 18 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक लोगों के दावे और आपत्ति लिए जाएंगे। इन दावों और आपत्तियों का निपटारा 3 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा, जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। कल सभी जगह मतदाता सूचियां होगी प्रकाशित सभी डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मौजूदा मतदाता सूचियों को 14.11.2024 को निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालय के साथ-साथ संबंधित नगर पालिका में भी प्रकाशित करें। संशोधन कार्यक्रम के अनुसार कोई भी पात्र व्यक्ति फॉर्म नंबर 10000/- में आवेदन कर सकता है। फार्म नंबर 7 (नाम शामिल करने के लिए लिए), फॉर्म 8 (नाम शामिल करने पर आपत्ति के लिए) और फॉर्म 9 (प्रविष्टि में विवरण पर आपत्ति के लिए) जैसा कि पंजाब नगर निगम चुनाव नियम, 1994 के नियम 14 में निर्धारित है। फॉर्म नंबर 7, 8 और 9 को आयोग की वेबसाइट (यानी https://sec.punjab.gov.in) से डाउनलोड किया जा सकता है। यह लोग बन पाएंगे वोटर मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए आवेदक को तय तिथि तक 18 वर्ष की आयु का होना चाहिए । वह उस इलाके का सामान्य निवासी होना चाहिए। जिसमें वह रहता है। उन्होंने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए संबंधित नगर पालिकाओं में अपने दावे और आपत्तियां (फॉर्म 7, 8 और 9 में) प्रस्तुत करने के लिए 20 और 21 नवंबर 2024 को एक विशेष अभियान की व्यवस्था करने के लिए उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं। मतदाता प्रारूप रोल का अंतिम प्रकाशन 07.12.2024 को किया जाएगा।